हैदराबाद : भारत में पिछले छह दिनों में कोरोना संक्रमण के तीन लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में कोरोना की मृत्यु दर घटकर 2.10 प्रतिशत रह गई, जो पहले लॉकडाउन के बाद सबसे कम है.
दिल्ली
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 674 नए मामले रिकॉर्ड किए गए, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,39,156 हो गई है. मंलगवार को यहां 12 कोरोना मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 4,033 पहुंच गई. जून के बाद दिल्ली में मंगलवार को सबसे कम मौत हुई है. दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 9,897 हो गई है, जिनमें से 5,000 से अधिक मरीज अपने घरों में इसोलेशन में हैं.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में अब तक 588 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें अधिकारी भी शामिल हैं. इनका कोरोनो वायरस (कोविद-19) का परीक्षण सकारात्मक आया है. संक्रमण की आशंका के चलते राज्य में लगभग 2,000 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है.
ओडिशा
मंदिरों को शहर भुवनेश्वर में निवासियों के लिए अच्छी खबर है. कॉन्टैक्स ट्रेसिंग की प्रक्रिया को तेज करने और प्रबंधन प्रक्रियाओं का तेजी से पालन करने के लिए, शहर भर के विभिन्न परीक्षण केंद्रों से आने वाले परीक्षण परिणाम छह अगस्त से तय समय पर आईसीएमआर पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे.
राजस्थान
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 551 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 46,106 हो गई है. इनमें 13,222 एक्टिव केस हैं, जबकि 727 जानें गई हैं.
कर्नाटक
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कर्नाटक में मंगलवार को एक दिन में सबसे अधिक 6,259 कोरोना संक्रमण के मामले रिकॉर्ड किए गए और 110 नई मौतें हुईं. राज्य में कोरोना मामलों की कुल संख्या 1,45,830 हो गई है और कुल 2,704 मौते हुई हैं. मंगलवार को एक दिन में 6,777 कोरोना मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली.
जम्मू-कश्मीर
केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे केंद्रशासित प्रदेश में गंभीर रूप से बीमार कोरोना मरीजों के बीच मृत्यु दर को कम करने पर ध्यान केंद्रित करें.