ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : पुलिस का मुखबिर होने के शक में नक्सलियों ने एक व्यक्ति की हत्या की

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में नक्सलियों ने एक 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी. हत्या पुलिस का मुखबिर होने के शक में की गई है. अधिकारी ने आज यह जानकारी दी.

भागचंद धुरवे ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 12:12 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में सालकेसा तहसील के मुर्कुटडोह-। में नक्सलियों ने 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी. अधिकारी ने बताया कि सालकेसा महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित है.

अधिकारी ने कहा कि उस व्यक्ति की पहचान भागचंद धुरवे की रूप में की गई है. अधिकारी ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि नक्सलियों को संदेह था कि वह मुखबिर है क्योंकि इलाके में पुलिस अक्सर उसके घर के सामने लोगों के वास्ते कल्याण शिविर लगाती थी.

उन्होंने कहा, 'धुरवे की 18 अक्टूबर को देर रात हत्या कर दी गई. उसे और उसके पुत्र को समीप के जंगल में ले जाया गया, जबकि उसके बेटे को गांव लौट जाने दिया गया और धुरवे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. जिस 10 सदस्यीय नक्सली समूह ने इस वारदात को अंजाम दिया, उसका अगुवा स्वयंभू दलम कमांडर डेविड था.

ये भी पढ़ें ः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लगभग 60.5 प्रतिशत मतदान, वोटिंग खत्म

उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), आर्म्स एक्ट और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मुंबई : महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में सालकेसा तहसील के मुर्कुटडोह-। में नक्सलियों ने 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी. अधिकारी ने बताया कि सालकेसा महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित है.

अधिकारी ने कहा कि उस व्यक्ति की पहचान भागचंद धुरवे की रूप में की गई है. अधिकारी ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि नक्सलियों को संदेह था कि वह मुखबिर है क्योंकि इलाके में पुलिस अक्सर उसके घर के सामने लोगों के वास्ते कल्याण शिविर लगाती थी.

उन्होंने कहा, 'धुरवे की 18 अक्टूबर को देर रात हत्या कर दी गई. उसे और उसके पुत्र को समीप के जंगल में ले जाया गया, जबकि उसके बेटे को गांव लौट जाने दिया गया और धुरवे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. जिस 10 सदस्यीय नक्सली समूह ने इस वारदात को अंजाम दिया, उसका अगुवा स्वयंभू दलम कमांडर डेविड था.

ये भी पढ़ें ः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लगभग 60.5 प्रतिशत मतदान, वोटिंग खत्म

उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), आर्म्स एक्ट और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ZCZC
PRI ESPL NAT WRG
.GONDIA BES3
MH-NAXAL-MURDER
Naxals accuse Maha man of being informer, shoot him dead
         Gondia, Oct 21 (PTI) A 50-year-old man was gunned down
by Naxals recently in Murkutdoh-I area of Salakesa tehsil in
Maharashtra's Gondia district after they accused him of being
a police informer, an official said on Monday.
         He identified the deceased as Bhagchand Dhurve, and
said preliminary probe has revealed that Naxals suspected he
was an informer as police in the area often conducted welfare
camps for people in front of his residence.
         "Dhurve was killed in the late hours of October 18. He
and his son were taken to a nearby forest. While the son was
later allowed to go back to the village, Dhurve was shot dead.
The 10-member strong Naxal group was led by self-styled dalam
commander David," he said.
         A case has been registered under sections of the IPC,
Arms Act and Unlawful Activities (Prevention) Act, he added.
         Salakesa is on the Maharashtra-Chhattisgarh border and
is situated in a remote part of the district, the official
informed. PTI COR
BNM
BNM
10211419
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.