ETV Bharat / bharat

घरेलू राजनीति की वजह से बदल रहा है नेपाल, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ - india nepal political map

नेपाली संसद ने नए राजनीतिक नक्शे को पारित कर दिया है. इसे लेकर भारत और नेपाल के बीच राजनीति गर्म हो गई है. हालांकि, दोनों देश कह रहे हैं कि हम मिल बैठकर विवाद को सुलझा लेंगे. लेकिन नेपाल मामलों के जानकार बताते हैं कि दोनों पक्षों ने संबंधों को 'बहुत ही खतरनाक बिंदु' पर पहुंचा दिया है और भारत को काठमांडू से बात करने के लिए समय देना चाहिए था, क्योंकि वह नवंबर से ही इस मुद्दे पर वार्ता के लिए जोर दे रहा है. कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि नेपाल के पीएम ने घरेलू राजनीति में अपने को मजबूत करने के लिए नया राजनीतिक दांव चला है. आइए जानते हैं कि नेपाल और भारत के बीच क्यों बदल रहे हैं संबंध.

nepal upper house
नेपाली संसद से नया नक्शा मंजूर
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 9:59 AM IST

Updated : Jun 15, 2020, 11:54 AM IST

नई दिल्ली : विदेश मामलों के जानकारों का मानना है कि नेपाली घरेलू राजनीति में उथल-पुथल, उसकी बढ़ती आकांक्षाएं, चीन से मजबूत आर्थिक सहयोग के कारण बढ़ रही हठधर्मिता और इस पड़ोसी देश से बातचीत करने में भारतीय शिथिलता के चलते नेपाल ने दोनों देशों के बीच दशकों पुराने सीमा विवाद को नए स्तर पर पहुंचा दिया है.

नेपाल की कम्युनिस्ट सरकार लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को नेपाली भू-भाग प्रदर्शित करने वाले एक नए नक्शे के संबंध में देश की संसद के निचले सदन से आमसहमति से मंजूरी लेने में सफल रही है. इस पर भारत को यह कहना पड़ा कि इस तरह का कृत्रिम क्षेत्र विस्तार का दावा स्वीकार्य नहीं है.

नेपाली संसद में इस पर मतदान कराया जाना, दोनों देशों के बीच सात दशक पुराने सांस्कृतिक, राजनीतिक और व्यापारिक संबंधों के अनुरूप नहीं हैं. यह क्षेत्रीय महाशक्ति भारत से टकराव मोल लेने की नेपाल की तैयारियों को प्रदर्शित करता है और यह संकेत देता है कि उसे दोनों देशों के बीच पुराने संबंधों की परवाह नहीं है.

वर्ष 2008 से 2011 के बीच नेपाल में भारत के राजदूत रहे राकेश सूद ने कहा कि दोनों पक्षों ने संबंधों को 'बहुत ही खतरनाक बिंदु' पर पहुंचा दिया है और भारत को काठमांडू से बात करने के लिए समय देना चाहिए था क्योंकि वह नवंबर से ही इस मुद्दे पर वार्ता के लिये जोर दे रहा है.

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने संवेदनशीलता की कमी प्रदर्शित की है और अब नेपाली खुद को (हमसे) उतनी दूर ले जाएंगे, जहां से उन्हें वापस (वार्ता की मेज पर) लाना मुश्किल होगा.'

नेपाल भारत के पांच राज्यों--सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड-- के साथ 1850 किमी लंबी सीमा साझा करता है. अनूठे मैत्री संबंधों के अनुरूप लोगों की मुक्त आवाजाही की दोनों देशों की लंबी परंपरा रही है.

भारत नेपाल का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक करीब 80 लाख नेपाली नागरिक भारत में रहते हैं. दोनों देशों के बीच मजबूत रक्षा संबंध हैं. भारत, नेपाल का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. नेपाल से आए करीब 32,000 गोरखा सैनिक भारतीय सेना में हैं.

