श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के खुलचोहर (Khulchohar) में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में तीन आतंकवादियों को मार गिराया. जिसमें अनंतनाग जिले का हिजबुल कमांडर और एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर भी शामिल है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने बताया कि अनंतनाग के खुलचोहर इलाके में पुलिस और सेना की स्थानीय आरआर यूनिट द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में एक हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर और लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों (जिसमें एक कमांडर शामिल है) का सफाया किया गया है.
डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू क्षेत्र का डोडा जिला एक बार फिर पूरी तरह आतंकवाद से मुक्त हो गया है. मारे गए हिजबुल कमांडर का नाम तारिक अहमद खान है, जो अनंतनाग जिले का रहने वाला था.
सेना और आनंतनाग पुलिस को रविवार देर रात खुलचौहर गांव में आतंकवादियों के छुपे होने की खुफिया सूचना मिली थी. जिसके बाद सेना की 19RR बटालियन के जवानों ने अनंतनाग पुलिस के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी की और सर्च अभियान चलाया.
खुद को घिरा देखकर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू की. काफी देर तक दोनों तरफ से गोलियां चलती रहीं और तीन आतंकवादी मारे गए.
पढ़ें- कश्मीर में एलपीजी आपूर्ति का स्टॉक रखने का आदेश, उमर अब्दुल्ला ने उठाया सवाल
गौर हो कि इससे पहले 26 जून को पुलवामा जिले के त्राल के अंतर्गत चेवा उल्लार इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर किया था. इस सफल ऑपरेशन के साथ ही त्राल क्षेत्र में हिजबुल मुजाहिदीन की मौजूदगी समाप्त हो गई थी. 1989 के बाद ऐसा पहली बार हुआ था.