ETV Bharat / bharat

उपचुनाव रिजल्ट : 17 राज्यों की 51 सीटों पर नतीजों का ये है हाल - वाट्टीयुरकावू विधानसभा

उपचुनाव की सीटों का विवरण
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 7:31 AM IST

Updated : Oct 24, 2019, 10:10 PM IST

18:06 October 24

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव के परिणाम

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव की जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

13:14 October 24

बिहार विधानसभा उपचुनाव के परिणाम

काउंटिंग के दौरान सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

बिहार की पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए के खाते में सिर्फ दो सीट आई है. विधानसभा उपचुनाव के नतीजे बीजेपी और जेडीयू के लिए खतरे की घंटी है. वहीं, आरजेडी के लिए ये परिणाम ठीक विधानसभा चुनाव से पहले किसी संजीवनी की तरह है.

बिहार में पांच विधानसभा सीटों किशनगंज, सिमरी, बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर में उपचुनाव कराए गए थे. इनमें से समस्तीपुर लोकसभा सीट में  LJP के प्रिंस राज की जीत हुई है. वहीं दूसरी ओर किशनगंज में AIMIM तो बेलहर में RJD ने अपनी जीत दर्ज कर ली है.

बिहार विधानसभा की 5 सीटों पर उप चुनाव में NDA को जोर का झटका
ओवैसी की पार्टी का बिहार में खाता खुल गया है. बता दें कि कमरुल होदा किशनगंज से जीते. यह सीट कांग्रेस के पास थी. वहीं JDU तीन सीटों पर हारी. दो RJD ने जीती. एक निर्दलीय जीता. वहीं दूसरी ओर एकपर गिनती जारी है. समस्तीपुर लोकसभा सीट पर LJP का कब्जा बरकरार है. 

पांचों विधानसभा सीटों से जुड़ी जानकारियां 

  • नाथनगर : नौवें राउंड की मतगणना में राजद प्रत्याशी राबिया खातून जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल से 616 मतों से आगे.
  • बेलहर से राजद के रामदेव यादव ने जीत दर्ज की.
  • रामदेव यादव ने जेडीयू के लालधारी यादव को हराया.
  • किशनगंज से AIMIM के प्रत्याशी कमरूल हुदा ने जीती चुनाव.
  • 16352 वोटों से AIMIM को मिली जीत.
  • बेलहर विधानसभा उपचुनाव 2019.
  • रामदेव यादव (राजद) - 23005
  • लालधारी यादव (जदयू) -14049
  • कज्जाम अंसारी (निर्दलीय) - 685
  • विनोद पंडित (निर्दलीय) - 1912
  • 12वें राउंड की काउंटिंग के बाद एआईएमआईएम प्रत्याशी 12,903 वोटों से आगे.
  • 9 वें राउंड की गिनती के बाद निर्दलीय प्रत्याशी व्यास सिंह और जदयू के अजय सिंह के बीच मुकाबला.
  • 7428 वोट से व्यास सिंह आगे
  • किशनगंज : 11 वें राउंड के बाद एआईएमआईएम के प्रत्याशी 10575 वोटों से आगे चल रहे हैं.
  • नाथनगर : सातवें राउंड की गिनती के बाद जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल राजद प्रत्याशी राबिया खातून से 7294 वोट से आगे.
  • नौवें राउंड के बाद लोजपा को 1,75,618 और कांग्रेस को 1,28,619 जबकि नोटा को 11,656 वोट मिले.
  • किशनगंज में AIMIM प्रत्याशी 7398 वोटों से आगे चल रहे हैं.
  • छठे राउंड की मतगणना में जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल राजद प्रत्याशी राबिया खातून से 7254 वोट से आगे.
  • पांचवें राउंड की मतगणना में जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल राजद प्रत्याशी राबिया खातून से 5811 वोट से आगे.
  • सहरसा सिमरी बख्तियारपुर उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी डॉ अरुण कुमार 3380 से आगे
  • चौथे राउंड की मतगणना में जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल राजद प्रत्याशी राबिया खातून से 5275 वोट से आगे.
  • किशनगंज से बीजेपी की स्वीटी सिंह तीन हजार वोट से आगे.
  • सिमरी बख्तियारपुर से जेडीयू के अरुण कुमार 4 हजार वोट से आगे.
  • किशनगंज: 6वें राउंड की काउंटिंग के बाद 1552 वोटों से AIMIM आगे.
  • दरौंदा से निर्दलीय करणजीत सिंह 3 हजार वोट से आगे.
  • निर्दलीय उम्मीदवार शैलेन्द्र यादव से आगे
  • तीसरे राउंड के गिनती के बाद नाथनगर विधानसभा से जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल 4486 मतों से आगे.
  • दरौंदा निर्दलीय प्रत्याशी व्यास सिंह 1376 वोट से आगे.
  • शैलेन्द्र यादव से टक्कर, जदयू प्रत्याशी से 2353 वोटों से आगे
  • बेलहर: RJD प्रत्याशी रामदेव यादव पांचवें राउंड में 8000 वोटों से आगे, लालधारी यादव पीछे चल रहे हैं.
  • किशनगंजः भाजपा 5 वे राउंड मे 1051 वोटों से भाजपा प्रत्याशी आगे.
  • दूसरे राउंड के गिनती के बाद नाथनगर विधानसभा से जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल 1438 मतों से आगे.
  • राजद उम्मीदवार रामदेव यादव जेडीयू के लालधारी यादव से 4100 वोटों से आगे.
  • किशनगंज से NDA स्वीटी सिंह आगे.
  • कुल 2826 वोट से आगे.
  • दरौंदा से निर्दलीय करणजीत सिंह 934 वोटों से आगे.
  • नाथनगर से JDU 1089 वोट से आगे.
  • बेलहर से RJD कुल 3697 से आगे.
  • नाथनगर में पहले राउंड की गिनती समाप्त.
  • नाथनगर विधानसभा से जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल आगे
  • बेलहर में दूसरे राउंड की गिनती के बाद राजद के रामदेव यादव 3,424 वोट से आगे.
  • नाथनगर से जेडीयू प्रत्याशी आगे.
  • किशनगंज में सईदा बानो पीछे चल रही हैं
  • दरौंदा से जेडीयू पीछे
  • किशनगंज उपचुनाव के पहले राउंड का परिणाम
  • बीजेपी 12,412, एआईएमआईएम 7,674
  • बेलहर से RJD आगे.
  • सिमरीबक्तियारपुर से RJD आगे.
  • किशनगंजः पोस्टल बैलेट मे भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह आगे.
  • 9 पोस्टल बैलेट में 2 रद्द.
  • 7 वोट भाजपा के खाते में.
  • कुछ देर इवीएम का रूझान आयेगा.
  • पहले बैलेट पेपर की मतगणना होगी.
  • सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

13:11 October 24

उत्तरप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के परिणाम

bihar bye-election
उत्तरप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के परिणाम

उत्तरप्रदेश उपचुनाव का अंतिम परिणाम आ चुका है. भाजपा ने कुल सात सीटें जीती है, जबकि सहयोगी दल अपना दल (सोनेलाल) ने एक सीट जीती है, जबकि तीन सीटें समाजवादी पार्टी ने जीती है. इसमें कानपुर और बहराइच विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने अपना परचम लहरा है. वहीं दूसरी ओर बाराबंकी में सपा विजयी हुई है.

अलीगढ़ के इगलास सीट पर 23वें चरण की मतगणना के बाद अपडेट
राजकुमार, भाजपा- 57198
अभय कुमार, बसपा- 36122
*भाजपा प्रत्याशी राजकुमार 21076 वोटों से आगे

प्रतापगढ़ सीट पर 16वें राउंड की मतगणना के बाद अपडेट
अपना दल-भाजपा, राजकुमार पाल- 32518
कांग्रेस, डॉ. नीरज त्रिपाठी- 14421
AIMIM, इसरार अहमद- 11755
सपा, बृजेश पटेल- 12754
बसपा, रणजीत पटेल- 11396

लखनऊ कैंट सीट पर 22वें चरण के बाद अपडेट
अरुण द्विवेदी- 9686
मेजर आशीष चतुर्वेदी- 19376
दिलप्रीत सिंह डीपी- 16761
सुरेश चंद्र तिवारी- 51927

अम्बेडकरनगर की जलालपुर सीट पर 12वें चरण की मतगणना के बाद अपडेट
बसपा, छाया वर्मा- 30243
बीजेपी, राजेश सिंह- 25083
सपा, सुभाष राय- 21618

लखनऊ कैंट सीट पर 23वें चरण का अपडेट
अरुण द्विवेदी- 10054
मेजर आशीष चतुर्वेदी- 20194
दिलप्रीत सिंह डीपी- 18153
सुरेश चंद्र तिवारी- 53733


बाराबंकी की जैदपुर सीट पर सपा प्रत्याशी की जीत. सपा के गौरव रावत ने 4509 वोटों से जीत दर्ज की. पहले नंबर पर रहे सपा प्रत्याशी को 77401 वोट मिले. वही दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के अंबरीष रावत को 72892 वोट मिले. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के तनुज पुनिया को 47356 वोट मिले. चौथे नंबर पर बसपा के अखिलेश अंबेडकर को 18510 वोट मिले.