घरेलू राजनीति में अपने को मजबूत कर रहे हैं ओली

नेपाल में 2013 से 2017 तक भारत के राजदूत रहे रंजीत राय ने कहा कि प्रधानमंत्री ओली ने घरेलू राजनीति में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए ही नए नक्शे पर कदम बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि ओली अपने इस कदम से आगे निकल गए हैं.

उन्होंने कहा, 'भारत विरोधी भावनाएं भड़काने से उन्हें चुनाव जीतने में मदद मिली और उन्हें लगता है कि अब फिर से उन्हें इस कदम से मदद मिलेगी, क्योंकि घरेलू राजनीति को लेकर वह काफी दबाव में हैं.'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह घरेलू राजनीति में ओली के अंदर असुरक्षा की भावना और नेपाल की राजनीति में उनकी स्थिति कमजोर होने से संबद्ध है. आर्थिक मोर्चे पर सरकार की नाकामी को लेकर नेपाल में काफी प्रदर्शन हुए हैं. नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी में यह अफवाह है कि नेतृत्व परिर्वतन हो सकता है. मुझे लगता है कि यह ओली के लिये एक संजीवनी है.'

2015 के बाद चीन ने नेपाल में किया भारी निवेश

नेपाल के खिलाफ 2015 की कथित आर्थिक नाकेबंदी के बाद से चीन के साथ भारत के संबंधों में काफी तनाव आया है. तब से चीन ने नेपाल में भारी मात्रा में वित्तीय निवेश किया है, जिससे इस भू-आबद्ध देश को पेट्रोलियम ओर अन्य उत्पादों के परिवहन सहित अन्य चीजों के लिये नयी सड़क बनाने में मदद मिली.

चीन ने काठमांडू को तिब्बत के शिगस्ते से जोड़ने वाले एक महत्वाकांक्षी रेल मार्ग की भी योजना बनाई है. वहां यह ल्हासा के लिये मौजूदा रेल मार्ग से जुड़ेगा. चीन ने नेपाल को माल के नौवहन के लिये चार बंदरगाहों की भी पेशकश की है. नेपाल को समुद्री मार्ग से मंगाये गए माल को भारत के रास्ते अपने यहां लाने पर काफी निर्भर रहना पड़ा था.

रणनीतिक मामलों के प्रख्यात विशेषज्ञ प्रो. एस डी मुनि ने कहा कि नेपाल की ताजा गतिविधि से एक बड़ा संदेश यह है कि नेपाली खुद को आश्वस्त और मजबूत प्रदर्शित कर रहे हैं तथा विशेष संबंधों का पुराना ढांचा पूरी तरह से समाप्त हो गया है.

उन्होंने कहा, 'वे लोग इसकी परवाह नहीं करते हैं. आपको नेपाल से अलग तरह से पेश आना होगा, थोड़ा और संवेदनशीलता के साथ और थोड़ी और युक्ति और समझबूझ के साथ. यह नया नेपाल है. नेपाल के 65 प्रतिशत लोग युवा हैं. वे अतीत की परवाह नहीं करते. उनकी अपनी आकांक्षाएं हैं. जब तक भारत उनकी आकांक्षाओं के प्रति प्रासंगिक नहीं होगा, वे परवाह नहीं करेंगे.'

सूद ने कहा, 'चीन के साथ हमारा विवाद भू-भाग को लेकर है. दोनों सेनाएं वहां से हटने के बारे में बातचीत कर रही हैं. भू-भाग को लेकर हमारा पाकिस्तान के साथ विवाद है, दोनों सेनाएं आमने-सामने हैं और नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी होती रहती है.'

उन्होंने सवाल किया, 'क्या इसी तरीके से हम इसे विवाद का रूप देकर नेपाल के साथ अपनी सीमा को देखना चाहते हैं, जबकि इस पड़ोसी देश के साथ लोगों की मुक्त आवाजाही के लिये ब्रिटिश शासन के समय से ही खुली सीमा है और जो 1947 के बाद भी है.'

यह पूछे जाने पर कि क्या नेपाल के इस कदम के पीछे चीन खड़ा है, सूद ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि काठमांडू ने यह मुद्दा चीन के इशारे पर उठाया है. हालांकि, वह इस बात से सहमत हैं कि नेपाल में हाल के वर्षों में चीनी प्रभाव बढ़ा है.

