हैदराबादः ईटीवी भारत ने एम्स्टर्डम में हाल ही में हुए प्रसारण सम्मेलन में प्रतिष्ठित IBC 2019 इनोवेशन अवार्ड जीता. यह अवॉर्ड 'कंटेंट एवरीवेयर' श्रेणी के तहत जीता गया है. रामोजी ग्रुप के चेयरमैन से मिलने पहुंचे पावेल पोटुजाक (Pavel Potuzak) ने उन्हें IBC 2019 इनोवेशन अवार्ड सौंपा.
पावेल पोटुजाक एवको (Aveco) कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. उनके साथ कुलविंदर सिंह भी मौजूद रहे. कुलविंदर एवको के सेल्स विभाग में उपाध्यक्ष हैं. कुलविंदर के पास सार्क देशों का प्रभार है. सार्क देशों में भारत के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं.
एवको कंपनी का मुख्यालय चेक गणराज्य में है. ये एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जिसकी शुरुआत 1992 में हुई थी. एवको ईटीवी भारत को तकनीकी सपोर्ट मुहैया कराती है. एवको, स्टूडियो प्रोडक्शन ऑटोमेशन, मास्टर कंट्रोल ऑटोमेशन और इंटीग्रेटेड चैनल प्लेआउट सिस्टम, के डिजाइन का काम करती है.
बीते 15 सितंबर को नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में पुरस्कार ग्रहण करने के बाद पावेल ने कहा था, 'इस पुरस्कार को जीतना एवको के लिए उपलब्धि का शिखर है.'
उन्होंने कहा था, 'एक स्वतंत्र ऑटोमेशन प्रोवाइडर (automation provider) के रूप में, ईटीवी भारत पहली ऑटोमेशन परियोजना थी. इसके बाद IBC कंटेंट एवरीवेयर इनोवेशन अवार्ड जीतना एक बड़ा सम्मान है.'
एवको के सीईओ पावेल पोटुजाक (Pavel Potuzak) ने रामोजी ग्रुप के चेयरमैन के प्रति आभार भी जताया था. उन्होंने कहा था, 'मैं एक बार फिर से रामोजी ग्रुप के माननीय अध्यक्ष, श्री रामोजी राव का आभार व्यक्त करना चाहता हूं. उन्होंने एवको में भरोसा किया. 'वन नेशन - वन एप' का उनका सपना साकार हुआ.'
जानें क्या है ईटीवी भारत
एक प्लेटफॉर्म, 13 भाषाएं
ETV Bharat हिंदी, उर्दू, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, बंगाली, पंजाबी, असमिया और अंग्रेजी सहित 13 प्रमुख भारतीय भाषाओं में सामग्री प्रदान करता है. IBC ने ईटीवी भारत को डिजिटल न्यूज रूम के लिए मान्यता प्रदान की है.
5,000 मोबाइल जर्नलिस्ट
यह एक व्यापक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो देश भर के 5,000 मोबाइल जर्नलिस्ट के नेटवर्क के साथ काम करता है. साथ ही यह हाइपर लोकल कंटेंट के साथ बढ़िया गुणवत्ता के उचित समाचार प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत IBC 2019 इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित
हर पांच मिनट में लाइव बुलेटिन
ईटीवी भारत न्यूज टाइम- हर पांच मिनट में एक लाइव बुलेटिन प्रस्तुत करता है, इसके साथ ही समाचार के तेजी से अपडेट भी देता है.
सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला डिजिटल प्लेटफॉर्म
यह राजनीतिक, सामाजिक कृषि शिक्षा स्वास्थ्य सहित सभी शैलियों पर केंद्रित है. इसके साथ ही खेल व्यापार और मनोरंजन की भी खबरें देता है.
वेल इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी पार्टनर
इन सबके अलावा ईटीवी भारत अपने टेक्नोलॉजी पार्टनर्स एवको, सरन्यू टेक्नोलॉजी, रोबोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी, हार्मोनिक्स के साथ जुड़ा हुआ है.
ऑन डिमांड व्यूअरशिप
ईटीवी भारत ऑन डिमांड व्यूअरशिप के आधार पर काम करता है. इसके हिसाब से यह मोबाइल फोन और टैबलेट के माध्यम से कंटेट देता है.
21 मार्च, 2019 को हुआ लॉन्च
रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद में स्थित ई़टीवी भारत देश के प्रतिष्ठित डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है. यह आकर्षक इंफोटेनमेंट, 21 मार्च 2019 को लॉन्च किया गया.
बता दें कि इससे पहले रामोजी राव को साल 2016 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पद्मविभूषण से सम्मानित किया था. उन्हें ये सम्मान साहित्य, शिक्षा और पत्रकारिता जगत में योगदान के लिए दिया गया है. वे औद्योगिक समूह रामोजी ग्रुप के चेयरमैन भी हैं.
प्रमाणिकता और निष्पक्ष समाचार के लिए प्रसिद्ध
ईनाडु , तेलुगु भाषा का एक प्रमुख समाचारपत्र है. जिसका प्रकाशन रामोजी ग्रुप करता है. यह सबसे बड़ा सरकुलेटेड तेलुगु डेली है. ईनाडु टेलीविजन (ईटीवी) सबसे विश्वसनीय मीडिया हाउस है, जो प्रमाणिकता और निष्पक्ष समाचार के लिए प्रसिद्ध है.
तकनीकी क्षेत्र में ईटीवी भारत, एवको के अलावा सरान्यू टेक्नोलॉजिस (Saranyu Technologies), रोबो सॉफ्ट टेक्नोलॉजिस (Robosoft Technologies) और हारमोनिक्स (Harmonics) जैसी कंपनियों से भी सहायता प्राप्त करती है.