प्रतापगढ़ सीट पर 14वें राउंड की मतगणना के बाद का अपडेट
अपना दल-भाजपा, राजकुमार पाल- 28469
कांग्रेस, डॉ. नीरज त्रिपाठी- 13019
AIMIM, इसरार अहमद- 11098
सपा, बृजेश पटेल-- 10309
बसपा, रणजीत पटेल - 9193

अलीगढ़ के इगलास सीट पर 20वें चरण की मतगणना के बाद परिणाम
राजकुमार, भाजपा- 51068
अभय कुमार, बसपा- 31937
*भाजपा प्रत्याशी राजकुमार 19131 वोट से आगे

सहारनपुर की गंगोह सीट पर 24वें चरण के बाद का अपडेट
सपा, चौधरी इन्द्रसेन- 47295
भाजपा, किरत चौधरी- 51626
कांग्रेस, नोमान मसूद- 57404
बसपा, इरसाद चौधरी- 21008

लखनऊ कैंट सीट पर 20वें राउंड का अपडेट
अरुण द्विवेदी- 8785
मेजर आशीष चतुर्वेदी- 17615
दिलप्रीत सिंह डीपी- 14574
सुरेश चंद्र तिवारी - 48895

घोसी सीट पर 13वें चरण में भाजपा प्रत्याशी विजय राजभर 1357 वोट से आगे दूसरे पर निर्दल प्रत्याशी सुधाकर सिंह.

12:26 October 24

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के परिणाम

arunachal pradesh by polls result etv bharat
अरुणाचल प्रदेश उपचुनाव परिणाम

अरुणाचल प्रदेश के खोंसा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, चकत अबो ने जीत हासिल की है. 

गौरतलब है कि चकत अबो एनपीपी नेता तिरोंग अबो (जिनकी मई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी) की पत्नी हैं. 

11:46 October 24

सिक्किम विधानसभा उपचुनाव के परिणाम

airetvbharat
ट्वीट सौ. एआईआर

भारतीय जनता पार्टी ने मरताम रूमटेक विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है.

बता दें कि बीजेपी के सोनम त्शेरिंग वेंचुंगपा ने मरताम रुमटेक विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. दरअसल उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी SDF के नूक त्सरिंग भूटिया को 6150 मतों के अंतर से हराया. 

11:37 October 24

विधानसभा उप चुनावों पर नुपूर शर्मा ने दी प्रतिक्रिया

नुपूर शर्मा ने विधानसभा उपचुनावों को लेकर दी प्रतिक्रिया

असम, मेघालय अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों की मतगणना को लेकर नूपुर शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि इन राज्यों में रुझान पूरी तरह से हमारे पक्ष में है. उन्होंंने कहा कि हम इन सीटों पर भी जीत हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं . 

11:19 October 24

हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के परिणाम

bihar bye-election
हिमाचलप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के परिणाम

हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने दोनों विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है. धर्मशाला उप चुनाव में बीजेपी के विशाल नेहरिया ने जीत दर्ज की है. आपको बता दें कि 9 राउंड की गिनती के बाद विशाल को 23498 मत मिले थे. 

उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय राकेश चौधरी को 6758 मतों से हराया. राकेश को 16740 मत मिले. वहीं कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही. 

10:59 October 24

पुडुचेरी विधानसभा उपचुनाव के परिणाम

pudducherry by poll result etv bharat
पुडुचेरी उपचुनाव परिणाम

पुडुचेरी विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आ चुके हैं. बता दें कामराज नगर निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस-डीएमके उम्मीदवार जॉन कुमार ने जीत हासिल की है. 

उन्होंने कहा कि मैं लोगों को एक बड़ा जनादेश देने और मुझे जीतने के लिए धन्यवाद देता हूं. मेरी पहली प्राथमिकता लोगों को बुनियादी आवश्यकताएं प्रदान करना होगा. मैं अपने विरोधियों को भी बधाई देता हूं जिन्होंने कड़ी मेहनत की, लेकिन पुडुचेरी नहीं जीत सके. 

10:52 October 24

सिक्किम विधानसभा उपचुनाव के परिणाम

sikkimetvbharat
सिक्किम में भाजपा की जीत

सिक्किम में भाजपा ने पहली जीत हासिल कर ली है. दरअसल भाजपा उम्मीदवार सोनम वेंचुंगपा ने 1800 मतों के अंतर पर जीत दर्ज की है. 

10:32 October 24

हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के परिणाम

hpetvbharat
ट्वीट सौ. एएनआई

भारतीय जनता पार्टी धर्मशाला और पछाद सीटों पर आगे चल रही है. 

09:47 October 24

केरल उपचुनाव के परिणाम

keralaetvbharat
ट्वीट सौ. एएनआई

केरल की इन 5 विधानसभा सीटों पर मतदान कराए गए हैं. 

  1. मंजेश्वर
  2. एर्नाकुलम
  3. अरूर
  4. कोन्नी
  5. वाट्टीयुरकावू

आपको बता दें कि केरल उपचुनाव में कोन्नी विधानसभा सीट के नतीजे घोषित हो चुके हैं. 

गौरतलब है कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के के यू जेनिश कुमार ने 9953 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. वहीं दूसरी ओर मंजेश्वर, एर्नाकुलम, अरूर और वाट्टीयुरकावू में मतों की गणना जारी है . 

09:47 October 24

तमिलनाडु उपचुनाव के परिणाम

AIADMK मुख्यालय में जश्न का माहौल

तमिलनाडु की इन दो विधानसभा सीटों पर मतदान हुए हैं. 

  1. विक्रावांदी
  2. नानगुनेरी

AIADMK मुख्यालय में जश्न चल रहा है, दरअसल AIADMK के नेतृत्व वाला गठबंधन दो विधानसभा सीटों पर जीत हासिल कर ली है.

09:46 October 24

पुडुचेरी उपचुनाव के परिणाम

इंडियन नेशनल कांग्रेस ने पुडुचेरी की कामराज नगर विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है.

09:38 October 24

तेलंगाना उपचुनाव के परिणाम

तेलंगाना में TRS की जीत

तेलंगाना की हुजूरनगर विधानसभा सीट पर मतदान हुए है.

आपको बता दें, तेलंगाना में हुजूरनगर सीट पर टीआरएस ने 43,233 से ज्यादा वोटों के साथ अपनी जीत दर्ज की है. 

09:37 October 24

ओडिशा उपचुनाव के परिणाम

odisha by poll result etv bharat
ओडिशा उपचुनाव परिणाम

ओडिशा की इस विधानसभा सीट पर मतदान कराए गए हैं. इस सीट पर BJD ने अपनी जीत दर्ज की है.

  1. बीजेपुर

09:20 October 24

महाराष्ट्र उपचुनाव के परिणाम

undefined

महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट पर मतदान कराए गए. इस सीट पर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्रीनिवास दादासाहेब पाटील ने अपने निकटतम प्रतिदंद्वी उदयनराजे प्रतापसिंहमहाराज भोसले को हरा दिया.

रुझानों में भाजपा को भारी बढ़त मिल रही है. इसके साथ ही मुंबई मुख्यालय में जश्न शुरू हो चुका है.

09:19 October 24

मेघालय उपचुनाव के परिणाम

meghalaya by poll result etv bharat
मेघालय उपचुनाव परिणाम

मेघालय की शेल्ला विधानसभा सीट पर मतदान कराए गए हैं. इस सीट पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपनी जीत दर्ज की है.

09:17 October 24

असम उपचुनाव के परिणाम

bye-election
असम उपचुनाव के परिणाम

असम की इन 4 विधानसभा सीटों पर मतदान कराए गए, जिसमें भाजपा तीन सीट पर जीत दर्ज की, वहीं ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने एक सीट जीती. 

  1. राताबारी
  2. जानिया
  3. रंगापाड़ा
  4. सोनारी

09:15 October 24

अरुणाचल प्रदेश उपचुनाव के परिणाम

अरुणाचल प्रदेश की इस विधानसभा सीट पर मतदान हुए हैं. 

  1. खोंसा

09:12 October 24

गुजरात उपचुनाव के परिणाम

bye-election
गुजरात उपचुनाव के परिणाम

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात की कुल छह विधानसभा सीटों में तीन पर जीत गई है वहीं कांग्रेस भी बराबर सीट जीतकर टक्कर देती नजर आई.

गुजरात की इन 6 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए हैं. 

  1. थराड
  2. राधनपुर
  3. खेरालु
  4. बायद
  5. अमरायवाड़ी
  6. लुनावाड़ा

09:10 October 24

सिक्किम उपचुनाव के परिणाम

सिक्किम में इन 3 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए हैं. 

  1. पोकलोक कामरैंग
  2. मरताम रूमटेक
  3. गंगतोक

09:03 October 24

उत्तर प्रदेश उपचुनाव के परिणाम

यूपी में मतगणना जारी

उत्तर प्रदेश की इन 11 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए हैं. 

  1. गंगोह
  2. रामपुर
  3. इगलास
  4. लखनऊ कैंट
  5. गोविंद नगर
  6. मानिकपुर
  7. प्रतापगढ़
  8. जायदपुर
  9. जलालपुर
  10. बाल्हा
  11. घोसी

गौरतलब है कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार तजीन फातिमा दूसरे दौर की मतगणना के बाद 6364 मतों से आगे चल रही हैं. 

आपको बता दें कि जिले की सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई. 

11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई. विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज घोषित हो जाएंगे. बता दें कि प्रदेश की 11 सीटों पर 21 अक्टूबर को हुए मतदान के बाद आज मतगणना हो रही है.