पड़ोसी पहले की नीति पटरी से उतरी

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर मुनि ने यह भी कहा कि भारत की 'पड़ोसी पहले की नीति' पटरी से उतर गई है, क्योंकि इसका क्रियान्वयन 'मनमाने तरीके से' करने की अनुमति दे दी गई है.

वहीं, यह पूछे जाने पर कि क्या भारत ने नेपाल द्वारा की गई वार्ता की अपील का जवाब नहीं देकर गलती की, प्रो. मुनि ने कहा, 'ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां भारत ने छोटे पड़ोसी देशों से पेश आने में शिथिलता और अति आत्मविश्वास दिखाया है. नेपाल इसका अपवाद नहीं है.'

हालांकि, प्रो. सूद ने कहा कि नई दिल्ली को पड़ोसी देश से बात करने के लिये वक्त निकालना चाहिए था.

उन्होंने तंज करते हुए कहा, 'प्रत्येक दिन हम (समाचारपत्रों) में पढ़ते हैं कि प्रधानमंत्री अपने 50 समकक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बैठक कर रहे हैं, हमारे विदेश मंत्री ने अपने 70 समकक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बैठक की है. निश्चित रूप से किसी न किसी स्तर पर नेपाली अधिकारियों के साथ या अन्य विदेश मंत्री, विदेश सचिव या प्रधानमंत्री के स्तर पर बैठक संभव रही होगी.'

सूद ने कहा, 'हम कहते रहे हैं कि नेपाल के साथ हमारा ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, भाषाई और धार्मिक जुड़ाव है. तो फिर क्यों इतने असंवेदनशील हैं कि हम पांच-छह महीनों से उनसे बात करने का समय नहीं निकाल पाए. उन्होंने नवंबर में यह मुद्दा उठाया था और तब कोविड-19 संकट नहीं था.'

राय ने कहा कि संविधान संशोधन के लिए नेपाल का फैसला करना इस मुद्दे को और उलझा देगा.

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह संबंधों को बेहतर करने के बजाय और उलझाने जा रहा है. यह इस मुद्दे को बातचीत के दायरे से बाहर कर देगा.

राय ने कहा, 'लेकिन हमने कहा था कि हम कोरोना वायरस संकट खत्म होने के बाद बातचीत करेंगे. इसलिए, संविधान संशोधन के लिए बढ़ने की कोई तात्कालिकता नहीं थी. यह मुद्दा 1997 से लंबित है, इसलिए कुछ और महीनों से कोई बड़ा अंतर नहीं आ जाता.'

नई दिल्ली : विदेश मामलों के जानकारों का मानना है कि नेपाली घरेलू राजनीति में उथल-पुथल, उसकी बढ़ती आकांक्षाएं, चीन से मजबूत आर्थिक सहयोग के कारण बढ़ रही हठधर्मिता और इस पड़ोसी देश से बातचीत करने में भारतीय शिथिलता के चलते नेपाल ने दोनों देशों के बीच दशकों पुराने सीमा विवाद को नए स्तर पर पहुंचा दिया है.

नेपाल की कम्युनिस्ट सरकार लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को नेपाली भू-भाग प्रदर्शित करने वाले एक नए नक्शे के संबंध में देश की संसद के निचले सदन से आमसहमति से मंजूरी लेने में सफल रही है. इस पर भारत को यह कहना पड़ा कि इस तरह का कृत्रिम क्षेत्र विस्तार का दावा स्वीकार्य नहीं है.

नेपाली संसद में इस पर मतदान कराया जाना, दोनों देशों के बीच सात दशक पुराने सांस्कृतिक, राजनीतिक और व्यापारिक संबंधों के अनुरूप नहीं हैं. यह क्षेत्रीय महाशक्ति भारत से टकराव मोल लेने की नेपाल की तैयारियों को प्रदर्शित करता है और यह संकेत देता है कि उसे दोनों देशों के बीच पुराने संबंधों की परवाह नहीं है.

