ETV Bharat / bharat

देशभर में 24 घंटों में कोरोना के 62,064 नए मरीज, पूर्व राष्ट्रपति कोरोना से संक्रमित - covid 19 in india

corona vairus update
कोरोना वायरस अपडेट
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 7:47 AM IST

Updated : Aug 10, 2020, 1:24 PM IST

13:15 August 10

प्रणव मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव : 

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 

13:09 August 10

मृत्यु दर दो प्रतिशत, आ रही है गिरावट 

केंद्रीय मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 70 प्रतिशत है. इसके साथ ही देश में मामलों की संख्या 1.5 मिलियन को पार कर चुकी है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो अब तक सबसे ज्यादा मामले मिले. 

मंत्रालय ने कहा कि मृत्यु दर का प्रतिशत दो है और धीरे-धीरे यह घट रही है. 

12:20 August 10

नौ अगस्त को ओडिशा में मिले 1,528 नए मामले

ओडिशा के राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि नौ अगस्त को ओडिशा में 1,528 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही 1,543 लोग इस संक्रमण से उबरे हैं. इसके साथ ही 14 लोगों की मौत हुई. राज्य में कुल मामलों की संख्या 47,455 हो चुकी है, जिसमें 15,334 एक्टिव मामले, 31,784 रिकवरी और 286 मौतें शामिल हैं. 

12:10 August 10

एक दिन में लिए गए चार लाख सेंपल

corona vairus update
कोविड टेस्ट सेंपल

आईसीएमआर दिल्ली द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नौ अगस्त 2020 तक कुल 2,45,83,558 नमूनों का परीक्षण किया गया. जिसमें नौ अगस्त को कुल 4,77,023 सेंपल का परीक्षण किया गया. 

11:09 August 10

राजस्थान में कोविड-19 के 598 नए मामले

राजस्थान में कोरोना के नए मामले
राजस्थान में कोरोना के नए मामले

राजस्थान में राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज कोविड-19 के 598 नए मामले सामने आए और छह लोगों की मौत हो गई.

  • सक्रिय मामले 53,095
  • मौते 795

10:59 August 10

तेलंगाना में एक दिन में सामने आए 1,256 नए मामले

तेलंगाना में कोविड-19
तेलंगाना में कोविड-19

तेलंगाना लोग स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक के अनुसार नौ अगस्त को तेलंगाना में कोविड-19 के 1,256 नए मामले सामने आए, 1587 मरीज ठीक हुए, वहीं 10 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 80751 पहुंच गई है. जिसमें 22,528 एक्टिव केस है, 57,586 ठीक हो चुके हैं और 611 लोगों की मौत हो चुकी है. 

10:12 August 10

तमिलनाडु में गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत

सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत
सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत

तमिलनाडु थुथुकुडी कस्टोडियल मौत के सिलसिले में गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर पलथुरई ने कल रात कोविड-19 के कारण दम तोड़ दिया. 

09:48 August 10

LIVE : एक दिन में 22 लाख के पार पहुंचे कोविड-19 के मामले

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 62,064 नए मामले आने के साथ ही सोमवार को संक्रमण के कुल मामले 22 लाख का आंकड़ा पार कर गए जबकि 1,007 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 44,386 हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले  24 घंटों में वैश्विक महामारी से उबरने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15,35,744 हो गई. 

06:15 August 10

कोरोना लाइव-

corona vairus update
भारत में कोविड-19

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 62,064 नए मामले आने के साथ ही सोमवार को संक्रमण के कुल मामले 22 लाख का आंकड़ा पार कर गए. वहीं 24 पिछले घंटों में 1007 मरीजों की मौत हुई है. 

बता दें कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार शनिवार को 7,19,364 नमूनों की जांच की गई जो अब तक एक दिन में जांच की सर्वाधिक संख्या है. अभी तक कुल 2,41,06,535 नमूनों की जांच की गई थी.

वैज्ञानिक और आईसीएमआर के मीडिया समन्वयक लोकेश शर्मा ने कहा, 'भारत में हर मिनट में कोविड-19 के करीब 500 नमूनों की जांच हो रही है और प्रति दिन जांच की क्षमता बढ़कर पांच लाख से अधिक हो गई है.'