जानें विधानसभा उपचुनाव की मतगणना का विवरण
प्रतापगढ़ सदर सीट तीसरे राउंड का मतदान
अपना दल- 6928
कांग्रेस- 3130
सपा- 2800
बसपा- 245

बाराबंकी जैदपुर विधानसभा अपडेट पांचवे राउंड के आए नतीजे
अम्बरीष रावत, भाजपा- 11482 वोट
तनुज पुनिया, कांग्रेस- 11586 वोट
गौरव रावत, सपा- 18351 वोट
अखिलेश अंबेडकर, बसपा- 4030 वोट

इगलास विधानसभा उपचुनाव के पांचवे चरण का अपडेट
राजकुमार, बीजेपी- 10834
अभय कुमार, बीएसपी- 10007

जलालपुर उपचुनाव के दूसरे चरण का अपडेट
छाया वर्मा, बसपा- 6769
राजेश सिंह, बीजेपी- 4645
सुभाष राय, सपा- 3115

बाराबंकी जैदपुर विधानसभा अपडेट छठे राउंड के आए नतीजे
भाजपा (अम्बरीष रावत): 14838 वोट
कांग्रेस (तनुज पुनिया): 13411 वोट
सपा (गौरव रावत): 21992 वोट
बसपा (अखिलेश अंबेडकर): 5282 वोट

अलीगढ़: इगलास विधानसभा उपचुनाव के तीसरे चरण में बीएसपी प्रत्याशी अभय कुमार आगे
बीजेपी - 5334
बीएसपी- 7936

रामपुर उपचुनाव 3 राउंड के बाद
डॉ. तंजीन फातिमा, सपा- 10143
भारत भूषण, भाजपा- 4316
अरशद अली खान, कांग्रेस- 630

अलीगढ़: इगलास विधानसभा उपचुनाव के चौथे चरण में बीएसपी प्रत्याशी अभय कुमार आगे
बीजेपी- 8102
बीएसपी- 8892

लखनऊ कैंट विधानसभा उपचुनाव तीसरे दौर का अपडेट
बीजेपी के सुरेश तिवारी- 6887 वोट
कांग्रेस के दिलप्रीत सिंह- 1699 वोट
बीएसपी के अरुण द्विवेदी- 1116 वोट
सपा के मेजर आशीष चतुर्वेदी- 2413 वोट

बाराबंकी जैदपुर विधानसभा अपडेट चौथे राउंड के नतीजे
भाजपा- 8968 वोट
कांग्रेस- 9217 वोट
सपा- 14832 वोट
बसपा- 2897 वोट

मानिकपुर (चित्रकूट) चुनाव अपडेट, राउंड 1
आनंद शुक्ला, बीजेपी- 2860
निर्भय सिंह पटेल, सपा- 930
राजनारायण कोल, बसपा- 708
रंजना पांडे, कांग्रेस- 241
नोटा- 84

जलालपुर उपचुनाव के पहले चरण की मतगणना
छाया वर्मा, बसपा- 3348
ऑराजेश सिंह, बीजेपी- 2624
सुभाष राय, सपा- 1450

गोविंनगर काउंटिंग लाइव
करिश्मा ठाकुर, कांग्रेस- 1349
सुरेंद्र मैथानी, बीजेपी- 2659

गंगोह विधानसभा उपचुनाव 2019 7th राउंड
नोमान मसूद, कांग्रेस -17501
किरत चौधरी, भाजपा - 15028
चौधरी इन्द्रसेन, सपा- 14240
इरसाद चौधरी, बसपा - 8164

रामपुर उपचुनाव अपडेट
अरशद अली गुड्डू, कांग्रेस- 855
ज़ुबैर मसूद खान, बसपा- 214
तंज़ीम फातिमा, सपा- 13437
भारत भूषण गुप्ता, भाजपा- 5802

लखनऊ: पोस्टल बैलेट मतगणना परिणाम अपडेट
अरुण द्विवेदी- 13 मत
मेजर आशीष चतुर्वेदी- 17 मत
दिलप्रीत सिंह डीपी- 10 मत
सुरेश चंद्र तिवारी- 35 मत

कानपुर: गोविन्द नगर विधानसभा मतगणना का पहला राउंड
बीजेपी - 2455
कांग्रेस- 1493
सपा - 224
बसपा - 139

अलीगढ़: इगलास विधानसभा उपचुनाव का तीसरा चरण
बीजेपी - 5334
बीएसपी- 7936

रामपुर उपचुनाव3 राउंड के बाद
डॉ तजीन फात्मा, सपा- 10143
भारत भूषण, भाजपा- 4316
अरशद अली खान, कांग्रेस- 630
सपा आगे 5827

इगलास विधानसभा उपचुनाव तृतीय चक्र का परिणाम-
अभय कुमार (बसपा)- 1163
उमेश कुमार (कांग्रेस)-89
राजकुमार सहयोगी (भाजपा)- 2402
पुष्पेंद्र कुमार-58
मुकेश कुमार (लोकदल)- 140
विकास कुमार-5
हरीश धनगर-119
नोटा - 24
कुल योग -4000


कैंट विधानसभा उपचुनाव राउंड 2 अपडेट
बीएसपी के अरुण द्विवेदी- 734 मत
सपा के मेजर आशीष चतुर्वेदी- 1618 मत
कांग्रेस के दिलप्रीत सिंह डीपी- 960 मत
बीजेपी के सुरेश चंद्र तिवारी- 4578 मत
दीपक चौरसिया- 25
नीलम सरोज- 12
शत्रोहन लाल रावत- 15
एसएन श्रीवास्तव- 9
सत्येंद्र कुमार- 12
सत्यपाल सिंह- 10
अनुरोध श्रीवास्तव- 13
निगमेंद्र- 15
विनोद कुमार- 33

लखनऊ कैंट
सुरेश तिवारी (बीजेपी)- 1869
अरुण द्विवेदी (बसपा)- 489
मेजर आशीष (सपा)- 837
दिलप्रीत (कांग्रेस)- 530

इगलास (अलीगढ़)
बसपा- 4335
भाजपा- 1160
कांग्रेस- 708
लोकदल-35
अन्य- 259

जैदपुर (बाराबंकी)
गौरव कुमार रावत (सपा)- 8071
तनुज पुनिया (कांग्रेस)- 4331
अमरीश रावत (भाजपा)- 4571
अखिलेश अंबेडकर (बहुजन समाज पार्टी)- 1745

रामपुर
सपा- 2986
भाजपा- 1352

08:58 October 24

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव के परिणाम

himachal pradesh by poll result etv bharat
हिमाचल प्रदेश उपचुनाव परिणाम

हिमाचल प्रदेश की इन दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए गए हैं. 

  1. धर्मशाला
  2. पछाद

हिमाचल प्रदेश की दोनों विधानसभा सीटों पर भाजपा ने बाजी मारी है.

गौरतलब है कि हिमाचल समेत अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे आ जारी किये जा रहे हैं. प्रदेश की धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा सीटों पर 21 अक्तूबर को वोटिंग हुई थी और मतगणना केंद्रों पर आज कॉउंटिंग शुरु की गई थी.

08:53 October 24

पंजाब उपचुनाव के परिणाम

punjab by poll result etv bharat
पंजाब उपचुनाव परिणाम

पंजाब की इन चार विधानसभा सीटों पर मतदान कराए गए हैं. 

  1. फगवाड़ा
  2. मुकेरियन
  3. डाखा
  4. जलालाबाद

गौरतलब है कि कांग्रेस ने 3 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत दर्ज की है, जबकि शिरोमणि अकाली दल केवल एक ही निर्वाचन क्षेत्र में काबिज हो पाया है. 

08:47 October 24

छत्तीसगढ़ उपचुनाव के परिणाम

cgetvbharat
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत

छत्तीसगढ़ की इस विधानसभा सीट पर मतदान कराए गए हैं. 

  1. चित्रकोट

छत्तीसगढ़ की चित्रकोट सीट पर उपचुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं. राज्य में कांग्रेस पार्टी ने अपना परचम लहराया है.

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू
चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू है. मतगणना धरमपुरा स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में हो रही है. इसके लिए कुल 14 टेबल लगाए गए हैं. 17 राउंट में काउंटिंग की जाएगी. इसके बाद रेंडमली पांच वीवीपेट की पर्चियों की गिनती की जाएगी. इस दौरान टेबल के सामने अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ता मौजूद रह सकते हैं. तीन लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.

सबसे पहले 8 बजे से डाक मतपत्रों गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम से गणना होगी. हर टेबल में एक गणना सहायक, एक गणना पर्यवेक्षक और एक माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. मतगणना टेबलों पर महिला कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जो मतगणना की पूरी कार्यवाही देखेंगी. 

काउंटिंग रूम में ये व्यवस्था
प्रत्याशी, मतगणना एजेंट, मतगणनाकर्मी सहित किसी भी अधिकारी या कर्मचारी या मीडिया प्रतिनिधि के लिए मतगणना कक्ष में मोबाइल के अलावा किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है. आयोग द्वारा प्रदत्त प्राधिकार पत्रधारी मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मतगणना केन्द्र में एक मीडिया सेंटर भी होगा. यहां वे अपने मोबाइल फोन रख सकेंगे. मतगणना कक्ष में मीडियाकर्मियों को फोन के बजाय फोटो खींचने के लिए हाथ से चलने वाले कैमरे ही मान्य किया गया है.

लच्छूराम कश्यप और राजमन बेंजाम में टक्कर
चित्रकोट के रण में भाजपा की तरफ से लच्छूराम कश्यप और कांग्रेस की तरफ से राजमन बेंजाम मैदान में हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में 78 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े हैं. उपचुनाव में 229 मतदान केंद्र बनाए गए थे, इनमें 70 बूथ अतिसंवेदनशील, 93 संवेदनशील, 28 राजनीतिक संवेदनशील और 38 सामान्य मतदान केंद्र शामिल थे, जिसमें 25 अति संवेदनशील मतदान केंद्र में मतदानकर्मियों को कठिन परिस्थितियों में रवाना किया गया था, 5 पोलिंग बूथ शिफ्ट भी किए गए थे.वोटिंग के दौरान नदी पार कर और पैदल चलकर मतदान करने आए, गांव वालों ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था. मतदान में 5 हजार जवानों ने सुरक्षा की कमान संभाली थी.

