ETV Bharat / bharat

ओडिशा: ताईक्वांडो में ब्रॉन्ज मेडल लेकर आई पांच साल की अनिका - ऑनलाइन ओपन नेशनल ताईक्वांडो चैम्पियनशिप

खेलने-कूदने की उम्र में ओडिशा के कटक की अनिका बाग़ड़िया ने ताईक्वांडो के नेशनल चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. बेटी की इस प्रतिभा से उनकी माता सिलिक और पिता आनन्द बागड़िया बेहद खुश हैं.

ओडिशा
ओडिशा
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 10:53 PM IST

कटक : ओडिशा की पांच साल की अनिका बागड़िया ने छोटी उम्र में राज्य और देश को गौरव व सम्मान दिलाया है. ऑनलाइन ओपन नेशनल ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में अनिका ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. चिल्ड्रेन-1 कैटगरी में अनिका ने ये पदक हासिल की है.

दरअसल, अनिका की माता सिलिक और पिता आनन्द बागड़िया आए दिन सामने आ रही घटनाओं को देखते हुए बेटी को ताईक्वांडो की ट्रेनिंग दिलाया था. वहीं, टीवी और इंटरनेट पर भी अनिका ने ताईक्वांडो के सभी वीडियो देख आकर्षित होती गई. दूसरी तरफ, आत्मरक्षा के लिए अनिका को ताईक्वांडो की ट्रेनिंग पिछले एक साल से दी जा रही थी. जिसके परिणामस्वरूप आज वह ऑनलाइन ओपन नेशनल ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज हासिल कर पाई है. अनिका ने ताईक्वांडो के साथ-साथ पढ़ाई और चित्रकारी भी सिखी है.

पढ़ें : ओडिशा में हॉकी के बाद रग्बी का जय जयकार, सीएम नवीन पटनायक ने खिलाड़ियों को रजत जीतने पर दिया 5 लाख रुपए इनाम

अनिका की माता सिलिक बागड़िया ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान वह ऑनलाइन क्लास लेती थी. इसके बाद रोजाना एक घंटे तक वह ताईक्वांडो का प्रशिक्षण लेती है. सोशल मीडिया से ऑनलाइन ओपन नेशनल ताईक्वांडो चैम्पियनशिप के बारे में उन्हें पता चला. इस बारे में उन्होंने अनिका के ट्रेनर से बात की. इसके बाद अनिका का नाम प्रतियोगिता में पंजीकृत कराया गया.

प्रतियोगिता में विश्वभर से चयनित 15 बच्चों ने हिस्सा लिया था. वहीं, फाइनल मुकाबले में अनिका ने सभी को पीछे छोड़ तीसरा स्थान प्राप्त किया.

कटक : ओडिशा की पांच साल की अनिका बागड़िया ने छोटी उम्र में राज्य और देश को गौरव व सम्मान दिलाया है. ऑनलाइन ओपन नेशनल ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में अनिका ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. चिल्ड्रेन-1 कैटगरी में अनिका ने ये पदक हासिल की है.

दरअसल, अनिका की माता सिलिक और पिता आनन्द बागड़िया आए दिन सामने आ रही घटनाओं को देखते हुए बेटी को ताईक्वांडो की ट्रेनिंग दिलाया था. वहीं, टीवी और इंटरनेट पर भी अनिका ने ताईक्वांडो के सभी वीडियो देख आकर्षित होती गई. दूसरी तरफ, आत्मरक्षा के लिए अनिका को ताईक्वांडो की ट्रेनिंग पिछले एक साल से दी जा रही थी. जिसके परिणामस्वरूप आज वह ऑनलाइन ओपन नेशनल ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज हासिल कर पाई है. अनिका ने ताईक्वांडो के साथ-साथ पढ़ाई और चित्रकारी भी सिखी है.

पढ़ें : ओडिशा में हॉकी के बाद रग्बी का जय जयकार, सीएम नवीन पटनायक ने खिलाड़ियों को रजत जीतने पर दिया 5 लाख रुपए इनाम

अनिका की माता सिलिक बागड़िया ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान वह ऑनलाइन क्लास लेती थी. इसके बाद रोजाना एक घंटे तक वह ताईक्वांडो का प्रशिक्षण लेती है. सोशल मीडिया से ऑनलाइन ओपन नेशनल ताईक्वांडो चैम्पियनशिप के बारे में उन्हें पता चला. इस बारे में उन्होंने अनिका के ट्रेनर से बात की. इसके बाद अनिका का नाम प्रतियोगिता में पंजीकृत कराया गया.

प्रतियोगिता में विश्वभर से चयनित 15 बच्चों ने हिस्सा लिया था. वहीं, फाइनल मुकाबले में अनिका ने सभी को पीछे छोड़ तीसरा स्थान प्राप्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.