ETV Bharat / bharat

न्यू इंडिया में क्रांतिकारी है आयुष्मान भारत योजना, 46 लाख गरीब परिवारों को लाभ : PM मोदी - PM Narendra Modi Ayushman Bharat

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक वर्ष में किसी एक व्यक्ति की जमीन, घर, गहने या कोई सामान बीमारी के खर्च में बिकने से बचा है, गिरवी रखने से बचा है तो ये आयुष्मान भारत की बहुत बड़ी सफलता है. जानें उन्होंने और क्या कहा

पीएम मोदी
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 7:58 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:11 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आयुष्मान भारत के एक वर्ष पूरे होने पर एक समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश के 46 लाख गरीब परिवारों को बीमारी की निराशा से स्वस्थ जीवन की आशा जगाना बहुत बड़ी सिद्धि है.

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक वर्ष में किसी एक व्यक्ति की जमीन, घर, गहने या कोई सामान बीमारी के खर्च में बिकने से बचा है, गिरवी रखने से बचा है तो ये आयुष्मान भारत की बहुत बड़ी सफलता है.

समारोह को संबोधित करते पीएम मोदी

बिंदुवार पढ़ें पीएम मोदी की बातें

  • आयुष्मान भारत से देश में स्वास्थ्य सेवाओं की डिमांड में बढ़ोतरी हो रही है. अब वो मरीब भी अस्पताल पहुंच रहा है जो पहले इजाल के बारे में सोचता तक नहीं था.
  • आज इस योजना का लाभ देने वाले में 18,000 अस्पतालों में से करीब 10,000 निजी अस्पताल हैं
  • आयुष्मान भारत देश के किसी भी हिस्से में मरीजों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करती है,
  • इसलिए देश के करीब 50 हजार लाभार्थियों ने बेहतर इलाज के लिए अपने राज्य के बाहर इस योजना का लाभ लिया है
  • आयुष्मान भारत संपूर्ण भारत के लिए सामूहिक समाधान के साथ-साथ, स्वस्थ भारत के समग्र समाधान की भी योजना है.
  • ये सरकार की उस सोच का विस्तार है जिसके तहत हम भारत की समस्याओं और चुनौतियों से निपटने के लिए टुकड़ों में सोचने के बजाय समग्रता में काम कर रहे हैं
  • आयुष्मान भारत न्यू इंडिया के क्रांतिकारी कदमों में से एक है.
  • सिर्फ इसलिए नहीं कि ये सामान्य मानवी के जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभा रहा है.
  • बल्कि ये देश के 130 करोड़ लोगों के सामूहिक संकल्प और सामर्थ्य का भी प्रतीक है
  • देश के हर नागरिक को घर के पास ही बेहतरीन स्वास्थ सुविधाएं मिलें इसके लिए हर राज्य प्रयास कर रहे हैं.
  • हर भारतीय नागरिक का दायित्व है कि देश का कोई भी व्यक्ति आधुनिक स्वास्थ सेवाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए.
  • आयुष्मान भारत इसी भावना को मजबूत कर रही है
  • PM-JAY अब गरीबों की जय बन गई है. जब गरीब का बच्चा या घर का एक मात्र कमाने वाला स्वस्थ होकर निकलता है तो आयुष्मान होने का अर्थ समझ आता है.
  • इस महान कार्य में जुटे हर साथी को मैं साधुवाद देता हूं, बधाई देता हूं
  • देश के 46 लाख गरीब लोगों में बीमारी की निराशा से स्वस्थ होने की आशा जगाना बहुत बड़ी सिद्धि है.
  • इस एक वर्ष में किसी एक व्यक्ति की जमीन, घर, गहने या कोई अन्य सामान बिकने से बचा है तो ये आयुष्मान भारत की बहुत बड़ी सफलता है
  • आयुष्मान भारत का ये पहला वर्ष संकल्प, समर्पण, सीख का रहा है.
  • ये भारत की संकल्प शक्ति ही है कि दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ केयर स्कीम हम भारत में सफलता के साथ चला रहे है.
  • इस सफलता के पीछे समर्पण की भावना है. ये समर्पण देश के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश का है.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आयुष्मान भारत के एक वर्ष पूरे होने पर एक समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश के 46 लाख गरीब परिवारों को बीमारी की निराशा से स्वस्थ जीवन की आशा जगाना बहुत बड़ी सिद्धि है.

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक वर्ष में किसी एक व्यक्ति की जमीन, घर, गहने या कोई सामान बीमारी के खर्च में बिकने से बचा है, गिरवी रखने से बचा है तो ये आयुष्मान भारत की बहुत बड़ी सफलता है.