08:37 October 24

मध्यप्रदेश उपचुनाव के परिणाम

झाबुआ में कांग्रेस में जश्न का माहौल

मध्य प्रदेश की इस विधानसभा सीट पर मतदान कराए गए हैं. 

  1. झाबुआ

जानें चुनावी अपडेट 

  • 16वें राउंड की मतगणना पूरी
  • कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया आगे.
  • कांतिलाल भूरिया 15,873 मतों से आगे.
  • बीजेपी के भानु भूरिया पीछे.

आज मध्यप्रदेश के झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव के नतीजे आएंगे

  • 26 चरणों में होगी मतगणना.
  • आज सुबह 8 बजे से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में की जाएगी.
  • झाबुआ जिले में 356 बूथ पर मतदान हुआ है,  
  • हर चरण में 14 टेबल लगाई जाएंगी.
  • झाबुआ विधानसभा उपचुनाव पर 5 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी होगा.
  • यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया और बीजेपी के भानु भूरिया के बीच है.
  • झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में 277599 मतदाता थे, जिनमें से 172144 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

08:28 October 24

राजस्थान उपचुनाव के परिणाम

rajasthan by poll result etv bharat
राजस्थान उपचुनाव परिणाम

राजस्थान की इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए गए हैं.  दोनों सीटों में से कांग्रेस और RLP ने एक-एक सीट पर कब्जा किया है.

  1. मंडावा
  2. खींवसर

गौरतलब है कि राज्य के नागौर और झुंझुनू में मतगणना शुरू हो चुकी है. 

नागौर/झुंझुनू @ 8.00 AM

  • खींवसर और मंडावा उप चुनाव के लिए मतगणना शुरू
  • नागौर और झुंझुनू में चल रही है मतगणना
  • दोनों ही मतगणना केंद्रों पर पुलिस बल तैनात

जयपुर @ 7.00 AM

  • राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
  • 156 RAS के किए गए तबादले

08:15 October 24

केरल उपचुनाव के परिणाम

केरल की इन पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए गए हैं. 

  1. मंजेश्वर
  2. एर्नाकुलम
  3. अरूर
  4. कोन्नी
  5. वाट्टीयुरकावू

केरल में कोन्नी सीट मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ने जीत ली है.  पार्टी उम्‍मीदवार के.यू. जेनिश कुमार ने लगभग 10,000 वोटों के अंतर से विजय प्राप्‍त की. बाकी चार सीटों पर मतगणना जारी है. 

07:58 October 24

बिहार उपचुनाव के परिणाम

biharetvbharat
बिहार उपचुनाव के परिणाम

बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट और पांच विधानसभा सीटों पर मतदान कराए गए हैं. एक नजर प्रत्याशियों पर 

  1. किशनगंज
  2. सिमरी बख्तियारपुर
  3. दरौंदा
  4. नाथनगर
  5. बेल्हार

 बिहार चुनाव के रुझान से लोजपा - 01 (समस्तीपुर लोकसभा सीट) भाजपा - 01 (किशनगंज विधानसभा सीट) राजद- 01 (सिमरी बखतियारपुर विधानसभा सीट) निर्दलीय - 01 (दारौंदा विधानसभा सीट)

कहां से कौन उम्मीदवार?

दरौंदा विधानसभा सीट
दरौंदा विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक कविता सिंह 2019 में सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया . ऐसे में दरौंदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जेडीयू ने कविता सिंह के पति अजय सिंह को उतारा है. जबकि महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने उमेश सिंह पर दांव लगाया है. बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह ने निर्दलीय ताल ठोकर जेडीयू की परेशानी को बढ़ा दिया था. रणजीत सिंह को बीजेपी नेताओं का खुलकर समर्थन मिलने से आरजेडी को अपनी जीत की उम्मीद नजर आ रही है.

किशनगंज सीट
किशनगंज से सांसद चुने गए डॉ. जावेद ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इस सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने डॉ. जावेद की मां सईदा बानो को उम्मीदवार बनाया है. जबकि एनडीए की ओर से बीजेपी ने स्वीटी सिंह पर तीसरी बार भरोसा जताया है. वहीं, AIMIM ने कमरुल हुदा को चुनावी दंगल में उतारकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी थी.

बेलहर सीट
जेडीयू नेता गिरधारी यादव के सांसद बनने के बाद बेलहर सीट रिक्त हुई थी. इस विधानसभा सीट पर जेडीयू नेता लालधारी यादव चुनावी मैदान में उतरे थे. जबकि आरजेडी की ओर से पूर्व विधायक रामदेव यादव ने ताल ठोका. इस तरह से बांका की बेलहर सीट पर यादव बनाम यादव की सियासी जंग हो गई थी. जेडीयू प्रत्याशी लालधारी यादव सांसद गिरधारी यादव के भाई हैं.

सिमरी बख्तियारपुर
सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से जेडीयू ने पूर्व विधायक अरुण यादव को उतारा तो आरजेडी ने जफर आलम को उतारा था. इस तरह से जेडीयू और आरजेडी के बीच सीधी लड़ाई थी. दिनेश चंद्र यादव के सांसद बनने से इस सीट पर विधानसभा का उप चुनाव हुआ.

नाथनगर सीट
नाथनगर विधानसभा सीट पर जेडीयू से लक्ष्मीकांत मंडल मैदान में उतरे थे. उनके खिलाफ आरजेडी ने राबिया खातुन को उतारा. वहीं, महागठबंधन से नाराज जीतनराम मांझी ने भी अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मार्चा से अजय राय पर दांव खेलकर आरजेडी की मुसीबत बढ़ा दी थी.

कुल 49.90% मतदान
इस विधानसभा उपचुनाव में कुल 49.90% मतदान हुआ था. वहीं, बेलहर और सिमरी बख्तियारपुर में मतदान 4 बजे ही खत्म हो गया था. समस्तीपुर लोकसभा और किशनगंज, दरौंदा और नाथनगर विधानसभा सीट पर 5 बजे तक मतदान हुआ. सिमरी बख्तियारपुर में कुल 52.50% और बेलहर में 53.49% मतदान हुआ था. वहीं, समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 45% मतदान हुआ. किशनगंज विधानसभा सीट पर 59.18%, दरौंदा में 42.20% और नाथनगर में 43.20% वोटिंग हुई.

मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस विधानसभा उपचुनाव में कई मतदान केंद्रों पर मतदान देरी से शुरू हुआ था, तो कहीं-कहीं ईवीएम खराब होने की भी सूचना मिली थी. जिसे बदल दिया गया था. किसी-किसी मतदान केंद्रों पर लोगों द्वारा मतदान का विरोध भी किया गया. वही, विधानसभा उपचुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे. साथ ही चुनाव के दौरान सीवान से जदयू उम्मीदवार अजय सिंह ओर निर्दलिय उम्मीदवार व्यास सिंह के पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने पार्टी की प्रचार सामग्री से भरे थैले के साथ गिरफ्तार किया था. इस विधानसभा उपचुनाव में एनडीए और महागठबंधन की तरफ से अपनी-अपनी पार्टी के जीत के दावे किये जा रहे हैं.

07:19 October 24

By Election Live

हैदराबाद : देश के 17 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 51 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव कराए गए हैं. थोड़ी देर में मतगणना शुरू होगी. 

इसके साथ महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 की मतगणना भी की जाएगी.

मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जानी है. कई राज्यों में वीआईपी उम्मीदवारों की जीत-हार का फैसला दिलचस्प होने की संभावना है.

एक नजर उपचुनाव वाले विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर :

राजस्थान

  1. मंडावा
  2. खींवसर

मध्य प्रदेश

  1. झाबुआ

छत्तीसगढ़

  1. चित्रकूट

पंजाब

  1. फगवाड़ा
  2. मुकेरियन
  3. डाखा
  4. जलालाबाद

हिमाचल प्रदेश

  1. धर्मशाला
  2. पछाद

उत्तर प्रदेश

  1. गंगोह
  2. रामपुर
  3. इगलास
  4. लखनऊ कैंट
  5. गोविंद नगर
  6. मानिकपुर
  7. प्रतापगढ़
  8. जायदपुर
  9. जलालपुर
  10. बाल्हा
  11. घोसी

सिक्किम

  1. पोकलोक कामरैंग
  2. मरताम रूमटेक
  3. गंगतोक

गुजरात

  1. थराड
  2. राधनपुर
  3. खेरालु
  4. बायद
  5. अमरायवाड़ी
  6. लुनावाड़ा

अरुणाचल प्रदेश

  1. खोंसा

असम

  1. राताबारी
  2. जानिया
  3. रंगापाड़ा
  4. सोनारी

मेघालय

  1. शेल्ला

महाराष्ट्र

  • सतारा लोकसभा सीट

बिहार

  • समस्तीपुर लोकसभा सीट
  1. किशनगंज
  2. सिमरी बख्तियारपुर
  3. दरौंदा
  4. नाथनगर
  5. बेल्हार

ओडिशा

  1. बीजेपुर

तेलंगाना

  1. हुजूरनगर

पुडुचेरी

  1. कामराज नगर

तमिलनाडु

  1. विक्रावांदी
  2. नानगुनेरी

केरल

  1. मंजेश्वर
  2. एर्नाकुलम
  3. अरूर
  4. कोन्नी
  5. वाट्टीयुरकावू

18:06 October 24

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव के परिणाम

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव की जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

13:14 October 24

बिहार विधानसभा उपचुनाव के परिणाम

काउंटिंग के दौरान सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

बिहार की पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए के खाते में सिर्फ दो सीट आई है. विधानसभा उपचुनाव के नतीजे बीजेपी और जेडीयू के लिए खतरे की घंटी है. वहीं, आरजेडी के लिए ये परिणाम ठीक विधानसभा चुनाव से पहले किसी संजीवनी की तरह है.

