घुमारवीं के कुठेड़ा में एक्सीडेंट: राह चलते 2 लोगों को कार ने मारी टक्कर, देखें घटना का सीसीटीवी फुटेज - घुमारवीं के कुठेड़ा में हादसा
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: घुमारवीं थाना के तहत आने वाले कुठेड़ा (Road Accident in Ghumarwin) कस्बे में एक कार चालक ने राह चलते दो लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया. हादसे में घायल दोनों व्यक्तियों का जिला अस्पताल बिलासपुर में उपचार चल रहा है. प्रत्यक्षयदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि राह चलता एक व्यक्ति टक्कर के दौरान हवा में उछलकर सड़क के बीच गिर गया, जबकि दूसरा व्यक्ति कार से घसीटता हुआ कुछ दूरी तक चला गया. हादसे (Road Accident in Kuthera) में पलथी गांव का विशाल व ज्वाली गांव का गुरमीत घायल हुए हैं. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.