हिमाचल में खुले मंदिर के कपाट, इंटर स्टेट बस सेवा भी हुई बहाल
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: पिछले डेढ़ महीने से कोरोना की दूसरी लहर के चलते यहां के देवालयों के कपाट पूरी तरह से बंद थे. मंदिर बंद से होने पुजारी, श्रद्दालु और व्यापारी वर्ग निराश था, लेकिन वीरवार से प्रदेश भर में एक बार फिर से मंदिर के दरवाजे पूरी तरह से भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. कपाट खुलते ही देवालयों की रौनक लौट आई है. मंदिर खुलने के शुभ काम के साथ एक और बड़ी राहत लोगों को मिली है वो है इंटरस्टेट बस सेवा की बहाली. प्रदेश भर में वीरवार से करीब 317 इंटरस्टेट बस रूट पर संचालन शुरू किया गया है.