बिहार में पांच विधानसभा सीटों किशनगंज, सिमरी, बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर में उपचुनाव कराए गए थे. इनमें से समस्तीपुर लोकसभा सीट में  LJP के प्रिंस राज की जीत हुई है. वहीं दूसरी ओर किशनगंज में AIMIM तो बेलहर में RJD ने अपनी जीत दर्ज कर ली है.

बिहार विधानसभा की 5 सीटों पर उप चुनाव में NDA को जोर का झटका
ओवैसी की पार्टी का बिहार में खाता खुल गया है. बता दें कि कमरुल होदा किशनगंज से जीते. यह सीट कांग्रेस के पास थी. वहीं JDU तीन सीटों पर हारी. दो RJD ने जीती. एक निर्दलीय जीता. वहीं दूसरी ओर एकपर गिनती जारी है. समस्तीपुर लोकसभा सीट पर LJP का कब्जा बरकरार है. 

पांचों विधानसभा सीटों से जुड़ी जानकारियां 

  • नाथनगर : नौवें राउंड की मतगणना में राजद प्रत्याशी राबिया खातून जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल से 616 मतों से आगे.
  • बेलहर से राजद के रामदेव यादव ने जीत दर्ज की.
  • रामदेव यादव ने जेडीयू के लालधारी यादव को हराया.
  • किशनगंज से AIMIM के प्रत्याशी कमरूल हुदा ने जीती चुनाव.
  • 16352 वोटों से AIMIM को मिली जीत.
  • बेलहर विधानसभा उपचुनाव 2019.
  • रामदेव यादव (राजद) - 23005
  • लालधारी यादव (जदयू) -14049
  • कज्जाम अंसारी (निर्दलीय) - 685
  • विनोद पंडित (निर्दलीय) - 1912
  • 12वें राउंड की काउंटिंग के बाद एआईएमआईएम प्रत्याशी 12,903 वोटों से आगे.
  • 9 वें राउंड की गिनती के बाद निर्दलीय प्रत्याशी व्यास सिंह और जदयू के अजय सिंह के बीच मुकाबला.
  • 7428 वोट से व्यास सिंह आगे
  • किशनगंज : 11 वें राउंड के बाद एआईएमआईएम के प्रत्याशी 10575 वोटों से आगे चल रहे हैं.
  • नाथनगर : सातवें राउंड की गिनती के बाद जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल राजद प्रत्याशी राबिया खातून से 7294 वोट से आगे.
  • नौवें राउंड के बाद लोजपा को 1,75,618 और कांग्रेस को 1,28,619 जबकि नोटा को 11,656 वोट मिले.
  • किशनगंज में AIMIM प्रत्याशी 7398 वोटों से आगे चल रहे हैं.
  • छठे राउंड की मतगणना में जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल राजद प्रत्याशी राबिया खातून से 7254 वोट से आगे.
  • पांचवें राउंड की मतगणना में जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल राजद प्रत्याशी राबिया खातून से 5811 वोट से आगे.
  • सहरसा सिमरी बख्तियारपुर उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी डॉ अरुण कुमार 3380 से आगे
  • चौथे राउंड की मतगणना में जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल राजद प्रत्याशी राबिया खातून से 5275 वोट से आगे.
  • किशनगंज से बीजेपी की स्वीटी सिंह तीन हजार वोट से आगे.
  • सिमरी बख्तियारपुर से जेडीयू के अरुण कुमार 4 हजार वोट से आगे.
  • किशनगंज: 6वें राउंड की काउंटिंग के बाद 1552 वोटों से AIMIM आगे.
  • दरौंदा से निर्दलीय करणजीत सिंह 3 हजार वोट से आगे.
  • निर्दलीय उम्मीदवार शैलेन्द्र यादव से आगे
  • तीसरे राउंड के गिनती के बाद नाथनगर विधानसभा से जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल 4486 मतों से आगे.
  • दरौंदा निर्दलीय प्रत्याशी व्यास सिंह 1376 वोट से आगे.
  • शैलेन्द्र यादव से टक्कर, जदयू प्रत्याशी से 2353 वोटों से आगे
  • बेलहर: RJD प्रत्याशी रामदेव यादव पांचवें राउंड में 8000 वोटों से आगे, लालधारी यादव पीछे चल रहे हैं.
  • किशनगंजः भाजपा 5 वे राउंड मे 1051 वोटों से भाजपा प्रत्याशी आगे.
  • दूसरे राउंड के गिनती के बाद नाथनगर विधानसभा से जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल 1438 मतों से आगे.
  • राजद उम्मीदवार रामदेव यादव जेडीयू के लालधारी यादव से 4100 वोटों से आगे.
  • किशनगंज से NDA स्वीटी सिंह आगे.
  • कुल 2826 वोट से आगे.
  • दरौंदा से निर्दलीय करणजीत सिंह 934 वोटों से आगे.
  • नाथनगर से JDU 1089 वोट से आगे.
  • बेलहर से RJD कुल 3697 से आगे.
  • नाथनगर में पहले राउंड की गिनती समाप्त.
  • नाथनगर विधानसभा से जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल आगे
  • बेलहर में दूसरे राउंड की गिनती के बाद राजद के रामदेव यादव 3,424 वोट से आगे.
  • नाथनगर से जेडीयू प्रत्याशी आगे.
  • किशनगंज में सईदा बानो पीछे चल रही हैं
  • दरौंदा से जेडीयू पीछे
  • किशनगंज उपचुनाव के पहले राउंड का परिणाम
  • बीजेपी 12,412, एआईएमआईएम 7,674
  • बेलहर से RJD आगे.
  • सिमरीबक्तियारपुर से RJD आगे.
  • किशनगंजः पोस्टल बैलेट मे भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह आगे.
  • 9 पोस्टल बैलेट में 2 रद्द.
  • 7 वोट भाजपा के खाते में.
  • कुछ देर इवीएम का रूझान आयेगा.
  • पहले बैलेट पेपर की मतगणना होगी.
  • सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

13:11 October 24

उत्तरप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के परिणाम

bihar bye-election
उत्तरप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के परिणाम

उत्तरप्रदेश उपचुनाव का अंतिम परिणाम आ चुका है. भाजपा ने कुल सात सीटें जीती है, जबकि सहयोगी दल अपना दल (सोनेलाल) ने एक सीट जीती है, जबकि तीन सीटें समाजवादी पार्टी ने जीती है. इसमें कानपुर और बहराइच विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने अपना परचम लहरा है. वहीं दूसरी ओर बाराबंकी में सपा विजयी हुई है.

अलीगढ़ के इगलास सीट पर 23वें चरण की मतगणना के बाद अपडेट
राजकुमार, भाजपा- 57198
अभय कुमार, बसपा- 36122
*भाजपा प्रत्याशी राजकुमार 21076 वोटों से आगे

प्रतापगढ़ सीट पर 16वें राउंड की मतगणना के बाद अपडेट
अपना दल-भाजपा, राजकुमार पाल- 32518
कांग्रेस, डॉ. नीरज त्रिपाठी- 14421
AIMIM, इसरार अहमद- 11755
सपा, बृजेश पटेल- 12754
बसपा, रणजीत पटेल- 11396

लखनऊ कैंट सीट पर 22वें चरण के बाद अपडेट
अरुण द्विवेदी- 9686
मेजर आशीष चतुर्वेदी- 19376
दिलप्रीत सिंह डीपी- 16761
सुरेश चंद्र तिवारी- 51927

अम्बेडकरनगर की जलालपुर सीट पर 12वें चरण की मतगणना के बाद अपडेट
बसपा, छाया वर्मा- 30243
बीजेपी, राजेश सिंह- 25083
सपा, सुभाष राय- 21618

लखनऊ कैंट सीट पर 23वें चरण का अपडेट
अरुण द्विवेदी- 10054
मेजर आशीष चतुर्वेदी- 20194
दिलप्रीत सिंह डीपी- 18153
सुरेश चंद्र तिवारी- 53733


बाराबंकी की जैदपुर सीट पर सपा प्रत्याशी की जीत. सपा के गौरव रावत ने 4509 वोटों से जीत दर्ज की. पहले नंबर पर रहे सपा प्रत्याशी को 77401 वोट मिले. वही दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के अंबरीष रावत को 72892 वोट मिले. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के तनुज पुनिया को 47356 वोट मिले. चौथे नंबर पर बसपा के अखिलेश अंबेडकर को 18510 वोट मिले.

