नई दिल्ली : दीपावली के जश्न में पटाखे जलाने के कारण दिल्ली की हवा में PM 2.5 प्रदूषक का स्तर बढ़ गया है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आनंद विहार में 481, IGI हवाई अड्डा क्षेत्र में 444, ITO में 457, और लोधी रोड क्षेत्र में 414 दर्ज किए गए. इन सभी जगहों की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में है.
वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आंकड़े शनिवार रात 11 बजे दर्ज किए गए हैं. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने यह जानकारी दी.
कई स्थानों पर शनिवार को देर रात स्मॉग का एक व्यापक कहर देखने को मिला.
दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर (AQI)
- आनंद विहार में 460
- आईजीआई हवाई अड्डे के क्षेत्र में 382
- आईटीओ में 415
- लोधी रोड पर 322
दिल्ली सरकार और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा राजधानी में पटाखों की बिक्री और फटाखे जलाने में पूर्ण प्रतिबंध लगाया था. पश्चिम बंगाल और तेलंगाना सहित कई अन्य राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में पटाखों की बिक्री और और फटाखे जलाना प्रतिबंधित थे, ताकि वायु की गुणवत्ता और खराब ना हो और कोरोना वायरस से भी बचा जा सके.