ETV Bharat / bharat

बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर रिया और शौविक की जमानत याचिका पर सुनवाई आज - drug angle in sushant case

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती ने अपनी जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसकी सुनवाई आज होनी है.

रिया और शौविक
रिया और शौविक
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 11:05 AM IST

मुंबई : बॉम्बे हाईकोर्ट में रिया और शौविक चक्रवर्ती द्वारा दायर जमानत याचिका पर आज सुनवाई होने वाली है. यह सुनवाई बुधवार को होने वाली थी लेकिन भारी बारिश के चलते टाल दी गई थी.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ड्रग एंगल की जांच कर रही है. एनसीबी द्वारा गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती ने मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिस पर आज सुनवाई होनी है.

बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नौ सितंबर को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था.

उधर, विशेष एनडीपीएस अदालत ने यहां रिया की जमानत याचिका खारिज कर दी और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

विशेष अदालत ने मंगलवार को अभिनेत्री की न्यायिक हिरासत की अवधि छह अक्टूबर तक बढ़ा दी.

राजपूत के सहायक सैमुअल मिरांडा के साथ एनसीबी ने शौविक को पांच सितंबर को दिवंगत अभिनेता के लिये मादक द्रव्य हासिल करने और उसके लिये पैसे देने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

विशेष अदालत ने 11 सितंबर को शौविक, मिरांडा और मामले के अन्य आरोपियों द्वारा दायर जमानत याचिका को खारिज कर दिया था.

बाद में मिरांडा, राजपूत के निजी सहायक दीपेश सावंत और कथित ड्रग डीलर अबु बासित परिहार ने जमानत के लिए उच्च न्यायालय का रुख किया था.

पढ़ें :- ड्रग मामला : सिमोन खंबाटा एनसीबी दफ्तर में, रकुल बोलीं, नहीं मिला समन

न्यायमूर्ति कोतवाल ने पिछले हफ्ते उनकी जमानत पर सुनवाई की थी.

उनकी याचिकाओं पर अगली सुनवाई 29 सितंबर को होनी है.

रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज करते हुए विशेष अदालत ने कहा था कि वह उन लोगों को सतर्क कर सकती है, जिनका नाम उसने एनसीबी के समक्ष दिए बयान में लिया है.

मुंबई : बॉम्बे हाईकोर्ट में रिया और शौविक चक्रवर्ती द्वारा दायर जमानत याचिका पर आज सुनवाई होने वाली है. यह सुनवाई बुधवार को होने वाली थी लेकिन भारी बारिश के चलते टाल दी गई थी.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ड्रग एंगल की जांच कर रही है. एनसीबी द्वारा गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती ने मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिस पर आज सुनवाई होनी है.

बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नौ सितंबर को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था.

उधर, विशेष एनडीपीएस अदालत ने यहां रिया की जमानत याचिका खारिज कर दी और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

विशेष अदालत ने मंगलवार को अभिनेत्री की न्यायिक हिरासत की अवधि छह अक्टूबर तक बढ़ा दी.

राजपूत के सहायक सैमुअल मिरांडा के साथ एनसीबी ने शौविक को पांच सितंबर को दिवंगत अभिनेता के लिये मादक द्रव्य हासिल करने और उसके लिये पैसे देने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

विशेष अदालत ने 11 सितंबर को शौविक, मिरांडा और मामले के अन्य आरोपियों द्वारा दायर जमानत याचिका को खारिज कर दिया था.

बाद में मिरांडा, राजपूत के निजी सहायक दीपेश सावंत और कथित ड्रग डीलर अबु बासित परिहार ने जमानत के लिए उच्च न्यायालय का रुख किया था.

पढ़ें :- ड्रग मामला : सिमोन खंबाटा एनसीबी दफ्तर में, रकुल बोलीं, नहीं मिला समन

न्यायमूर्ति कोतवाल ने पिछले हफ्ते उनकी जमानत पर सुनवाई की थी.

उनकी याचिकाओं पर अगली सुनवाई 29 सितंबर को होनी है.

रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज करते हुए विशेष अदालत ने कहा था कि वह उन लोगों को सतर्क कर सकती है, जिनका नाम उसने एनसीबी के समक्ष दिए बयान में लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.