ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें - गुजरात में कोरोना

देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. हालातों पर काबू पाने के लिए सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं. पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर के राज्यों से आई बड़ी खबरें.

corona virus in india
देशभर की कोविड 19
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 10:09 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 11:51 PM IST

हैदराबाद : कोविड-19 महामारी ने देश के लगभग सभी राज्य में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है. देश में इस महामारी से 1,80,012 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं 1,53,178 लोगों का इलाज चल रहा है. देश में अबतक 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है. पढ़ें देशभर के राज्यों से आई कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें.

corona virus in india
भारत में कोरोना

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कोरोना से हुई 950 मौतों को छिपा रही है. राज्य में कोरोना मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है.

दिल्ली

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने राज्य में कोरोना संकट पर चर्चा के लिए दिल्ली में सर्वदलीय बैठक की. इसके बाद केंद्र सरकार ने फैसला किया कि दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों की क्षमता का आकलन करने के तीन टीमें बनाई गई हैं, जो अलग-अलग अस्पतालों का निरीक्षण करेंगी. इस टीम में एम्स और डीजीएचएस के डॉक्टर के साथ दिल्ली सरकार के अंतर्गत एक डॉक्टर और नगर निगम का एक अधिकारी शामिल होगा.

गुजरात

गुजरात सरकार ने स्वास्थ्य बजट घटाने की घोषणा की. गुजरात में पिछले एक महीने से हर दिन औसतन 400 नए कोरोनो वायरस मामल दर्ज किए गए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने मंगलवार को राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह हर वर्ष स्वास्थ्य बजट में कमी कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने निजी प्रयोगशालाओं में हो रहे कोरोना जांच की शुल्क पर भी सवाला उठाया है. बता दें कि कोरोना संकट की वजह से राजकोट नगर निगम ने 47 वर्ष में पहली बार महासभा की बैठक को सभागार में आयोजित किया है.

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में डिग्री कॉलेजों की परीक्षाएं करवाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. हिमाचल विश्वविद्यालय इन परीक्षाओं को करवाने के लिए अपने स्तर पर सारी तैयारियां पूरी करेगा. जैसे ही केंद्र की ओर से परीक्षाएं करवाने की मंजूरी दी जाएगी, वैसे ही कॉलेजों में फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी.शिक्षा सचिव की ओर से एचपीयू को इस बात के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. एचपीयू प्रबंधन को छात्रों के सिटिंग प्लान से लेकर थर्मल स्क्रीनिंग और परीक्षा केंद्रों पर हैंड सेनिटाइजेशन की व्यवस्था करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

कॉलेजों की इन परीक्षाओं के मद्देनजर प्रदेश में जिन कॉलेजों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है उन्हें खाली करने के निर्देश भी दिए गए हैं. शिक्षा सचिव ने सभी उपायुक्तों को यह निर्देश जारी किए हैं कि वह इन क्वारंटाइन सेंटरों में रखे गए लोगों की समय अवधि पूरी होने के बाद किसी अन्य व्यक्ति को वहां ना ठहराएं.

कर्नाटक

बेंगलुरु के विधानसौधा में स्थित खाद्य विभाग की एक महिला कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाई गई है, जिसके बाद कार्यालय के दो कमरों को सील कर दिया गया. महिला खाद्य विभाग में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत है. रिपोर्ट पॉजटिव आने के बाद कर्माचारियों के कर्मचारियों ने कर्मचारी संघ के उप सचिव विजया भास्कर से मुलाकात की और खाद्य विभाग में सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराने की अपील की.

ओडिशा

ओडिशा में आज कोरोन संक्रमितों का पता लगाने के लिए डोर-टू-डोर अभियान शुरू किया गया. अभियान के तहत टीम राज्य के 103 शहरी क्षेत्रों और53,845 गांवों का निरीक्षण करेगी. इस अभियान को आशा और एनएनएम कार्यकर्ता द्वारा 16 जून से 31 जुलाई तक किया जाएगा. ओडिशा कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4,163 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 1295 हैं.