प्रतापगढ़ सीट पर 14वें राउंड की मतगणना के बाद का अपडेट
अपना दल-भाजपा, राजकुमार पाल- 28469
कांग्रेस, डॉ. नीरज त्रिपाठी- 13019
AIMIM, इसरार अहमद- 11098
सपा, बृजेश पटेल-- 10309
बसपा, रणजीत पटेल - 9193

अलीगढ़ के इगलास सीट पर 20वें चरण की मतगणना के बाद परिणाम
राजकुमार, भाजपा- 51068
अभय कुमार, बसपा- 31937
*भाजपा प्रत्याशी राजकुमार 19131 वोट से आगे

सहारनपुर की गंगोह सीट पर 24वें चरण के बाद का अपडेट
सपा, चौधरी इन्द्रसेन- 47295
भाजपा, किरत चौधरी- 51626
कांग्रेस, नोमान मसूद- 57404
बसपा, इरसाद चौधरी- 21008

लखनऊ कैंट सीट पर 20वें राउंड का अपडेट
अरुण द्विवेदी- 8785
मेजर आशीष चतुर्वेदी- 17615
दिलप्रीत सिंह डीपी- 14574
सुरेश चंद्र तिवारी - 48895

घोसी सीट पर 13वें चरण में भाजपा प्रत्याशी विजय राजभर 1357 वोट से आगे दूसरे पर निर्दल प्रत्याशी सुधाकर सिंह.

12:26 October 24

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के परिणाम

arunachal pradesh by polls result etv bharat
अरुणाचल प्रदेश उपचुनाव परिणाम

अरुणाचल प्रदेश के खोंसा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार, चकत अबो ने जीत हासिल की है. 

गौरतलब है कि चकत अबो एनपीपी नेता तिरोंग अबो (जिनकी मई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी) की पत्नी हैं. 

11:46 October 24

सिक्किम विधानसभा उपचुनाव के परिणाम

airetvbharat
ट्वीट सौ. एआईआर

भारतीय जनता पार्टी ने मरताम रूमटेक विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है.

बता दें कि बीजेपी के सोनम त्शेरिंग वेंचुंगपा ने मरताम रुमटेक विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की है. दरअसल उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी SDF के नूक त्सरिंग भूटिया को 6150 मतों के अंतर से हराया. 

11:37 October 24

विधानसभा उप चुनावों पर नुपूर शर्मा ने दी प्रतिक्रिया

नुपूर शर्मा ने विधानसभा उपचुनावों को लेकर दी प्रतिक्रिया

असम, मेघालय अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों की मतगणना को लेकर नूपुर शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि इन राज्यों में रुझान पूरी तरह से हमारे पक्ष में है. उन्होंंने कहा कि हम इन सीटों पर भी जीत हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं . 

11:19 October 24

हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के परिणाम

bihar bye-election
हिमाचलप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के परिणाम

हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने दोनों विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है. धर्मशाला उप चुनाव में बीजेपी के विशाल नेहरिया ने जीत दर्ज की है. आपको बता दें कि 9 राउंड की गिनती के बाद विशाल को 23498 मत मिले थे. 

उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय राकेश चौधरी को 6758 मतों से हराया. राकेश को 16740 मत मिले. वहीं कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही. 

10:59 October 24

पुडुचेरी विधानसभा उपचुनाव के परिणाम

pudducherry by poll result etv bharat
पुडुचेरी उपचुनाव परिणाम

पुडुचेरी विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आ चुके हैं. बता दें कामराज नगर निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस-डीएमके उम्मीदवार जॉन कुमार ने जीत हासिल की है. 

उन्होंने कहा कि मैं लोगों को एक बड़ा जनादेश देने और मुझे जीतने के लिए धन्यवाद देता हूं. मेरी पहली प्राथमिकता लोगों को बुनियादी आवश्यकताएं प्रदान करना होगा. मैं अपने विरोधियों को भी बधाई देता हूं जिन्होंने कड़ी मेहनत की, लेकिन पुडुचेरी नहीं जीत सके. 

10:52 October 24

सिक्किम विधानसभा उपचुनाव के परिणाम

sikkimetvbharat
सिक्किम में भाजपा की जीत

सिक्किम में भाजपा ने पहली जीत हासिल कर ली है. दरअसल भाजपा उम्मीदवार सोनम वेंचुंगपा ने 1800 मतों के अंतर पर जीत दर्ज की है. 

10:32 October 24

हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के परिणाम

hpetvbharat
ट्वीट सौ. एएनआई

भारतीय जनता पार्टी धर्मशाला और पछाद सीटों पर आगे चल रही है. 

09:47 October 24

केरल उपचुनाव के परिणाम

keralaetvbharat
ट्वीट सौ. एएनआई

केरल की इन 5 विधानसभा सीटों पर मतदान कराए गए हैं. 

  1. मंजेश्वर
  2. एर्नाकुलम
  3. अरूर
  4. कोन्नी
  5. वाट्टीयुरकावू

आपको बता दें कि केरल उपचुनाव में कोन्नी विधानसभा सीट के नतीजे घोषित हो चुके हैं. 

गौरतलब है कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के के यू जेनिश कुमार ने 9953 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. वहीं दूसरी ओर मंजेश्वर, एर्नाकुलम, अरूर और वाट्टीयुरकावू में मतों की गणना जारी है . 

09:47 October 24

तमिलनाडु उपचुनाव के परिणाम

AIADMK मुख्यालय में जश्न का माहौल

तमिलनाडु की इन दो विधानसभा सीटों पर मतदान हुए हैं. 

  1. विक्रावांदी
  2. नानगुनेरी

AIADMK मुख्यालय में जश्न चल रहा है, दरअसल AIADMK के नेतृत्व वाला गठबंधन दो विधानसभा सीटों पर जीत हासिल कर ली है.

09:46 October 24

पुडुचेरी उपचुनाव के परिणाम

इंडियन नेशनल कांग्रेस ने पुडुचेरी की कामराज नगर विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है.

09:38 October 24

तेलंगाना उपचुनाव के परिणाम

तेलंगाना में TRS की जीत

तेलंगाना की हुजूरनगर विधानसभा सीट पर मतदान हुए है.

आपको बता दें, तेलंगाना में हुजूरनगर सीट पर टीआरएस ने 43,233 से ज्यादा वोटों के साथ अपनी जीत दर्ज की है. 

09:37 October 24

ओडिशा उपचुनाव के परिणाम

odisha by poll result etv bharat
ओडिशा उपचुनाव परिणाम

ओडिशा की इस विधानसभा सीट पर मतदान कराए गए हैं. इस सीट पर BJD ने अपनी जीत दर्ज की है.

  1. बीजेपुर

09:20 October 24

महाराष्ट्र उपचुनाव के परिणाम

undefined

महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट पर मतदान कराए गए. इस सीट पर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्रीनिवास दादासाहेब पाटील ने अपने निकटतम प्रतिदंद्वी उदयनराजे प्रतापसिंहमहाराज भोसले को हरा दिया.

रुझानों में भाजपा को भारी बढ़त मिल रही है. इसके साथ ही मुंबई मुख्यालय में जश्न शुरू हो चुका है.

09:19 October 24

मेघालय उपचुनाव के परिणाम

meghalaya by poll result etv bharat
मेघालय उपचुनाव परिणाम

मेघालय की शेल्ला विधानसभा सीट पर मतदान कराए गए हैं. इस सीट पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपनी जीत दर्ज की है.

09:17 October 24

असम उपचुनाव के परिणाम

bye-election
असम उपचुनाव के परिणाम

असम की इन 4 विधानसभा सीटों पर मतदान कराए गए, जिसमें भाजपा तीन सीट पर जीत दर्ज की, वहीं ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने एक सीट जीती. 

  1. राताबारी
  2. जानिया
  3. रंगापाड़ा
  4. सोनारी

09:15 October 24

अरुणाचल प्रदेश उपचुनाव के परिणाम

अरुणाचल प्रदेश की इस विधानसभा सीट पर मतदान हुए हैं. 

  1. खोंसा

09:12 October 24

गुजरात उपचुनाव के परिणाम

bye-election
गुजरात उपचुनाव के परिणाम

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात की कुल छह विधानसभा सीटों में तीन पर जीत गई है वहीं कांग्रेस भी बराबर सीट जीतकर टक्कर देती नजर आई.

गुजरात की इन 6 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए हैं. 

  1. थराड
  2. राधनपुर
  3. खेरालु
  4. बायद
  5. अमरायवाड़ी
  6. लुनावाड़ा

09:10 October 24

सिक्किम उपचुनाव के परिणाम

सिक्किम में इन 3 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए हैं. 

  1. पोकलोक कामरैंग
  2. मरताम रूमटेक
  3. गंगतोक

09:03 October 24

उत्तर प्रदेश उपचुनाव के परिणाम

यूपी में मतगणना जारी

उत्तर प्रदेश की इन 11 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए हैं. 

  1. गंगोह
  2. रामपुर
  3. इगलास
  4. लखनऊ कैंट
  5. गोविंद नगर
  6. मानिकपुर
  7. प्रतापगढ़
  8. जायदपुर
  9. जलालपुर
  10. बाल्हा
  11. घोसी

गौरतलब है कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार तजीन फातिमा दूसरे दौर की मतगणना के बाद 6364 मतों से आगे चल रही हैं. 

आपको बता दें कि जिले की सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई. 

11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई. विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज घोषित हो जाएंगे. बता दें कि प्रदेश की 11 सीटों पर 21 अक्टूबर को हुए मतदान के बाद आज मतगणना हो रही है.

