ETV Bharat / bharat

मायावती ने मोदी को बताया 'धन्नासेठों का चौकीदार'

मायावती ने एक बार फिर पीएम मोदी वार करते हुए उन्हे धन्नासेठों का चौकीदार बताया है. साथ ही कहा कि मोदी वोट मांगने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे.

author img

By

Published : May 7, 2019, 7:56 PM IST

मायावती, बसपा सुप्रीमो.

नई दिल्ली/जौनपुर: बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह 'धन्नासेठों के चौकीदार' हैं. जनता से किए वादों का हवाला देते हुए कहा कि मोदी वोट मांगने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे.

मायावती ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, 'इस चुनाव में भाजपा देश की सत्ता से बाहर होने जा रही है. भाजपा ने 2014 चुनाव के समय गरीबों और मध्यमवर्गीय लोगों से किये गये वायदे पूरे नहीं किये.'

पढ़ें:ममता बोलीं, 'मुझे मोदी को ...थप्पड़ मारने का मन करता है'

उन्होंने कहा कि जनता को अब पूछना चाहिए कि 2014 के वादे क्या हुए. फिर मोदी वोट मांगने की हिम्मत नहीं जुटा सकेंगे.

उन्होंने मोदी पर धन्नासेठों को माला माल करने का आरोप लगाने के साथ ही उनके जीएसटी एवं नोट बन्दी के निर्णय को भ्रष्टाचार का जनक बताया. रक्षा सौदे की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह भी भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है. आज देश में आतंकवादी हमले हो रहे हैं और सरकार सेना के शौर्य को भुनाने में जुटी हुई है.

पढ़ें: प्रियंका ने मोदी की तुलना 'दुर्योधन' से की, बताया 'अहंकारी'

मायावती ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल दलित विरोधी हैं और अपर कास्ट के पोषक हैं. इनसे सावधान रहने की जरूरत है.

उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़ा हुआ है. कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. केन्द्र में यदि गठबंधन की सरकार बनी तो देश के गरीबों को स्थाई रोजगार देने की व्यवस्था हमारी सरकार करेगी.

बता दें, मंगवार को सपा अध्यक्ष, अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती जौनपुर पहुंचे थे. यहां दोनों ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान दोनों ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा.

नई दिल्ली/जौनपुर: बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह 'धन्नासेठों के चौकीदार' हैं. जनता से किए वादों का हवाला देते हुए कहा कि मोदी वोट मांगने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे.

मायावती ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, 'इस चुनाव में भाजपा देश की सत्ता से बाहर होने जा रही है. भाजपा ने 2014 चुनाव के समय गरीबों और मध्यमवर्गीय लोगों से किये गये वायदे पूरे नहीं किये.'

पढ़ें:ममता बोलीं, 'मुझे मोदी को ...थप्पड़ मारने का मन करता है'

उन्होंने कहा कि जनता को अब पूछना चाहिए कि 2014 के वादे क्या हुए. फिर मोदी वोट मांगने की हिम्मत नहीं जुटा सकेंगे.

उन्होंने मोदी पर धन्नासेठों को माला माल करने का आरोप लगाने के साथ ही उनके जीएसटी एवं नोट बन्दी के निर्णय को भ्रष्टाचार का जनक बताया. रक्षा सौदे की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह भी भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है. आज देश में आतंकवादी हमले हो रहे हैं और सरकार सेना के शौर्य को भुनाने में जुटी हुई है.

पढ़ें: प्रियंका ने मोदी की तुलना 'दुर्योधन' से की, बताया 'अहंकारी'

मायावती ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल दलित विरोधी हैं और अपर कास्ट के पोषक हैं. इनसे सावधान रहने की जरूरत है.

उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़ा हुआ है. कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. केन्द्र में यदि गठबंधन की सरकार बनी तो देश के गरीबों को स्थाई रोजगार देने की व्यवस्था हमारी सरकार करेगी.

बता दें, मंगवार को सपा अध्यक्ष, अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती जौनपुर पहुंचे थे. यहां दोनों ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान दोनों ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा.

ZCZC
PRI ELE ESPL NAT NRG
.JAUNPUR ELX19
UP-ALLIANCE RALLY
BSP, SP term PM Modi 'chowkidar of capitalists', claim alliance will 'shake the roots' of BJP
         Jaunpur (UP), May 7 (PTI) The BSP and the SP Tuesday termed Prime Minister Narendra Modi "chowkidar (watchman) of capitalists" and asserted the two alliance partners will "shake the roots" of the ruling party.
         Addressing an election rally in favour of alliance candidates of Jaunpur and Machhlishahr seats, the alliance termed the Congress "anti-dalit"and alleged that the grand old party wants people to stay poor.
         "Both the BJP and Congress are anti-dalits... the Congress, which is claiming to provide Rs 6,000 (under its proposed 'Nyay' scheme) only wants people to remain poor and helpless," BSP chief Mayawati told the gathering.
         Terming Modi the "chowkidar (watchman) of capitalists", she alleged that he helped the rich become richer.
         "BJP is going out of power in these elections... it has failed to fulfil the promises made in 2014 to the poor and middle class... despite all this, how can the prime minister
seek votes again," Mayawati said and termed GST and demonetisation the cause of corruption.
         "Terror attacks are taking place and the government is busy taking mileage out of the Army's valour," she claimed.
         She alleged that farmers in Uttar Pradesh are facing immense hardship because of stray cattle and blamed the Yogi Adityanath government for it.
         In his address, Samajwadi Party president Akhilesh Yadav said, "The BJP is standing on a foundation of lies and our alliance will shake its very roots... perhaps the BJP is not
aware of the alliance storm."
         "This time, people will snatch the chair of the chaiwala-turned-chowkidar," he said, and asked, "How can the prime minister, who got scared of a jawan in Varanasi, face terrorism and naxalism." PTI CORR SAB
NSD
NSD
05071904
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.