बिहार

बिहार में आज कोरोना वायरस के 74 नए मामले आए. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,736 हो गई है. बिहार में अबतक एक लाख तीस हजार नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य में इस महामारी से 4,571 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब कोरोना की जांच रैपिड किट से की जाएगी, जिसे आईसीएमआर से मंजरी मिल गई है. यह परीक्षण किट काफी सस्ती है. इससे कोरोना रिपोर्ट सिर्फ 15 मिनट में आ जाएगी.

राजस्थान

राजस्थान में मंगलवार को ठीक हुए रोगियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. वर्तमान में राज्य में लगभग 75 फीसद (9,794) लोग ठीक हो चुके हैं. जो कि यह देश में सबसे अधिक है.

पंजाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अन्य राज्यों से पंजाब के मॉडल को अपनाने के लिए कहा. इसके साथ ही उन्होंने अन्य राज्यों को सख्ती से 'नॉट आउट टू स्टेप आउट विद मास्क' की सलाह अपनाने के लिए कहा है. कोरोना की जांच करने के लिए पंजाब सरकार के राजस्व विभाग ने विभिन्न विभागों के उपायुक्तों 300 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से अबतक 435 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 14,598 है. समाजवादी पार्टी के विधायक ललई यादव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं प्रयागराज के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज और उनके गनर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कानपुर में एक परिवार के 10 लोग समेत 17 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

उत्तराखंड

एम्स ऋषिकेश में भर्ती हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि दोनों लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. राज्य में आज 67 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,912 हो गई है. राज्य आपदा प्राधिकरण का एक जवान कोरोना संक्रमित पा गए हैं.

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में क्वारंटाइन सेंटर में गर्भवती महिला और बच्चों को खाना और दवा नहीं मिल रही है. घटना के बाद ईटीवी भारत से बात करते महिला ने क्वारंटाइन सेंटर की कमियां बताई. इसके बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को जांच के लिए आदेश दिया गया है.

हैदराबाद : कोविड-19 महामारी ने देश के लगभग सभी राज्य में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है. देश में इस महामारी से 1,80,012 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं 1,53,178 लोगों का इलाज चल रहा है. देश में अबतक 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है. पढ़ें देशभर के राज्यों से आई कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें.

corona virus in india
भारत में कोरोना

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कोरोना से हुई 950 मौतों को छिपा रही है. राज्य में कोरोना मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है.

दिल्ली

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने राज्य में कोरोना संकट पर चर्चा के लिए दिल्ली में सर्वदलीय बैठक की. इसके बाद केंद्र सरकार ने फैसला किया कि दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों की क्षमता का आकलन करने के तीन टीमें बनाई गई हैं, जो अलग-अलग अस्पतालों का निरीक्षण करेंगी. इस टीम में एम्स और डीजीएचएस के डॉक्टर के साथ दिल्ली सरकार के अंतर्गत एक डॉक्टर और नगर निगम का एक अधिकारी शामिल होगा.

गुजरात

गुजरात सरकार ने स्वास्थ्य बजट घटाने की घोषणा की. गुजरात में पिछले एक महीने से हर दिन औसतन 400 नए कोरोनो वायरस मामल दर्ज किए गए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने मंगलवार को राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह हर वर्ष स्वास्थ्य बजट में कमी कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने निजी प्रयोगशालाओं में हो रहे कोरोना जांच की शुल्क पर भी सवाला उठाया है. बता दें कि कोरोना संकट की वजह से राजकोट नगर निगम ने 47 वर्ष में पहली बार महासभा की बैठक को सभागार में आयोजित किया है.