जानें विधानसभा उपचुनाव की मतगणना का विवरण
प्रतापगढ़ सदर सीट तीसरे राउंड का मतदान
अपना दल- 6928
कांग्रेस- 3130
सपा- 2800
बसपा- 245

बाराबंकी जैदपुर विधानसभा अपडेट पांचवे राउंड के आए नतीजे
अम्बरीष रावत, भाजपा- 11482 वोट
तनुज पुनिया, कांग्रेस- 11586 वोट
गौरव रावत, सपा- 18351 वोट
अखिलेश अंबेडकर, बसपा- 4030 वोट

इगलास विधानसभा उपचुनाव के पांचवे चरण का अपडेट
राजकुमार, बीजेपी- 10834
अभय कुमार, बीएसपी- 10007

जलालपुर उपचुनाव के दूसरे चरण का अपडेट
छाया वर्मा, बसपा- 6769
राजेश सिंह, बीजेपी- 4645
सुभाष राय, सपा- 3115

बाराबंकी जैदपुर विधानसभा अपडेट छठे राउंड के आए नतीजे
भाजपा (अम्बरीष रावत): 14838 वोट
कांग्रेस (तनुज पुनिया): 13411 वोट
सपा (गौरव रावत): 21992 वोट
बसपा (अखिलेश अंबेडकर): 5282 वोट

अलीगढ़: इगलास विधानसभा उपचुनाव के तीसरे चरण में बीएसपी प्रत्याशी अभय कुमार आगे
बीजेपी - 5334
बीएसपी- 7936

रामपुर उपचुनाव 3 राउंड के बाद
डॉ. तंजीन फातिमा, सपा- 10143
भारत भूषण, भाजपा- 4316
अरशद अली खान, कांग्रेस- 630

अलीगढ़: इगलास विधानसभा उपचुनाव के चौथे चरण में बीएसपी प्रत्याशी अभय कुमार आगे
बीजेपी- 8102
बीएसपी- 8892

लखनऊ कैंट विधानसभा उपचुनाव तीसरे दौर का अपडेट
बीजेपी के सुरेश तिवारी- 6887 वोट
कांग्रेस के दिलप्रीत सिंह- 1699 वोट
बीएसपी के अरुण द्विवेदी- 1116 वोट
सपा के मेजर आशीष चतुर्वेदी- 2413 वोट

बाराबंकी जैदपुर विधानसभा अपडेट चौथे राउंड के नतीजे
भाजपा- 8968 वोट
कांग्रेस- 9217 वोट
सपा- 14832 वोट
बसपा- 2897 वोट

मानिकपुर (चित्रकूट) चुनाव अपडेट, राउंड 1
आनंद शुक्ला, बीजेपी- 2860
निर्भय सिंह पटेल, सपा- 930
राजनारायण कोल, बसपा- 708
रंजना पांडे, कांग्रेस- 241
नोटा- 84

जलालपुर उपचुनाव के पहले चरण की मतगणना
छाया वर्मा, बसपा- 3348
ऑराजेश सिंह, बीजेपी- 2624
सुभाष राय, सपा- 1450

गोविंनगर काउंटिंग लाइव
करिश्मा ठाकुर, कांग्रेस- 1349
सुरेंद्र मैथानी, बीजेपी- 2659

गंगोह विधानसभा उपचुनाव 2019 7th राउंड
नोमान मसूद, कांग्रेस -17501
किरत चौधरी, भाजपा - 15028
चौधरी इन्द्रसेन, सपा- 14240
इरसाद चौधरी, बसपा - 8164

रामपुर उपचुनाव अपडेट
अरशद अली गुड्डू, कांग्रेस- 855
ज़ुबैर मसूद खान, बसपा- 214
तंज़ीम फातिमा, सपा- 13437
भारत भूषण गुप्ता, भाजपा- 5802

लखनऊ: पोस्टल बैलेट मतगणना परिणाम अपडेट
अरुण द्विवेदी- 13 मत
मेजर आशीष चतुर्वेदी- 17 मत
दिलप्रीत सिंह डीपी- 10 मत
सुरेश चंद्र तिवारी- 35 मत

कानपुर: गोविन्द नगर विधानसभा मतगणना का पहला राउंड
बीजेपी - 2455
कांग्रेस- 1493
सपा - 224
बसपा - 139

अलीगढ़: इगलास विधानसभा उपचुनाव का तीसरा चरण
बीजेपी - 5334
बीएसपी- 7936

रामपुर उपचुनाव3 राउंड के बाद
डॉ तजीन फात्मा, सपा- 10143
भारत भूषण, भाजपा- 4316
अरशद अली खान, कांग्रेस- 630
सपा आगे 5827

इगलास विधानसभा उपचुनाव तृतीय चक्र का परिणाम-
अभय कुमार (बसपा)- 1163
उमेश कुमार (कांग्रेस)-89
राजकुमार सहयोगी (भाजपा)- 2402
पुष्पेंद्र कुमार-58
मुकेश कुमार (लोकदल)- 140
विकास कुमार-5
हरीश धनगर-119
नोटा - 24
कुल योग -4000


कैंट विधानसभा उपचुनाव राउंड 2 अपडेट
बीएसपी के अरुण द्विवेदी- 734 मत
सपा के मेजर आशीष चतुर्वेदी- 1618 मत
कांग्रेस के दिलप्रीत सिंह डीपी- 960 मत
बीजेपी के सुरेश चंद्र तिवारी- 4578 मत
दीपक चौरसिया- 25
नीलम सरोज- 12
शत्रोहन लाल रावत- 15
एसएन श्रीवास्तव- 9
सत्येंद्र कुमार- 12
सत्यपाल सिंह- 10
अनुरोध श्रीवास्तव- 13
निगमेंद्र- 15
विनोद कुमार- 33

लखनऊ कैंट
सुरेश तिवारी (बीजेपी)- 1869
अरुण द्विवेदी (बसपा)- 489
मेजर आशीष (सपा)- 837
दिलप्रीत (कांग्रेस)- 530

इगलास (अलीगढ़)
बसपा- 4335
भाजपा- 1160
कांग्रेस- 708
लोकदल-35
अन्य- 259

जैदपुर (बाराबंकी)
गौरव कुमार रावत (सपा)- 8071
तनुज पुनिया (कांग्रेस)- 4331
अमरीश रावत (भाजपा)- 4571
अखिलेश अंबेडकर (बहुजन समाज पार्टी)- 1745

रामपुर
सपा- 2986
भाजपा- 1352

08:58 October 24

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव के परिणाम

himachal pradesh by poll result etv bharat
हिमाचल प्रदेश उपचुनाव परिणाम

हिमाचल प्रदेश की इन दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए गए हैं. 

  1. धर्मशाला
  2. पछाद

हिमाचल प्रदेश की दोनों विधानसभा सीटों पर भाजपा ने बाजी मारी है.

गौरतलब है कि हिमाचल समेत अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे आ जारी किये जा रहे हैं. प्रदेश की धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा सीटों पर 21 अक्तूबर को वोटिंग हुई थी और मतगणना केंद्रों पर आज कॉउंटिंग शुरु की गई थी.

08:53 October 24

पंजाब उपचुनाव के परिणाम

punjab by poll result etv bharat
पंजाब उपचुनाव परिणाम

पंजाब की इन चार विधानसभा सीटों पर मतदान कराए गए हैं. 

  1. फगवाड़ा
  2. मुकेरियन
  3. डाखा
  4. जलालाबाद

गौरतलब है कि कांग्रेस ने 3 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत दर्ज की है, जबकि शिरोमणि अकाली दल केवल एक ही निर्वाचन क्षेत्र में काबिज हो पाया है. 

08:47 October 24

छत्तीसगढ़ उपचुनाव के परिणाम

cgetvbharat
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत

छत्तीसगढ़ की इस विधानसभा सीट पर मतदान कराए गए हैं. 

  1. चित्रकोट

छत्तीसगढ़ की चित्रकोट सीट पर उपचुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं. राज्य में कांग्रेस पार्टी ने अपना परचम लहराया है.

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू
चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू है. मतगणना धरमपुरा स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में हो रही है. इसके लिए कुल 14 टेबल लगाए गए हैं. 17 राउंट में काउंटिंग की जाएगी. इसके बाद रेंडमली पांच वीवीपेट की पर्चियों की गिनती की जाएगी. इस दौरान टेबल के सामने अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ता मौजूद रह सकते हैं. तीन लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.

सबसे पहले 8 बजे से डाक मतपत्रों गिनती होगी. इसके बाद ईवीएम से गणना होगी. हर टेबल में एक गणना सहायक, एक गणना पर्यवेक्षक और एक माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. मतगणना टेबलों पर महिला कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जो मतगणना की पूरी कार्यवाही देखेंगी. 

काउंटिंग रूम में ये व्यवस्था
प्रत्याशी, मतगणना एजेंट, मतगणनाकर्मी सहित किसी भी अधिकारी या कर्मचारी या मीडिया प्रतिनिधि के लिए मतगणना कक्ष में मोबाइल के अलावा किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है. आयोग द्वारा प्रदत्त प्राधिकार पत्रधारी मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मतगणना केन्द्र में एक मीडिया सेंटर भी होगा. यहां वे अपने मोबाइल फोन रख सकेंगे. मतगणना कक्ष में मीडियाकर्मियों को फोन के बजाय फोटो खींचने के लिए हाथ से चलने वाले कैमरे ही मान्य किया गया है.

लच्छूराम कश्यप और राजमन बेंजाम में टक्कर
चित्रकोट के रण में भाजपा की तरफ से लच्छूराम कश्यप और कांग्रेस की तरफ से राजमन बेंजाम मैदान में हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में 78 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े हैं. उपचुनाव में 229 मतदान केंद्र बनाए गए थे, इनमें 70 बूथ अतिसंवेदनशील, 93 संवेदनशील, 28 राजनीतिक संवेदनशील और 38 सामान्य मतदान केंद्र शामिल थे, जिसमें 25 अति संवेदनशील मतदान केंद्र में मतदानकर्मियों को कठिन परिस्थितियों में रवाना किया गया था, 5 पोलिंग बूथ शिफ्ट भी किए गए थे.वोटिंग के दौरान नदी पार कर और पैदल चलकर मतदान करने आए, गांव वालों ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था. मतदान में 5 हजार जवानों ने सुरक्षा की कमान संभाली थी.

