ETV Bharat / bharat

सपा का एलान, अखिलेश यादव करहल सीट से लड़ेंगे चुनाव - अखिलेश यादव करहल सीट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी जिले की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे. मैनपुरी जिले के सपा संगठन के नेताओं ने आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात भी की थी. स्थानीय नेताओं ने मांग की कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल सीट से ही कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप चुनाव लड़ें, जिसपर उन्होंने सहमति जता दी.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 5:18 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 6:04 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मैनपुरी जिले की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे. बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहले ही चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया था. जिसकी घोषणा गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने की. हालांकि, कयास लगाए जा रहे थे कि सपा मुखिया आजमगढ़ जिले की किसी सीट चुनावी मैदान में उतर सकते हैं, क्योंकि अखिलेश वर्तमान में आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं. अब समाजवादी पार्टी ने सभी कयासों को विराम लगाते हुए उनकी विधानसभा सीट का एलान कर दिया है.

मैनपुरी जिले के सपा संगठन के नेताओं ने आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात भी की थी. स्थानीय नेताओं ने मांग की कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल सीट से ही कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप चुनाव लड़ें, जिसपर उन्होंने सहमति जता दी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने के लिए करहल विधानसभा सीट सबसे ज्यादा मुफीद मानी जा रही है. क्योंकि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी जिले में ही पहला विधानसभा चुनाव लड़ा था.

मैनपुरी जिला मुलायम सिंह यादव की सियासी कर्मस्थली रही है. इसे जिले से जीत कर मुलायम सिंह यादव देश के रक्षा मंत्री बने थे. करहल सीट पर सजातीय यादव वोट बैंक भी सर्वाधिक है. ऐसे में अखिलेश यादव करहल सीट से लड़कर आसानी से जीत दर्ज कर सकेंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में सपा ने सोवरन सिंह यादव को करहल सीट से उम्मीदवार बनाया था. सोवरन सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के रमा शाक्य को 40 हजार से अधिक मतों से हराया था.

ये भी पढ़ें-

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मैनपुरी जिले की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे. बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहले ही चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया था. जिसकी घोषणा गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने की. हालांकि, कयास लगाए जा रहे थे कि सपा मुखिया आजमगढ़ जिले की किसी सीट चुनावी मैदान में उतर सकते हैं, क्योंकि अखिलेश वर्तमान में आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं. अब समाजवादी पार्टी ने सभी कयासों को विराम लगाते हुए उनकी विधानसभा सीट का एलान कर दिया है.

मैनपुरी जिले के सपा संगठन के नेताओं ने आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात भी की थी. स्थानीय नेताओं ने मांग की कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल सीट से ही कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप चुनाव लड़ें, जिसपर उन्होंने सहमति जता दी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने के लिए करहल विधानसभा सीट सबसे ज्यादा मुफीद मानी जा रही है. क्योंकि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी जिले में ही पहला विधानसभा चुनाव लड़ा था.

मैनपुरी जिला मुलायम सिंह यादव की सियासी कर्मस्थली रही है. इसे जिले से जीत कर मुलायम सिंह यादव देश के रक्षा मंत्री बने थे. करहल सीट पर सजातीय यादव वोट बैंक भी सर्वाधिक है. ऐसे में अखिलेश यादव करहल सीट से लड़कर आसानी से जीत दर्ज कर सकेंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में सपा ने सोवरन सिंह यादव को करहल सीट से उम्मीदवार बनाया था. सोवरन सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के रमा शाक्य को 40 हजार से अधिक मतों से हराया था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 20, 2022, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.