वर्ष 2008 से 2011 के बीच नेपाल में भारत के राजदूत रहे राकेश सूद ने कहा कि दोनों पक्षों ने संबंधों को 'बहुत ही खतरनाक बिंदु' पर पहुंचा दिया है और भारत को काठमांडू से बात करने के लिए समय देना चाहिए था क्योंकि वह नवंबर से ही इस मुद्दे पर वार्ता के लिये जोर दे रहा है.

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने संवेदनशीलता की कमी प्रदर्शित की है और अब नेपाली खुद को (हमसे) उतनी दूर ले जाएंगे, जहां से उन्हें वापस (वार्ता की मेज पर) लाना मुश्किल होगा.'

नेपाल भारत के पांच राज्यों--सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड-- के साथ 1850 किमी लंबी सीमा साझा करता है. अनूठे मैत्री संबंधों के अनुरूप लोगों की मुक्त आवाजाही की दोनों देशों की लंबी परंपरा रही है.

भारत नेपाल का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक करीब 80 लाख नेपाली नागरिक भारत में रहते हैं. दोनों देशों के बीच मजबूत रक्षा संबंध हैं. भारत, नेपाल का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. नेपाल से आए करीब 32,000 गोरखा सैनिक भारतीय सेना में हैं.

घरेलू राजनीति में अपने को मजबूत कर रहे हैं ओली

नेपाल में 2013 से 2017 तक भारत के राजदूत रहे रंजीत राय ने कहा कि प्रधानमंत्री ओली ने घरेलू राजनीति में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए ही नए नक्शे पर कदम बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि ओली अपने इस कदम से आगे निकल गए हैं.

उन्होंने कहा, 'भारत विरोधी भावनाएं भड़काने से उन्हें चुनाव जीतने में मदद मिली और उन्हें लगता है कि अब फिर से उन्हें इस कदम से मदद मिलेगी, क्योंकि घरेलू राजनीति को लेकर वह काफी दबाव में हैं.'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह घरेलू राजनीति में ओली के अंदर असुरक्षा की भावना और नेपाल की राजनीति में उनकी स्थिति कमजोर होने से संबद्ध है. आर्थिक मोर्चे पर सरकार की नाकामी को लेकर नेपाल में काफी प्रदर्शन हुए हैं. नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी में यह अफवाह है कि नेतृत्व परिर्वतन हो सकता है. मुझे लगता है कि यह ओली के लिये एक संजीवनी है.'

2015 के बाद चीन ने नेपाल में किया भारी निवेश

नेपाल के खिलाफ 2015 की कथित आर्थिक नाकेबंदी के बाद से चीन के साथ भारत के संबंधों में काफी तनाव आया है. तब से चीन ने नेपाल में भारी मात्रा में वित्तीय निवेश किया है, जिससे इस भू-आबद्ध देश को पेट्रोलियम ओर अन्य उत्पादों के परिवहन सहित अन्य चीजों के लिये नयी सड़क बनाने में मदद मिली.

चीन ने काठमांडू को तिब्बत के शिगस्ते से जोड़ने वाले एक महत्वाकांक्षी रेल मार्ग की भी योजना बनाई है. वहां यह ल्हासा के लिये मौजूदा रेल मार्ग से जुड़ेगा. चीन ने नेपाल को माल के नौवहन के लिये चार बंदरगाहों की भी पेशकश की है. नेपाल को समुद्री मार्ग से मंगाये गए माल को भारत के रास्ते अपने यहां लाने पर काफी निर्भर रहना पड़ा था.

रणनीतिक मामलों के प्रख्यात विशेषज्ञ प्रो. एस डी मुनि ने कहा कि नेपाल की ताजा गतिविधि से एक बड़ा संदेश यह है कि नेपाली खुद को आश्वस्त और मजबूत प्रदर्शित कर रहे हैं तथा विशेष संबंधों का पुराना ढांचा पूरी तरह से समाप्त हो गया है.

