ETV Bharat / bharat

करतारपुर गलियारा : PAK के साथ समझौते पर हस्ताक्षर के लिए भारत तैयार - Kartarpur Corridor agreement

भारत करतारपुर गलियारे के संचालन के लिए पाकिस्तान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने को तैयार है. सिख धर्म के पहले गुरु गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के पावन मौके पर करतारपुर साहिब गलियारा खोले जाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है ताकि भारत से तीर्थयात्री और प्रवासी भारतीय कार्ड रखने वाले लोग पाकिस्तान में पवित्र गुरुद्वारा करतारपुर साहिब की यात्रा कर सकें. पढ़ें पूरा विवरण...

करतारपुर साहिब
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 9:53 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने कहा कि वह करतारपुर गलियारे के संचालन के लिए 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने को तैयार है. हालांकि भारत ने प्रति तीर्थयात्री से 20 डॉलर सेवा शुल्क वसूले जाने के निर्णय पर निराशा जाहिर की और पाकिस्तान से उसके इस फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के पावन मौके पर करतारपुर साहिब गलियारा खोले जाने के लिए सरकार ने कदम उठाये हैं ताकि भारत से तीर्थयात्री और प्रवासी भारतीय कार्ड रखने वाले लोग पाकिस्तान में पवित्र गुरुद्वारा करतारपुर साहिब की यात्रा कर सकें.

मंत्रालय ने कहा, 'यह निराशा की बात है कि भारत के तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए कई मुद्दों पर सहमति बनने के बावजूद पाकिस्तान प्रति तीर्थयात्री प्रति यात्रा 20 डॉलर सेवा शुल्क लगाने पर जोर दे रहा है.'

उसने कहा कि सरकार ने पाकिस्तान से लगातार अनुरोध किया है कि तीर्थयात्रियों की इच्छाओं का सम्मान करते हुए उसे इस तरह का शुल्क नहीं लेना चाहिए.

बयान में कहा गया है कि भारत किसी भी समय स्थिति के अनुसार समझौते में संशोधन को तैयार होगा.

पढ़ें - अयोध्या भूमि विवाद : समाधान की ओर बढ़ते 'सुप्रीम' कदम

यह गलियारा भारत के पंजाब में डेरा बाबा नानक धर्मस्थल को करतारपुर के गुरुद्वारे जोड़ेगा. करतारपुर अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग चार किलोमीटर दूर पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के नारोवाल जिले में स्थित है.

भारत और पाकिस्तान की योजना गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर सालभर चलने वाले समारोहों से पहले नवम्बर की शुरुआत में यह गलियारा खोलने की है.

नई दिल्ली : भारत ने कहा कि वह करतारपुर गलियारे के संचालन के लिए 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने को तैयार है. हालांकि भारत ने प्रति तीर्थयात्री से 20 डॉलर सेवा शुल्क वसूले जाने के निर्णय पर निराशा जाहिर की और पाकिस्तान से उसके इस फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के पावन मौके पर करतारपुर साहिब गलियारा खोले जाने के लिए सरकार ने कदम उठाये हैं ताकि भारत से तीर्थयात्री और प्रवासी भारतीय कार्ड रखने वाले लोग पाकिस्तान में पवित्र गुरुद्वारा करतारपुर साहिब की यात्रा कर सकें.

मंत्रालय ने कहा, 'यह निराशा की बात है कि भारत के तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए कई मुद्दों पर सहमति बनने के बावजूद पाकिस्तान प्रति तीर्थयात्री प्रति यात्रा 20 डॉलर सेवा शुल्क लगाने पर जोर दे रहा है.'

उसने कहा कि सरकार ने पाकिस्तान से लगातार अनुरोध किया है कि तीर्थयात्रियों की इच्छाओं का सम्मान करते हुए उसे इस तरह का शुल्क नहीं लेना चाहिए.

बयान में कहा गया है कि भारत किसी भी समय स्थिति के अनुसार समझौते में संशोधन को तैयार होगा.

पढ़ें - अयोध्या भूमि विवाद : समाधान की ओर बढ़ते 'सुप्रीम' कदम

यह गलियारा भारत के पंजाब में डेरा बाबा नानक धर्मस्थल को करतारपुर के गुरुद्वारे जोड़ेगा. करतारपुर अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग चार किलोमीटर दूर पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के नारोवाल जिले में स्थित है.

भारत और पाकिस्तान की योजना गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर सालभर चलने वाले समारोहों से पहले नवम्बर की शुरुआत में यह गलियारा खोलने की है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL29
MEA-KARTARPUR
India says ready to sign Kartarpur Corridor agreement on Oct 23, asks Pak to consider waiving fee on pilgrims
          New Delhi, Oct 21 (PTI) India on Monday said it is ready to sign an agreement with Pakistan on October 23 for the operationalisation of the Kartarpur Corridor, but asked Islamabad to reconsider its demand of charging USD 20 service fee per pilgrim.
          The government has taken the initiative to put in place state of art infrastructure and open the Kartarpur Sahib Corridor on the auspicious occasion of the 550th birth anniversary of Guru Nanak Dev so that pilgrims from India and those holding Overseas Citizen of India Card can undertake visit to the holy Gurudwara Kartarpur Sahib in Pakistan, the Ministry of External Affairs said in a statement.
          "It is a matter of disappointment that while understanding has been reached on most of the elements for facilitating the visit of pilgrims from India, Pakistan continues to insist on levying a service fee of USD 20 per pilgrim per visit," the MEA said.
          The government has consistently urged Pakistan that in deference to the wishes of the pilgrims, it should not levy such a fee, it said.
          In view of the long pending demand of the pilgrims to have visa free access to Gurudwara Kartarpur Sahib and in the interest of operationalisation of the corridor in time before the 550th Birth Anniversary of Guru Nanak falling on November 12, the government on Monday conveyed that India would be ready to sign the agreement on the corridor on October 23, the MEA said.
          While agreeing to sign the agreement, the Pakistani government has been once again been urged to reconsider its insistence to levy service fee on pilgrims, it said.
          India would be ready to amend the agreement accordingly at any time, it said. PTI MPB ASK
RT
RT
RT
10211654
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.