अटल टनल बनने से लाहौल के लोगों को सुविधा, स्पीति के लिए 'दिल्ली अभी भी दूर' - कुंजम जोत
🎬 Watch Now: Feature Video
अटन टनल के बनने से लाहौल के लोगों को तो सुविधा मिल गई है, लेकिन स्पीति के लोगों का संपर्क अभी भी सर्दियों के मौसम में शेष दुनिया से कटा रहेगा. लाहौल और स्पीति के बीच एक कुंजम जोत पड़ती है. ऐसे में कुंजम जोत में भी एक टनल बनाने की जरूरत है तब जाकर स्पीति के लोग सर्दियों के मौसम में शेष दुनिया से जुड़ पाएंगे.