ETV Bharat / bharat

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- कान्हा बहुत जल्द बाहर निकल कर आएंगे - mathura shri krishna janmabhoomi case

मथुरा पहुंचे बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कान्हा बहुत जल्दी बाहर निकल कर आएंगे और सबकी आंखें राम मंदिर की तरह खुल जाएंगी.

बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 7:34 PM IST

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान

मथुरा: बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार को वृंदावन में स्थित प्रियाकांत जू मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर में कथा प्रवक्ता देवकीनंदन महाराज के साथ भगवान शिव का अभिषेक कर सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग आयोजन की आरती में भाग लिया. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री पत्रकारों से भी रूबरू हुए. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बहुत जल्द कान्हा मंदिर में आएंगे. हमारे सभी बड़े भाई और बृजवासी लगे हुए हैं. इसके लिए ब्राह्मणों द्वारा यह पूजा कराई जा रही है, जिससे जल्दी से जल्दी कान्हा जन्म भूमि में विराजमान हो सकें.

बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यहां हिसाब-किताब, जोड़-घटाना सब बंद हो जाता है. यहां केवल प्यार का प्रभाह होता है. उन्होंने कहा कि उनका बस यही कहना है कि बिहारी जी की कृपा सब पर बनी रहे और प्रियाकांत जू जी सब पर दया बनाकर रखें. जब उनसे पूछा गया कि वृंदावन में आए दिन हादसे होते हैं तो उस पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए. जिस तरह से विश्वनाथ मंदिर में कार्य हुआ है, वैसा ही अगर बांके बिहारी मंदिर में हो जाए तो श्रद्धालुओं के लिए अच्छा रहेगा.

बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री से जब मीडिया वालों ने पूछा कि कृष्ण भक्तों को कब तक इंतजार करना पड़ेगा. इस पर उन्होंने कहा कि भगवान बहुत जल्दी बाहर आएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पूज्य ज्येष्ट भ्राता लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह अनुष्ठान और अष्टोत्तर सतपाठ श्रीमद्भागवत के मूल पायन ब्राह्मणों द्वारा इसलिए कराए जा रहे हैं कि कन्हैया जल्दी से जल्दी बाहर निकल कर आएं और सबकी आंखें राम मंदिर की भांति खुल जाएं. वही, जब उनसे पूछा गया कि कृष्ण जन्मभूमि में आपका क्या सहयोग रहेगा तो उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से मेरा सहयोग रहेगा. सबसे आगे मैं रहूंगा. उन्होंने कहा कि अब सभी कृष्ण भक्त जाग रहे हैं. सनातनी हिंदू जाग रहे हैं. सब एकत्र हो रहे हैं. बृजवासी भी एकत्र हो रहे हैं और पूज्य देवकीनंदन ठाकुर भ्राता श्री के नेतृत्व में सब संतों के आशीर्वाद से बहुत जल्दी इंतजार खत्म होने वाला है.

यह भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह विवाद : 26 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी में ASI का सर्वे जारी, कोर्ट के बाहर समझौते की पेशकश पर मस्जिद पक्ष ने कहीं यह बात

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान

मथुरा: बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार को वृंदावन में स्थित प्रियाकांत जू मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर में कथा प्रवक्ता देवकीनंदन महाराज के साथ भगवान शिव का अभिषेक कर सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग आयोजन की आरती में भाग लिया. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री पत्रकारों से भी रूबरू हुए. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बहुत जल्द कान्हा मंदिर में आएंगे. हमारे सभी बड़े भाई और बृजवासी लगे हुए हैं. इसके लिए ब्राह्मणों द्वारा यह पूजा कराई जा रही है, जिससे जल्दी से जल्दी कान्हा जन्म भूमि में विराजमान हो सकें.

बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यहां हिसाब-किताब, जोड़-घटाना सब बंद हो जाता है. यहां केवल प्यार का प्रभाह होता है. उन्होंने कहा कि उनका बस यही कहना है कि बिहारी जी की कृपा सब पर बनी रहे और प्रियाकांत जू जी सब पर दया बनाकर रखें. जब उनसे पूछा गया कि वृंदावन में आए दिन हादसे होते हैं तो उस पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए. जिस तरह से विश्वनाथ मंदिर में कार्य हुआ है, वैसा ही अगर बांके बिहारी मंदिर में हो जाए तो श्रद्धालुओं के लिए अच्छा रहेगा.

बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री से जब मीडिया वालों ने पूछा कि कृष्ण भक्तों को कब तक इंतजार करना पड़ेगा. इस पर उन्होंने कहा कि भगवान बहुत जल्दी बाहर आएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पूज्य ज्येष्ट भ्राता लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह अनुष्ठान और अष्टोत्तर सतपाठ श्रीमद्भागवत के मूल पायन ब्राह्मणों द्वारा इसलिए कराए जा रहे हैं कि कन्हैया जल्दी से जल्दी बाहर निकल कर आएं और सबकी आंखें राम मंदिर की भांति खुल जाएं. वही, जब उनसे पूछा गया कि कृष्ण जन्मभूमि में आपका क्या सहयोग रहेगा तो उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से मेरा सहयोग रहेगा. सबसे आगे मैं रहूंगा. उन्होंने कहा कि अब सभी कृष्ण भक्त जाग रहे हैं. सनातनी हिंदू जाग रहे हैं. सब एकत्र हो रहे हैं. बृजवासी भी एकत्र हो रहे हैं और पूज्य देवकीनंदन ठाकुर भ्राता श्री के नेतृत्व में सब संतों के आशीर्वाद से बहुत जल्दी इंतजार खत्म होने वाला है.

यह भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही ईदगाह विवाद : 26 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी में ASI का सर्वे जारी, कोर्ट के बाहर समझौते की पेशकश पर मस्जिद पक्ष ने कहीं यह बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.