बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में जम्मू कश्मीर से 20 कैदियों को शिफ्ट किया गया है. कैदियों को एयरलिफ्ट करके बरेली की जिला जेल में स्थानांतरित किया गया है. केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म करने के बाद दूसरी बार है कि कश्मीर से कैदियों को स्थानांतरित किया जा रहा है.
खबर के मुताबिक, सभी आतंकियों को बरेली जिला जेल की अलग-अलग हाई सिक्योरिटी बैरक में रखे जाएगा. कैदियों को त्रिशूल एयरबेस से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बरेली जिला जेल में शिफ्ट किया गया है.
हालांकि, पुलिस प्रशासन ने कैदियों को शिफ्ट करने के मामले पर चुप्पी साधी है और कैदियों को क्यों शिफ्ट किया गया इसका कोई कारण नहीं बताया है.
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर से एयरलिफ्ट कर आगरा सेंट्रल जेल लाए गए 30 कैदी
इससे पहले कल (8 अगस्त) को भी जम्मू कश्मीर से 30 कैदियों को आगरा सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. इन कैदियों को भी एयरलिफ्ट कर जम्मू कश्मीर से आगरा लाया गया था.