मंडी जिला में चलाए जा रहे हैं 75 ड्राइविंग स्कूल, ईटीवी भारत ने लिया सुविधाओं का जायजा - हिमाचल प्रदेश न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडी: भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में लगभग हर आदमी अपनी जिंदगी में कभी ना कभी वाहन चलाने की इच्छा व्यक्त करता है. इनमें से कुछ ऐसे लोग हैं जो अपने किसी जानकार, रिश्तेदार या भाई-बहन से ड्राइविंग सीख लेते हैं, लेकिन अधिकतर लोग वाहन चलाना सीखने के लिए किसी ड्राइविंग स्कूल में अवश्य जाते हैं. ड्राइविंग स्कूल में एक व्यावसायी ट्रेनर की मौजूदगी में लोग जल्दी गाड़ी सीख पाने में सक्षम होते हैं. मंडी जिला की बात की जाए तो यहां पर 75 के करीब ड्राइविंग स्कूल है, जो कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलाए जा रहे हैं.