समारोह को संबोधित करते पीएम मोदी

बिंदुवार पढ़ें पीएम मोदी की बातें

  • आयुष्मान भारत से देश में स्वास्थ्य सेवाओं की डिमांड में बढ़ोतरी हो रही है. अब वो मरीब भी अस्पताल पहुंच रहा है जो पहले इजाल के बारे में सोचता तक नहीं था.
  • आज इस योजना का लाभ देने वाले में 18,000 अस्पतालों में से करीब 10,000 निजी अस्पताल हैं
  • आयुष्मान भारत देश के किसी भी हिस्से में मरीजों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करती है,
  • इसलिए देश के करीब 50 हजार लाभार्थियों ने बेहतर इलाज के लिए अपने राज्य के बाहर इस योजना का लाभ लिया है
  • आयुष्मान भारत संपूर्ण भारत के लिए सामूहिक समाधान के साथ-साथ, स्वस्थ भारत के समग्र समाधान की भी योजना है.
  • ये सरकार की उस सोच का विस्तार है जिसके तहत हम भारत की समस्याओं और चुनौतियों से निपटने के लिए टुकड़ों में सोचने के बजाय समग्रता में काम कर रहे हैं
  • आयुष्मान भारत न्यू इंडिया के क्रांतिकारी कदमों में से एक है.
  • सिर्फ इसलिए नहीं कि ये सामान्य मानवी के जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभा रहा है.
  • बल्कि ये देश के 130 करोड़ लोगों के सामूहिक संकल्प और सामर्थ्य का भी प्रतीक है
  • देश के हर नागरिक को घर के पास ही बेहतरीन स्वास्थ सुविधाएं मिलें इसके लिए हर राज्य प्रयास कर रहे हैं.
  • हर भारतीय नागरिक का दायित्व है कि देश का कोई भी व्यक्ति आधुनिक स्वास्थ सेवाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए.
  • आयुष्मान भारत इसी भावना को मजबूत कर रही है
  • PM-JAY अब गरीबों की जय बन गई है. जब गरीब का बच्चा या घर का एक मात्र कमाने वाला स्वस्थ होकर निकलता है तो आयुष्मान होने का अर्थ समझ आता है.
  • इस महान कार्य में जुटे हर साथी को मैं साधुवाद देता हूं, बधाई देता हूं
  • देश के 46 लाख गरीब लोगों में बीमारी की निराशा से स्वस्थ होने की आशा जगाना बहुत बड़ी सिद्धि है.
  • इस एक वर्ष में किसी एक व्यक्ति की जमीन, घर, गहने या कोई अन्य सामान बिकने से बचा है तो ये आयुष्मान भारत की बहुत बड़ी सफलता है
  • आयुष्मान भारत का ये पहला वर्ष संकल्प, समर्पण, सीख का रहा है.
  • ये भारत की संकल्प शक्ति ही है कि दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ केयर स्कीम हम भारत में सफलता के साथ चला रहे है.
  • इस सफलता के पीछे समर्पण की भावना है. ये समर्पण देश के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश का है.
Intro:New Delhi: Terming Ayushman Bharat as a revolutionary step of a new India, Prime Minister Narendra Modi on Tuesday said that this mega health care scheme will generate employment opportunities too in the coming days.


Body:"We have completed one year of Ayushman Bharat. This is the world's largest healthcare programme," said Modi while addressing a valedictory session on the completion of one year of Ayushman Bharat scheme.

Modi has launched PM-JAY mobile app, Ayushman Bharat stamp commemorating the completion of one year of Ayushman Bharat.

The Prime Minister has also launched Ayushman Bharat Start-ups Grand Challenge programme for the youths.

"Ayushman Bharat, in the coming days, will definitely generate more employment opportunities. The youths of India especially youths related to the IT sector should come up and participate in the Start-ups challenge," said Modi.

The Ayushman Bharat also known as Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY) was launched last year. In last one year more than 46 lakh people have been benefited from this scheme.

Ayushman Bharat scheme aims to provide an annual health cover of Rs 5 lakh per family for the needy people.


Conclusion:Also known as Modicare, Ayshman Bharat scheme is being implemented in 18000 hospitals across India.

"In last one year we have achieved milestones in the country's health care system, but we have miles to go," said Modi.

The Prime Minister has also appealed to the stakeholders to leverage IT for better implementation of Ayushman Bharat scheme.

Indu Bhushan, CEO, Ayushman Bharat said that the scheme still needs much more awareness programme.

end.
Last Updated : Oct 2, 2019, 7:11 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.