08:37 October 24

मध्यप्रदेश उपचुनाव के परिणाम

झाबुआ में कांग्रेस में जश्न का माहौल

मध्य प्रदेश की इस विधानसभा सीट पर मतदान कराए गए हैं. 

  1. झाबुआ

जानें चुनावी अपडेट 

  • 16वें राउंड की मतगणना पूरी
  • कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया आगे.
  • कांतिलाल भूरिया 15,873 मतों से आगे.
  • बीजेपी के भानु भूरिया पीछे.

आज मध्यप्रदेश के झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव के नतीजे आएंगे

  • 26 चरणों में होगी मतगणना.
  • आज सुबह 8 बजे से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में की जाएगी.
  • झाबुआ जिले में 356 बूथ पर मतदान हुआ है,  
  • हर चरण में 14 टेबल लगाई जाएंगी.
  • झाबुआ विधानसभा उपचुनाव पर 5 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी होगा.
  • यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया और बीजेपी के भानु भूरिया के बीच है.
  • झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में 277599 मतदाता थे, जिनमें से 172144 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

08:28 October 24

राजस्थान उपचुनाव के परिणाम

rajasthan by poll result etv bharat
राजस्थान उपचुनाव परिणाम

राजस्थान की इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए गए हैं.  दोनों सीटों में से कांग्रेस और RLP ने एक-एक सीट पर कब्जा किया है.

  1. मंडावा
  2. खींवसर

गौरतलब है कि राज्य के नागौर और झुंझुनू में मतगणना शुरू हो चुकी है. 

नागौर/झुंझुनू @ 8.00 AM

  • खींवसर और मंडावा उप चुनाव के लिए मतगणना शुरू
  • नागौर और झुंझुनू में चल रही है मतगणना
  • दोनों ही मतगणना केंद्रों पर पुलिस बल तैनात

जयपुर @ 7.00 AM

  • राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
  • 156 RAS के किए गए तबादले

08:15 October 24

केरल उपचुनाव के परिणाम

केरल की इन पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए गए हैं. 

  1. मंजेश्वर
  2. एर्नाकुलम
  3. अरूर
  4. कोन्नी
  5. वाट्टीयुरकावू

केरल में कोन्नी सीट मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ने जीत ली है.  पार्टी उम्‍मीदवार के.यू. जेनिश कुमार ने लगभग 10,000 वोटों के अंतर से विजय प्राप्‍त की. बाकी चार सीटों पर मतगणना जारी है. 

07:58 October 24

बिहार उपचुनाव के परिणाम

biharetvbharat
बिहार उपचुनाव के परिणाम

बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट और पांच विधानसभा सीटों पर मतदान कराए गए हैं. एक नजर प्रत्याशियों पर 

  1. किशनगंज
  2. सिमरी बख्तियारपुर
  3. दरौंदा
  4. नाथनगर
  5. बेल्हार

 बिहार चुनाव के रुझान से लोजपा - 01 (समस्तीपुर लोकसभा सीट) भाजपा - 01 (किशनगंज विधानसभा सीट) राजद- 01 (सिमरी बखतियारपुर विधानसभा सीट) निर्दलीय - 01 (दारौंदा विधानसभा सीट)

कहां से कौन उम्मीदवार?

दरौंदा विधानसभा सीट
दरौंदा विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक कविता सिंह 2019 में सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया . ऐसे में दरौंदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जेडीयू ने कविता सिंह के पति अजय सिंह को उतारा है. जबकि महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने उमेश सिंह पर दांव लगाया है. बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह ने निर्दलीय ताल ठोकर जेडीयू की परेशानी को बढ़ा दिया था. रणजीत सिंह को बीजेपी नेताओं का खुलकर समर्थन मिलने से आरजेडी को अपनी जीत की उम्मीद नजर आ रही है.

किशनगंज सीट
किशनगंज से सांसद चुने गए डॉ. जावेद ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इस सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने डॉ. जावेद की मां सईदा बानो को उम्मीदवार बनाया है. जबकि एनडीए की ओर से बीजेपी ने स्वीटी सिंह पर तीसरी बार भरोसा जताया है. वहीं, AIMIM ने कमरुल हुदा को चुनावी दंगल में उतारकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी थी.

बेलहर सीट
जेडीयू नेता गिरधारी यादव के सांसद बनने के बाद बेलहर सीट रिक्त हुई थी. इस विधानसभा सीट पर जेडीयू नेता लालधारी यादव चुनावी मैदान में उतरे थे. जबकि आरजेडी की ओर से पूर्व विधायक रामदेव यादव ने ताल ठोका. इस तरह से बांका की बेलहर सीट पर यादव बनाम यादव की सियासी जंग हो गई थी. जेडीयू प्रत्याशी लालधारी यादव सांसद गिरधारी यादव के भाई हैं.

सिमरी बख्तियारपुर
सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से जेडीयू ने पूर्व विधायक अरुण यादव को उतारा तो आरजेडी ने जफर आलम को उतारा था. इस तरह से जेडीयू और आरजेडी के बीच सीधी लड़ाई थी. दिनेश चंद्र यादव के सांसद बनने से इस सीट पर विधानसभा का उप चुनाव हुआ.

नाथनगर सीट
नाथनगर विधानसभा सीट पर जेडीयू से लक्ष्मीकांत मंडल मैदान में उतरे थे. उनके खिलाफ आरजेडी ने राबिया खातुन को उतारा. वहीं, महागठबंधन से नाराज जीतनराम मांझी ने भी अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मार्चा से अजय राय पर दांव खेलकर आरजेडी की मुसीबत बढ़ा दी थी.

कुल 49.90% मतदान
इस विधानसभा उपचुनाव में कुल 49.90% मतदान हुआ था. वहीं, बेलहर और सिमरी बख्तियारपुर में मतदान 4 बजे ही खत्म हो गया था. समस्तीपुर लोकसभा और किशनगंज, दरौंदा और नाथनगर विधानसभा सीट पर 5 बजे तक मतदान हुआ. सिमरी बख्तियारपुर में कुल 52.50% और बेलहर में 53.49% मतदान हुआ था. वहीं, समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 45% मतदान हुआ. किशनगंज विधानसभा सीट पर 59.18%, दरौंदा में 42.20% और नाथनगर में 43.20% वोटिंग हुई.

मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस विधानसभा उपचुनाव में कई मतदान केंद्रों पर मतदान देरी से शुरू हुआ था, तो कहीं-कहीं ईवीएम खराब होने की भी सूचना मिली थी. जिसे बदल दिया गया था. किसी-किसी मतदान केंद्रों पर लोगों द्वारा मतदान का विरोध भी किया गया. वही, विधानसभा उपचुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे. साथ ही चुनाव के दौरान सीवान से जदयू उम्मीदवार अजय सिंह ओर निर्दलिय उम्मीदवार व्यास सिंह के पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने पार्टी की प्रचार सामग्री से भरे थैले के साथ गिरफ्तार किया था. इस विधानसभा उपचुनाव में एनडीए और महागठबंधन की तरफ से अपनी-अपनी पार्टी के जीत के दावे किये जा रहे हैं.

07:19 October 24

By Election Live

हैदराबाद : देश के 17 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 51 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव कराए गए हैं. थोड़ी देर में मतगणना शुरू होगी. 

इसके साथ महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 की मतगणना भी की जाएगी.

मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जानी है. कई राज्यों में वीआईपी उम्मीदवारों की जीत-हार का फैसला दिलचस्प होने की संभावना है.

एक नजर उपचुनाव वाले विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर :

राजस्थान

  1. मंडावा
  2. खींवसर

मध्य प्रदेश

  1. झाबुआ

छत्तीसगढ़

  1. चित्रकूट

पंजाब

  1. फगवाड़ा
  2. मुकेरियन
  3. डाखा
  4. जलालाबाद

हिमाचल प्रदेश

  1. धर्मशाला
  2. पछाद

उत्तर प्रदेश

  1. गंगोह
  2. रामपुर
  3. इगलास
  4. लखनऊ कैंट
  5. गोविंद नगर
  6. मानिकपुर
  7. प्रतापगढ़
  8. जायदपुर
  9. जलालपुर
  10. बाल्हा
  11. घोसी

सिक्किम

  1. पोकलोक कामरैंग
  2. मरताम रूमटेक
  3. गंगतोक

गुजरात

  1. थराड
  2. राधनपुर
  3. खेरालु
  4. बायद
  5. अमरायवाड़ी
  6. लुनावाड़ा

अरुणाचल प्रदेश

  1. खोंसा

असम

  1. राताबारी
  2. जानिया
  3. रंगापाड़ा
  4. सोनारी

मेघालय

  1. शेल्ला

महाराष्ट्र

  • सतारा लोकसभा सीट

बिहार

  • समस्तीपुर लोकसभा सीट
  1. किशनगंज
  2. सिमरी बख्तियारपुर
  3. दरौंदा
  4. नाथनगर
  5. बेल्हार

ओडिशा

  1. बीजेपुर

तेलंगाना

  1. हुजूरनगर

पुडुचेरी

  1. कामराज नगर

तमिलनाडु

  1. विक्रावांदी
  2. नानगुनेरी

केरल

  1. मंजेश्वर
  2. एर्नाकुलम
  3. अरूर
  4. कोन्नी
  5. वाट्टीयुरकावू
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Oct 24, 2019, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.