हैदराबादः नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर भारी चालान की रकम को लेकर वाद-विवाद हो रहा है. इसी बीच हैदराबाद पुलिस ने एक अलग तरीका अपनाया है. पुलिस लोगों का चालान न काट, उनकी मदद की पहल कर रही है.
हैदराबाद पुलिस इस मुहिम के तहत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काटने के बजाय उनकी उनकी मदद कर रही है.
पुलिस ने बताया कि हैदराबाद के राचकोंडा आयुक्तालय की पहल के तहत चार तरह के उल्लंघन करने वालों का चालान नहीं काटा जाएगा. इनमें बिना हेलमेट, लाईसेंस, इंश्योरेस और प्रदूशण की जाँच प्रमाणपत्र के गाड़ी चलाने पर चालान नहीं काटा जाएगा.
ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालों को हेलमेट दिलाएगी. साथ ही इंश्योरेस और प्रदूशण की जाँच प्रमाणपत्र दिलाने का इंतजाम करेगी.
पढ़ें-चालान का नया रिकार्ड! ट्रक मालिक का कटा 2 लाख 500 रुपये का चालान
जिनके पास लाईसेंस नहीं पुलिस उनको ऑनलाईन लाईसेंस के लिए स्लाट बुक करने में मदद करेगी.
पुलिस उपायुक्त एन दिव्याचरन ने कहा, लोगों को चालान को लेकर गलतफहमी है. उनको दूर करने के लिए पुलिस ने इस पहल की शुरूआत की है. इसके तहत चालान काटने के बजाय पुलिस सुधारात्मक उपाय का सहारा ले रही है और यातायात नियमों का पालन करने में उनकी मदद करेगी.
एक तरफ मोटर वाहन अधिनियम में हुए संशोधनों को लेकर देश भर में व्यापक आलोचना हो रही है. वहीं, राचकोंडा पुलिस ने शनिवार को यह पहल शुरू की है. आपको बता दें कई राज्यों में यह नया नियम अभी लागू होना बाकी है.