उन्होंने कहा, 'वे लोग इसकी परवाह नहीं करते हैं. आपको नेपाल से अलग तरह से पेश आना होगा, थोड़ा और संवेदनशीलता के साथ और थोड़ी और युक्ति और समझबूझ के साथ. यह नया नेपाल है. नेपाल के 65 प्रतिशत लोग युवा हैं. वे अतीत की परवाह नहीं करते. उनकी अपनी आकांक्षाएं हैं. जब तक भारत उनकी आकांक्षाओं के प्रति प्रासंगिक नहीं होगा, वे परवाह नहीं करेंगे.'

सूद ने कहा, 'चीन के साथ हमारा विवाद भू-भाग को लेकर है. दोनों सेनाएं वहां से हटने के बारे में बातचीत कर रही हैं. भू-भाग को लेकर हमारा पाकिस्तान के साथ विवाद है, दोनों सेनाएं आमने-सामने हैं और नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी होती रहती है.'

उन्होंने सवाल किया, 'क्या इसी तरीके से हम इसे विवाद का रूप देकर नेपाल के साथ अपनी सीमा को देखना चाहते हैं, जबकि इस पड़ोसी देश के साथ लोगों की मुक्त आवाजाही के लिये ब्रिटिश शासन के समय से ही खुली सीमा है और जो 1947 के बाद भी है.'

यह पूछे जाने पर कि क्या नेपाल के इस कदम के पीछे चीन खड़ा है, सूद ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि काठमांडू ने यह मुद्दा चीन के इशारे पर उठाया है. हालांकि, वह इस बात से सहमत हैं कि नेपाल में हाल के वर्षों में चीनी प्रभाव बढ़ा है.

पड़ोसी पहले की नीति पटरी से उतरी

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर मुनि ने यह भी कहा कि भारत की 'पड़ोसी पहले की नीति' पटरी से उतर गई है, क्योंकि इसका क्रियान्वयन 'मनमाने तरीके से' करने की अनुमति दे दी गई है.

वहीं, यह पूछे जाने पर कि क्या भारत ने नेपाल द्वारा की गई वार्ता की अपील का जवाब नहीं देकर गलती की, प्रो. मुनि ने कहा, 'ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां भारत ने छोटे पड़ोसी देशों से पेश आने में शिथिलता और अति आत्मविश्वास दिखाया है. नेपाल इसका अपवाद नहीं है.'

हालांकि, प्रो. सूद ने कहा कि नई दिल्ली को पड़ोसी देश से बात करने के लिये वक्त निकालना चाहिए था.

उन्होंने तंज करते हुए कहा, 'प्रत्येक दिन हम (समाचारपत्रों) में पढ़ते हैं कि प्रधानमंत्री अपने 50 समकक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बैठक कर रहे हैं, हमारे विदेश मंत्री ने अपने 70 समकक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बैठक की है. निश्चित रूप से किसी न किसी स्तर पर नेपाली अधिकारियों के साथ या अन्य विदेश मंत्री, विदेश सचिव या प्रधानमंत्री के स्तर पर बैठक संभव रही होगी.'

सूद ने कहा, 'हम कहते रहे हैं कि नेपाल के साथ हमारा ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, भाषाई और धार्मिक जुड़ाव है. तो फिर क्यों इतने असंवेदनशील हैं कि हम पांच-छह महीनों से उनसे बात करने का समय नहीं निकाल पाए. उन्होंने नवंबर में यह मुद्दा उठाया था और तब कोविड-19 संकट नहीं था.'

राय ने कहा कि संविधान संशोधन के लिए नेपाल का फैसला करना इस मुद्दे को और उलझा देगा.

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह संबंधों को बेहतर करने के बजाय और उलझाने जा रहा है. यह इस मुद्दे को बातचीत के दायरे से बाहर कर देगा.

राय ने कहा, 'लेकिन हमने कहा था कि हम कोरोना वायरस संकट खत्म होने के बाद बातचीत करेंगे. इसलिए, संविधान संशोधन के लिए बढ़ने की कोई तात्कालिकता नहीं थी. यह मुद्दा 1997 से लंबित है, इसलिए कुछ और महीनों से कोई बड़ा अंतर नहीं आ जाता.'

Last Updated : Jun 15, 2020, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.