तिरुपति : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को आंध्र प्रदेश की मंदिर नगरी तिरुपति में दक्षिण क्षेत्रीय परिषद (एसजेडसी) की 29वीं बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में 26 विषयों पर दक्षिणी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के बीच चर्चा हुई, जिनमें से चार विषय केंद्र द्वारा प्रस्तावित किए गए हैं.
तेलंगाना की राज्यपाल एवं पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल एडमिरल डीके जोशी, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के मुख्यमंत्री क्रमश: वाईएस जगन मोहन रेड्डी और बसवराज बोम्मई, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी, लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल खोड़ा पटेल और तेलंगाना के गृह मंत्री महमूद अली बैठक में शामिल हुए.
बैठक में केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल, तमिलनाडु के हिंदू धार्मिक और धर्मादा मंत्री पीके सेकरबाबू, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, अंतर-राज्य परिषद सचिवालय सचिव अनुराधा प्रसाद और अन्य शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए.
एसजेडसी की बैठक में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) मिशन के कार्यान्वयन, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन अपराध/बलात्कार के मामलों की त्वरित जांच, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम (एनएलईपी) को मजबूत करने और संशोधित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत निक्षय पोषण योजना (एनपीवाई) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्यों का समर्थन जैसे मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा हुई.
तीन साल के अंतराल के बाद होने वाली इस बैठक में दक्षिणी राज्यों के बीच कई अंतरराज्यीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
गृह मंत्री अमित शाह शनिवार रात को तिरुपति पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने तिरुमाला में श्रीवेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के साथ मंदिर में पूजा की और पुजारियों का आशीर्वाद लिया.
इस दौरान तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के अध्यक्ष सुब्बा रेड्डी और अन्य अधिकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्री को सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए.
पढ़ें- त्रिपुरा में हिंसा और तोड़फोड़ की खबरों को गृह मंत्रालय ने बताया फर्जी
केंद्रीय गृह मंत्री रविवार की रात तिरुपति में ही रुकेंगे. सोमवार की सुबह वह तिरुमाला मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और दोपहर में नई दिल्ली लौटेंगे.
(एजेंसी इनपुट)