सीमा विवाद से टूटी सालों पुरानी दोस्ती, कभी हुआ करते थे पारिवारिक संबंध - India-China border dispute
🎬 Watch Now: Feature Video
चीन सीमा से सटा किन्नौर का नमज्ञा गांव कई ऐतिहासिक लम्हों का गवाह रह चुका है. नमज्ञा गांव और चीन का शिपकिला गांव कभी दोनों देशों के बीच दोस्ती की मिसाल का एक साक्ष्य हुआ करता था. दोनों देशों की सीमाओं के ग्रामीण एक दूसरे के मित्र हुआ करते थे और व्यापार के लिए सीमा के आर-पार यात्रा किया करते थे. भारत-चीन के बीच सीमा को लेकर जारी तनाव के बीच ईटीवी भारत चीनी सीमा से सटे गावों में ग्राउंड जीरो पर हालात जानने पहुंचा. जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से नमज्ञा की दूरी 90 किलोमीटर है.