Shimla: जतोग कैंट के पास हथनी धार में दिखा तेंदुआ, CCTV में हुआ कैद - himachal pradesh news

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 31, 2022, 4:43 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के समीप जतोग कैंट में तेंदुआ नजर आने से खौफ का माहौल बना हुआ है. जतोग के समीप हथनी धार में बीती रात घर के बाहर तेंदुआ घूमता नजर आया. तेंदुआ कुत्ते का शिकार करने पहुंचा था और ये सारी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें तेंदुआ सड़क पर घूम रहा है और सड़क के साथ पार्क की गई गाड़ी की तरफ जाता है जहां कुत्ता सो रहा था. वहीं, तेंदुए के हमले से पहले (Leopard in Hathni Dhar) ही कुत्ता खड़ा हो जाता है और तेंदुए को देख कुत्ता बाहर की तरफ भागने लगता है और तेंदुआ भी दूरी तरफ भाग जाता है. तेंदुए के नजर आने के बाद लोगों में डर का माहौल बना हुआ है और प्रशासन से इस तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि घर के बाहर रात को तेंदुआ घूम रहा है जिससे घरों से बाहर रात को निकलने में डर रहे हैं. लोगों ने वन विभाग को इसको लेकर शिकायत दे दी है और जल्द पकड़ने को गुहार लगाई है. बता दें कि इससे पहले शहर के कई क्षेत्रों में भी तेंदुए नजर आते रहे हैं. शहर के डाउन डेल में एक बच्चे को भी तेंदुआ शिकार बना चुका है. अब जतोग में भी रिहाइशी इलाके में तेंदुए के नजर आने से लोग सहमे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.