नवाबी ढंग से फिजूलखर्ची करने वाली सरकारें कर सकती हैं 25 लाख करोड़ तक की बचत : शांता - बीजेपी नेता शांता कुमार
🎬 Watch Now: Feature Video
मोदी सरकार की ओर से जारी आर्थिक पैकेज पर शांता कुमार ने कहा कि आज की परिस्थितियों के मुताबिक इससे बढ़िया पैकेज नहीं हो सकता था. वर्तमान में मुमकिन था जितना हो सकता था उतना करने का प्रयास किया गया है. शांता कुमार ने कहा कि सरकारों में भयंकर फिजूलखर्ची और भ्रष्टाचार होता है. नॉन प्लान एक्सपेंडिचर में केंद्र और राज्य सरकारें 20 प्रतिशत की बचत कर 25 लाख करोड़ तक बचा सकती हैं. आज के दौर में सरकारें नवाबी ढंग से काम करती हैं. जिस देश में 19 करोड़ लोग भूखे सोते हैं. उस देश की सरकार एक भी रुपये की फिजूलखर्ची करे तो ये देश के साथ अन्याय है.