हिमाचल के किले: वैद्य के नगाड़े ने बचाई थी राजा की जान, रानी के नाम पर पड़ा था इस शहर का नाम - कांगड़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
नूरपुर का राजा हरिपुर के राजा की रियासत को समाप्त करना चाहता था. उसने सोचा कि शादी के दिन में खाने में जहर मिलाकर राजा सहित बारात में आए समस्त लोगों को समाप्त कर देगा और इससे हरिपुर का राज कम हो जाएगा. जैसे ही राजा नूरपुर पहुंचा और बारात को खाने का न्योता मिला तो राजा जगत सिंह पठानिया के राज महल में खाना बना रहे रसोइए के एक साथी ने इसकी सूचना राजा हरिश्चंद्र के करीबी को दी. जिसकी सूचना राजा हरिश्चंद्र के वैध को दी गई... आगे पढ़ें...
Last Updated : Sep 1, 2019, 11:42 PM IST