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में डिग्री कॉलेजों की परीक्षाएं करवाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. हिमाचल विश्वविद्यालय इन परीक्षाओं को करवाने के लिए अपने स्तर पर सारी तैयारियां पूरी करेगा. जैसे ही केंद्र की ओर से परीक्षाएं करवाने की मंजूरी दी जाएगी, वैसे ही कॉलेजों में फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी.शिक्षा सचिव की ओर से एचपीयू को इस बात के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. एचपीयू प्रबंधन को छात्रों के सिटिंग प्लान से लेकर थर्मल स्क्रीनिंग और परीक्षा केंद्रों पर हैंड सेनिटाइजेशन की व्यवस्था करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

कॉलेजों की इन परीक्षाओं के मद्देनजर प्रदेश में जिन कॉलेजों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है उन्हें खाली करने के निर्देश भी दिए गए हैं. शिक्षा सचिव ने सभी उपायुक्तों को यह निर्देश जारी किए हैं कि वह इन क्वारंटाइन सेंटरों में रखे गए लोगों की समय अवधि पूरी होने के बाद किसी अन्य व्यक्ति को वहां ना ठहराएं.

कर्नाटक

बेंगलुरु के विधानसौधा में स्थित खाद्य विभाग की एक महिला कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाई गई है, जिसके बाद कार्यालय के दो कमरों को सील कर दिया गया. महिला खाद्य विभाग में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत है. रिपोर्ट पॉजटिव आने के बाद कर्माचारियों के कर्मचारियों ने कर्मचारी संघ के उप सचिव विजया भास्कर से मुलाकात की और खाद्य विभाग में सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराने की अपील की.

ओडिशा

ओडिशा में आज कोरोन संक्रमितों का पता लगाने के लिए डोर-टू-डोर अभियान शुरू किया गया. अभियान के तहत टीम राज्य के 103 शहरी क्षेत्रों और53,845 गांवों का निरीक्षण करेगी. इस अभियान को आशा और एनएनएम कार्यकर्ता द्वारा 16 जून से 31 जुलाई तक किया जाएगा. ओडिशा कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4,163 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 1295 हैं.

बिहार

बिहार में आज कोरोना वायरस के 74 नए मामले आए. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,736 हो गई है. बिहार में अबतक एक लाख तीस हजार नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य में इस महामारी से 4,571 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब कोरोना की जांच रैपिड किट से की जाएगी, जिसे आईसीएमआर से मंजरी मिल गई है. यह परीक्षण किट काफी सस्ती है. इससे कोरोना रिपोर्ट सिर्फ 15 मिनट में आ जाएगी.

राजस्थान

राजस्थान में मंगलवार को ठीक हुए रोगियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. वर्तमान में राज्य में लगभग 75 फीसद (9,794) लोग ठीक हो चुके हैं. जो कि यह देश में सबसे अधिक है.

पंजाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अन्य राज्यों से पंजाब के मॉडल को अपनाने के लिए कहा. इसके साथ ही उन्होंने अन्य राज्यों को सख्ती से 'नॉट आउट टू स्टेप आउट विद मास्क' की सलाह अपनाने के लिए कहा है. कोरोना की जांच करने के लिए पंजाब सरकार के राजस्व विभाग ने विभिन्न विभागों के उपायुक्तों 300 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से अबतक 435 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 14,598 है. समाजवादी पार्टी के विधायक ललई यादव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं प्रयागराज के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज और उनके गनर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कानपुर में एक परिवार के 10 लोग समेत 17 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

उत्तराखंड

एम्स ऋषिकेश में भर्ती हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि दोनों लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. राज्य में आज 67 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,912 हो गई है. राज्य आपदा प्राधिकरण का एक जवान कोरोना संक्रमित पा गए हैं.

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में क्वारंटाइन सेंटर में गर्भवती महिला और बच्चों को खाना और दवा नहीं मिल रही है. घटना के बाद ईटीवी भारत से बात करते महिला ने क्वारंटाइन सेंटर की कमियां बताई. इसके बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को जांच के लिए आदेश दिया गया है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.