ETV Bharat / bharat

अगले सप्ताह के मध्य तक समाप्त हो सकता है संसद का मानसून सत्र - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

लोक सभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में शामिल ज्यादातर पार्टियों के नेताओं ने सत्र को निर्धारित समय से पहले समाप्त करने की पैरवी की. कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सदन में विभिन्न पार्टियों के नेता सरकार के प्रतिनिधि शामिल होते हैं तथा इसकी अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष करते हैं. मानसून सत्र गत 14 सितंबर से आरंभ हुआ था और तय कार्यक्रम के मुताबिक इसका समापन एक अक्टूबर को होना है.

Parliament may end by the middle of next week
अगले सप्ताह खत्म हो सकता है संसद का मानसून सत्र
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 8:27 PM IST

नई दिल्ली: सांसदों के बीच कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के मद्देनजर संसद का मौजूदा मानसून सत्र अगले सप्ताह के मध्य तक समाप्त किया जा सकता है. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. लोक सभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में शामिल ज्यादातर पार्टियों के नेताओं ने सत्र को निर्धारित समय से पहले संपन्न करने की पैरवी की.

कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सदन में विभिन्न पार्टियों के नेता सरकार के प्रतिनिधि शामिल होते हैं तथा इसकी अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष करते हैं. मानसून सत्र गत 14 सितंबर से आरंभ हुआ था और तय कार्यक्रम के मुताबिक इसका समापन एक अक्टूबर को होना है.

सत्र के संदर्भ में अंतिम निर्णय संसदीय कार्य संबंधी कैबिनेट समिति द्वारा लिया जाएगा. लोकसभा ने कृषि से संबंधित तीन विधेयकों को पारित कर दिया है. यह विधेयक अध्यादेशों के स्थान पर लाए गए थे. इसके साथ सांसदों के वेतन में कटौती से संबंधित अध्यादेश के स्थान पर लाए गए विधेयक को भी सदन की मंजूरी मिल गई है.

सूत्रों ने कहा कि सत्र के दौरान संसद के कुछ सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. विपक्षी दलों ने सरकार से कहा है कि 18 दिनों का सत्र जोखिम भरा हो सकता है. सूत्रों के अनुसार सरकार ने इस दिशा में विचार करना आरंभ कर दिया है.

पढ़ें : अधीर रंजन के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, कहा- भ्रष्टाचार को बेनकाब करूंगा

14 सितंबर से सत्र के होने के बाद से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और प्रह्लाद पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दोनों सत्र में शामिल हुए थे. कई सांसदों के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

नई दिल्ली: सांसदों के बीच कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के मद्देनजर संसद का मौजूदा मानसून सत्र अगले सप्ताह के मध्य तक समाप्त किया जा सकता है. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. लोक सभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में शामिल ज्यादातर पार्टियों के नेताओं ने सत्र को निर्धारित समय से पहले संपन्न करने की पैरवी की.

कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सदन में विभिन्न पार्टियों के नेता सरकार के प्रतिनिधि शामिल होते हैं तथा इसकी अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष करते हैं. मानसून सत्र गत 14 सितंबर से आरंभ हुआ था और तय कार्यक्रम के मुताबिक इसका समापन एक अक्टूबर को होना है.

सत्र के संदर्भ में अंतिम निर्णय संसदीय कार्य संबंधी कैबिनेट समिति द्वारा लिया जाएगा. लोकसभा ने कृषि से संबंधित तीन विधेयकों को पारित कर दिया है. यह विधेयक अध्यादेशों के स्थान पर लाए गए थे. इसके साथ सांसदों के वेतन में कटौती से संबंधित अध्यादेश के स्थान पर लाए गए विधेयक को भी सदन की मंजूरी मिल गई है.

सूत्रों ने कहा कि सत्र के दौरान संसद के कुछ सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. विपक्षी दलों ने सरकार से कहा है कि 18 दिनों का सत्र जोखिम भरा हो सकता है. सूत्रों के अनुसार सरकार ने इस दिशा में विचार करना आरंभ कर दिया है.

पढ़ें : अधीर रंजन के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, कहा- भ्रष्टाचार को बेनकाब करूंगा

14 सितंबर से सत्र के होने के बाद से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और प्रह्लाद पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दोनों सत्र में शामिल हुए थे. कई सांसदों के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.