ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : मथुरा में दंपति को जलाकर मारने की कोशिश - जलाकर मारने की कोशिश

यूपी के मथुरा में घर में सो रहे दंपति को कुछ अज्ञात लोगों ने जलाकर मारने की कोशिश की. फिलहाल पीड़ित दंपति का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की खोजबीन में जुटी है.

couple-tried-to-killed
दंपति को जलाकर मारने की कोशिश
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 2:04 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दंपति को जिंदा जलाकर मारने के प्रयास का मामला सामने आया है. गोविंद नगर थाना क्षेत्र की महाविद्या कॉलोनी में सोमवार की सुबह तड़के घर का दरवाजा बंद करके दंपति को आग लगाकर जान से मारने की कोशिश की गई. चीख-पुकार सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और ताला तोड़कर दंपति को बाहर निकाला. इसके बाद आनन-फानन में दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

दंपति को जलाकर मारने की कोशिश

दंपति को जलाकर मारने की कोशिश
दरअसल, महाविद्या कॉलोनी निवासी संगीत चौरसिया अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था. सोमवार की सुबह तड़के चार बजे अज्ञात लोगों ने घर का दरवाजा बंद कर आग लगा दी. इस घटना में घर के अंदर संगीत चौरसिया और पत्नी सावित्री आग की लपटों में झुलस गए. घायल अवस्था में पति-पत्नी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस मौके पर पहुंची
आग लगने की सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है. पुलिस घर में आग लगाने वालों की तलाश कर रही है.

बेटी की दूसरी जगह शादी तय करने पर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, संगीत चौरसिया ने अपनी 20 वर्षीय बेटी की शादी तय कर दी थी. इसके चलते आए-दिन चौरसिया को फोन पर बेटी की शादी अपने साथ करने की धमकी मिल रही थी. धमकी देने वाले का कहना था कि अगर बेटी की शादी उसके साथ नहीं की तो जान से मार देंगे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें - यूपी : पराये बकरे से परेशान परिवार ने पुलिस को लौटाया बकरा

संगीत चौरसिया की बेटी ने बताया कि घर पर मम्मी-पापा अकेले सो रहे थे. सुबह चार बजे किसी ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर आग लगा दी. हमें फोन आने पर जानकारी हुई कि मम्मी-पापा आग लगने के कारण जल गए हैं. कुछ दिन पहले मम्मी-पापा ने मेरी शादी तय कर दी गई थी, जिसके चलते फोन पर धमकियां मिल रही थी.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दंपति को जिंदा जलाकर मारने के प्रयास का मामला सामने आया है. गोविंद नगर थाना क्षेत्र की महाविद्या कॉलोनी में सोमवार की सुबह तड़के घर का दरवाजा बंद करके दंपति को आग लगाकर जान से मारने की कोशिश की गई. चीख-पुकार सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और ताला तोड़कर दंपति को बाहर निकाला. इसके बाद आनन-फानन में दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

दंपति को जलाकर मारने की कोशिश

दंपति को जलाकर मारने की कोशिश
दरअसल, महाविद्या कॉलोनी निवासी संगीत चौरसिया अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था. सोमवार की सुबह तड़के चार बजे अज्ञात लोगों ने घर का दरवाजा बंद कर आग लगा दी. इस घटना में घर के अंदर संगीत चौरसिया और पत्नी सावित्री आग की लपटों में झुलस गए. घायल अवस्था में पति-पत्नी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस मौके पर पहुंची
आग लगने की सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है. पुलिस घर में आग लगाने वालों की तलाश कर रही है.

बेटी की दूसरी जगह शादी तय करने पर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, संगीत चौरसिया ने अपनी 20 वर्षीय बेटी की शादी तय कर दी थी. इसके चलते आए-दिन चौरसिया को फोन पर बेटी की शादी अपने साथ करने की धमकी मिल रही थी. धमकी देने वाले का कहना था कि अगर बेटी की शादी उसके साथ नहीं की तो जान से मार देंगे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें - यूपी : पराये बकरे से परेशान परिवार ने पुलिस को लौटाया बकरा

संगीत चौरसिया की बेटी ने बताया कि घर पर मम्मी-पापा अकेले सो रहे थे. सुबह चार बजे किसी ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर आग लगा दी. हमें फोन आने पर जानकारी हुई कि मम्मी-पापा आग लगने के कारण जल गए हैं. कुछ दिन पहले मम्मी-पापा ने मेरी शादी तय कर दी गई थी, जिसके चलते फोन पर धमकियां मिल रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.