ETV Bharat / bharat

PM मोदी ने झारखंड से की सौगातों की बौछार, कई योजनाओं की शुरुआत - modi in jharkhand

अपने रांची दौरे पर आए प्रधानमंत्री राज्य ही नहीं देश की जनता के लिए भी कई सौगात लेकर आए हैं. इस दौरान वे राज्यस्तरीय ही नहीं राष्ट्रीय योजना की भी शुरुआत कर रहे हैं.

पीएम मोदी
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 2:35 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 8:23 AM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची दौरे पर हैं. इस दौरान वे झारखंड के लिए ही नहीं बल्कि देश की जनता के लिए भी कई सौगात लेकर आए हैं. प्रधानमंत्री ने जहां नए विधानसभा भवन और साहिबगंज बंदरगाह की सौगात दे रहे हैं. वहीं राज्य के आदिवासियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए 462 एकलव्य आदर्श स्कूल भी समर्पित कर रहे हैं. झारखंड की जनता को इन खुशियों की सौगात के साथ ही वे रांची के प्रभात तारा मैदान से प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, खुदरा व्यापारिक और स्वरोजगार पेंशन योजना का भी शुभारंभ करेंगे. चलिए बताते हैं क्या है इन योजनाओं की खासियत-

नव-निर्मित विधानसभा भवन की खासियत

⦁ राजधानी रांची के धुर्वा में 39 एकड़ में बना है विधानसभा भवन

⦁ तीन मंजिला है विधानसभा का भवन

देखें वीडियो
⦁ 465 करोड़़ की लागत से बना है विधानसभा भवन⦁ 12 जून 2015 को हुआ था विधानसभा भवन का शिलान्‍यास⦁ 57, 220 वर्ग मीटर में बना है विधानसभा भवन
देखें वीडियो
⦁ देश में पहला सबसे ऊंचा गुंबद वाला विधानसभा भवन⦁ 37 मीटर है विधानसभा भवन के गुंबद की ऊंचाई⦁ देश की पहली पेपरलेस विधानसभा⦁ जल संचयन और ऊर्जा संरक्षण की मुकम्‍मल व्‍यवस्‍था है विधानसभा भवन में
देखें वीडियो
⦁ सौर ऊर्जा से विधानसभा भवन में होगी बिजली की आपूर्ति

यह भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार! झारखंड को 19 साल बाद मिलेगा विधानसभा भवन, ये है खासियत

साहिबगंज मल्टी मॉडल टर्मिनल

⦁ परियोजना की लागत 280.9 करोड़ रुपए

⦁ टर्मिनल क्षमता 2.24 एमटीपीए

⦁ अक्टूबर 2016 में शुरू हुई थी परियोजना

देखें वीडियो
⦁ एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने किया है निर्माण ⦁ प्रमुख वस्तु: कोयला, स्टोन चिप्स, उर्वरक, अनाज का होगा आयात-निर्यात⦁ न्यूनतम कचरा उत्पादन व ध्वनि प्रदूषण पर फोकस⦁ 337 एकड़ जमीन पर बनेगा लॉजिस्टिक पार्क ⦁ हल्दिया से बनारस के बीच का केंद्र होगा साहिबगंज MMT
देखें वीडियो
⦁ इस जलमार्ग से वाराणसी से बांग्लादेश तक होगा व्यापार⦁ रेल, सड़क और वायु मार्ग से भी जुड़ेगा पोर्ट⦁ टूरिज्म के क्षेत्र में साहिबगंज को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी⦁ क्रूज के जरिए पर्यटक बंदरगाह पहुंच सकेंगे

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

⦁ 18 साल से 40 साल के उम्र के बीच के किसानों का रजिस्ट्रेशन

⦁ किसानों को 200 रूपए तक की राशि प्रतिमाह पेंशन निधि में डालनी होगी.

⦁ 60 साल की उम्र पूरी होने पर संबंधित किसान को प्रति माह 3 हजार का आजीवन पेंशन

⦁ किसानों के असमय निधन होने पर उसके आश्रित को पेंशन की आधी राशि 15 सौ रुपए दी जाएगी.

⦁ झारखंड के 1 लाख 16 हजार 183 किसानों का निबंधन हो चुका है

यह भी पढ़े- पशुधन और पर्यावरण हमेशा से भारत के आर्थिक चिंतन हिस्सा रहा है: मोदी

एकलव्य योजना

⦁ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की लॉचिंग

⦁ कम से कम 20 हजार की जनजातीय आबादी वाले प्रखंडों में लागू

⦁ स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक के कुल 480 विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा

⦁ प्रति छात्र 1.09 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे

⦁ झारखंड के 69 प्रखंडों में 462 एकलव्य विद्यालय

⦁ 23 विद्यालय मार्च 2020 से पहले खुल जाएंगे

⦁ भूमि के अलावा 524 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके

खुदरा व्यापारिक और स्वरोजगार पेंशन योजना

⦁ योजना का लाभ पाने के लिए व्यापारियों को निबंधन कराना होगा

⦁ निबंधन की पात्रता 18 से 40 वर्ष तक के छोटे व्यापारी या स्वरोजगारधारी होंगे

⦁ व्यापारियों और स्वरोजगारधारी को 55 से 200 रुपये हर महीने जमा कराने होंगे

⦁ जमा राशि के बराबर सरकार अपना अंशदान देगी

⦁ व्यापारी के 60 वर्ष पूरा होने पर उन्हें 3,000 रुपये आजीवन पेंशन

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची दौरे पर हैं. इस दौरान वे झारखंड के लिए ही नहीं बल्कि देश की जनता के लिए भी कई सौगात लेकर आए हैं. प्रधानमंत्री ने जहां नए विधानसभा भवन और साहिबगंज बंदरगाह की सौगात दे रहे हैं. वहीं राज्य के आदिवासियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए 462 एकलव्य आदर्श स्कूल भी समर्पित कर रहे हैं. झारखंड की जनता को इन खुशियों की सौगात के साथ ही वे रांची के प्रभात तारा मैदान से प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, खुदरा व्यापारिक और स्वरोजगार पेंशन योजना का भी शुभारंभ करेंगे. चलिए बताते हैं क्या है इन योजनाओं की खासियत-

नव-निर्मित विधानसभा भवन की खासियत

⦁ राजधानी रांची के धुर्वा में 39 एकड़ में बना है विधानसभा भवन

⦁ तीन मंजिला है विधानसभा का भवन

देखें वीडियो
⦁ 465 करोड़़ की लागत से बना है विधानसभा भवन⦁ 12 जून 2015 को हुआ था विधानसभा भवन का शिलान्‍यास⦁ 57, 220 वर्ग मीटर में बना है विधानसभा भवन
देखें वीडियो
⦁ देश में पहला सबसे ऊंचा गुंबद वाला विधानसभा भवन⦁ 37 मीटर है विधानसभा भवन के गुंबद की ऊंचाई⦁ देश की पहली पेपरलेस विधानसभा⦁ जल संचयन और ऊर्जा संरक्षण की मुकम्‍मल व्‍यवस्‍था है विधानसभा भवन में
देखें वीडियो
⦁ सौर ऊर्जा से विधानसभा भवन में होगी बिजली की आपूर्ति

यह भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार! झारखंड को 19 साल बाद मिलेगा विधानसभा भवन, ये है खासियत

साहिबगंज मल्टी मॉडल टर्मिनल

⦁ परियोजना की लागत 280.9 करोड़ रुपए

⦁ टर्मिनल क्षमता 2.24 एमटीपीए

⦁ अक्टूबर 2016 में शुरू हुई थी परियोजना

देखें वीडियो
⦁ एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने किया है निर्माण ⦁ प्रमुख वस्तु: कोयला, स्टोन चिप्स, उर्वरक, अनाज का होगा आयात-निर्यात⦁ न्यूनतम कचरा उत्पादन व ध्वनि प्रदूषण पर फोकस⦁ 337 एकड़ जमीन पर बनेगा लॉजिस्टिक पार्क ⦁ हल्दिया से बनारस के बीच का केंद्र होगा साहिबगंज MMT
देखें वीडियो
⦁ इस जलमार्ग से वाराणसी से बांग्लादेश तक होगा व्यापार⦁ रेल, सड़क और वायु मार्ग से भी जुड़ेगा पोर्ट⦁ टूरिज्म के क्षेत्र में साहिबगंज को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी⦁ क्रूज के जरिए पर्यटक बंदरगाह पहुंच सकेंगे

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

⦁ 18 साल से 40 साल के उम्र के बीच के किसानों का रजिस्ट्रेशन

⦁ किसानों को 200 रूपए तक की राशि प्रतिमाह पेंशन निधि में डालनी होगी.

⦁ 60 साल की उम्र पूरी होने पर संबंधित किसान को प्रति माह 3 हजार का आजीवन पेंशन

⦁ किसानों के असमय निधन होने पर उसके आश्रित को पेंशन की आधी राशि 15 सौ रुपए दी जाएगी.

⦁ झारखंड के 1 लाख 16 हजार 183 किसानों का निबंधन हो चुका है

यह भी पढ़े- पशुधन और पर्यावरण हमेशा से भारत के आर्थिक चिंतन हिस्सा रहा है: मोदी

एकलव्य योजना

⦁ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की लॉचिंग

⦁ कम से कम 20 हजार की जनजातीय आबादी वाले प्रखंडों में लागू

⦁ स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक के कुल 480 विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा

⦁ प्रति छात्र 1.09 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे

⦁ झारखंड के 69 प्रखंडों में 462 एकलव्य विद्यालय

⦁ 23 विद्यालय मार्च 2020 से पहले खुल जाएंगे

⦁ भूमि के अलावा 524 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके

खुदरा व्यापारिक और स्वरोजगार पेंशन योजना

⦁ योजना का लाभ पाने के लिए व्यापारियों को निबंधन कराना होगा

⦁ निबंधन की पात्रता 18 से 40 वर्ष तक के छोटे व्यापारी या स्वरोजगारधारी होंगे

⦁ व्यापारियों और स्वरोजगारधारी को 55 से 200 रुपये हर महीने जमा कराने होंगे

⦁ जमा राशि के बराबर सरकार अपना अंशदान देगी

⦁ व्यापारी के 60 वर्ष पूरा होने पर उन्हें 3,000 रुपये आजीवन पेंशन

Intro:Body:

अपने रांची दौरे पर आए प्रधानमंत्री राज्य ही नहीं देश की जनता के लिए भी कई सौगात लेकर आए हैं. इस दौरान वे राज्य स्तरीय ही नहीं राष्ट्रीय योजना की भी शुरुआत करेंगे. 



रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रांची दौरे पर आए हैं. इस दौरान वे झारखंड के लिए ही नहीं बल्कि देश की जनता के लिए भी कई सौगात लेकर आए हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री जहां नए विधानसभा भवन और साहिबगंज बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे वहीं राज्य के आदिवासियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए 462 एकलव्य आदर्श स्कूल का भी शिलान्यास करेंगे. झारखंड की जनता को इन खुशियों की सौगात के साथ ही वे रांची के प्रभात तारा मैदान से प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, खुदरा व्यापारिक और स्वरोजगार पेंशन योजना का भी शुभारंभ करेंगे. चलिए बताते हैं क्या है इन योजनाओं की खासियत-



नव-निर्मित विधानसभा भवन की खासियत

⦁    राजधानी रांची के धुर्वा में 39 एकड़ में बना है विधानसभा भवन

⦁    तीन मंजिला है विधानसभा का भवन

⦁    465 करोड़़ की लागत से बना है विधानसभा भवन

⦁    12 जून 2015 को हुआ था विधानसभा भवन का शिलान्‍यास

⦁    57, 220 वर्ग मीटर में बना है विधानसभा भवन

⦁    देश में पहला सबसे ऊंचा गुंबद वाला विधानसभा भवन

⦁    37 मीटर है विधानसभा भवन के गुंबद की ऊंचाई

⦁    देश की पहली पेपरलेस विधानसभा

⦁    जल संचयन और ऊर्जा संरक्षण की मुकम्‍मल व्‍यवस्‍था है विधानसभा भवन में

⦁    सौर ऊर्जा से विधानसभा भवन में होगी बिजली की आपूर्ति



साहिबगंज मल्टी मॉडल टर्मिनल

⦁    परियोजना की लागत 280.9 करोड़ रुपए

⦁    टर्मिनल क्षमता 2.24 एमटीपीए

⦁    अक्टूबर 2016 में शुरू हुई थी परियोजना

⦁    एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने किया है निर्माण 

⦁    प्रमुख वस्तु: कोयला, स्टोन चिप्स, उर्वरक, अनाज का होगा आयात-निर्यात

⦁    न्यूनतम कचरा उत्पादन व ध्वनि प्रदूषण पर फोकस

⦁    337 एकड़ जमीन पर बनेगा लॉजिस्टिक पार्क 

⦁    हल्दिया से बनारस के बीच का केंद्र होगा साहिबगंज MMT

⦁    इस जलमार्ग से वाराणसी से बांग्लादेश तक होगा व्यापार

⦁    रेल, सड़क और वायु मार्ग से भी जुड़ेगा पोर्ट

⦁    टूरिज्म के क्षेत्र में साहिबगंज को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी

⦁    क्रूज के जरिए पर्यटक बंदरगाह पहुंच सकेंगे



प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

⦁    18 साल से 40 साल के उम्र के बीच के किसानों का रजिस्ट्रेशन

⦁    किसानों को 200 रूपए तक की राशि प्रतिमाह पेंशन निधि में डालनी होगी. 

⦁    60 साल की उम्र पूरी होने पर संबंधित किसान को प्रति माह 3 हजार का आजीवन पेंशन

⦁    किसानों के असमय निधन होने पर उसके आश्रित को पेंशन की आधी राशि 15 सौ रुपए दी जाएगी. 

⦁    झारखंड के 1 लाख 16 हजार 183 किसानों का निबंधन हो चुका है



एकलव्य योजना

⦁    एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की लॉचिंग

⦁    कम से कम 20 हजार की जनजातीय आबादी वाले प्रखंडों में लागू 

⦁    स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक के कुल 480 विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा

⦁    प्रति छात्र 1.09 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे

⦁    झारखंड के 69 प्रखंडों में 462 एकलव्य विद्यालय 

⦁    23 विद्यालय मार्च 2020 से पहले खुल जाएंगे

⦁    भूमि के अलावा 524 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके



खुदरा व्यापारिक और स्वरोजगार पेंशन योजना

⦁    योजना का लाभ पाने के लिए व्यापारियों को निबंधन कराना होगा

⦁    निबंधन की पात्रता 18 से 40 वर्ष तक के छोटे व्यापारी या स्वरोजगारधारी होंगे

⦁    व्यापारियों और स्वरोजगारधारी को 55 से 200 रुपये हर महीने जमा कराने होंगे

⦁     जमा राशि के बराबर सरकार अपना अंशदान देगी

⦁    व्यापारी के 60 वर्ष पूरा होने पर उन्हें 3,000 रुपये आजीवन पेंशन

 


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 8:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.