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्यकुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 5,15,332
तमिलनाडु 2,96,901
आंध्रप्रदेश  2,27,860
कर्नाटक 1,78,087
दिल्ली  1,45,427

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य  मौतें
महाराष्ट्र  17,757
तमिलनाडु  4,927
दिल्ली   4,111
कर्नाटक  3,198
गुजरात   2,652

13:15 August 10

प्रणव मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव : 

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 

13:09 August 10

मृत्यु दर दो प्रतिशत, आ रही है गिरावट 

केंद्रीय मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 70 प्रतिशत है. इसके साथ ही देश में मामलों की संख्या 1.5 मिलियन को पार कर चुकी है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो अब तक सबसे ज्यादा मामले मिले. 

मंत्रालय ने कहा कि मृत्यु दर का प्रतिशत दो है और धीरे-धीरे यह घट रही है. 

12:20 August 10

नौ अगस्त को ओडिशा में मिले 1,528 नए मामले

ओडिशा के राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि नौ अगस्त को ओडिशा में 1,528 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही 1,543 लोग इस संक्रमण से उबरे हैं. इसके साथ ही 14 लोगों की मौत हुई. राज्य में कुल मामलों की संख्या 47,455 हो चुकी है, जिसमें 15,334 एक्टिव मामले, 31,784 रिकवरी और 286 मौतें शामिल हैं. 

12:10 August 10

एक दिन में लिए गए चार लाख सेंपल

corona vairus update
कोविड टेस्ट सेंपल

आईसीएमआर दिल्ली द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नौ अगस्त 2020 तक कुल 2,45,83,558 नमूनों का परीक्षण किया गया. जिसमें नौ अगस्त को कुल 4,77,023 सेंपल का परीक्षण किया गया. 

11:09 August 10

राजस्थान में कोविड-19 के 598 नए मामले

राजस्थान में कोरोना के नए मामले
राजस्थान में कोरोना के नए मामले

राजस्थान में राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज कोविड-19 के 598 नए मामले सामने आए और छह लोगों की मौत हो गई.

  • सक्रिय मामले 53,095
  • मौते 795

10:59 August 10

तेलंगाना में एक दिन में सामने आए 1,256 नए मामले

तेलंगाना में कोविड-19
तेलंगाना में कोविड-19

तेलंगाना लोग स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक के अनुसार नौ अगस्त को तेलंगाना में कोविड-19 के 1,256 नए मामले सामने आए, 1587 मरीज ठीक हुए, वहीं 10 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 80751 पहुंच गई है. जिसमें 22,528 एक्टिव केस है, 57,586 ठीक हो चुके हैं और 611 लोगों की मौत हो चुकी है. 

10:12 August 10

तमिलनाडु में गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत

सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत
सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत

तमिलनाडु थुथुकुडी कस्टोडियल मौत के सिलसिले में गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर पलथुरई ने कल रात कोविड-19 के कारण दम तोड़ दिया. 

09:48 August 10

LIVE : एक दिन में 22 लाख के पार पहुंचे कोविड-19 के मामले

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 62,064 नए मामले आने के साथ ही सोमवार को संक्रमण के कुल मामले 22 लाख का आंकड़ा पार कर गए जबकि 1,007 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 44,386 हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले  24 घंटों में वैश्विक महामारी से उबरने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15,35,744 हो गई. 

06:15 August 10

कोरोना लाइव-

corona vairus update
भारत में कोविड-19

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 62,064 नए मामले आने के साथ ही सोमवार को संक्रमण के कुल मामले 22 लाख का आंकड़ा पार कर गए. वहीं 24 पिछले घंटों में 1007 मरीजों की मौत हुई है. 

बता दें कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार शनिवार को 7,19,364 नमूनों की जांच की गई जो अब तक एक दिन में जांच की सर्वाधिक संख्या है. अभी तक कुल 2,41,06,535 नमूनों की जांच की गई थी.

वैज्ञानिक और आईसीएमआर के मीडिया समन्वयक लोकेश शर्मा ने कहा, 'भारत में हर मिनट में कोविड-19 के करीब 500 नमूनों की जांच हो रही है और प्रति दिन जांच की क्षमता बढ़कर पांच लाख से अधिक हो गई है.'

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्यकुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 5,15,332
तमिलनाडु 2,96,901
आंध्रप्रदेश  2,27,860
कर्नाटक 1,78,087
दिल्ली  1,45,427

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य  मौतें
महाराष्ट्र  17,757
तमिलनाडु  4,927
दिल्ली   4,111
कर्नाटक  3,198
गुजरात   2,652
Last Updated : Aug 10, 2020, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.