परिवारवाद को बनाकर हथियार, भाजपा का कांग्रेस पर वार, क्या बदलेगा हिमाचल में रिवाज - etv bharat himachal news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16674137-thumbnail-3x2-hp.jpg)
हिमाचल में चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस और भाजपा में वार-पलटवार का दौर जारी है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाने साध रहे हैं. भाजपा के नेता कांग्रेस को नेतृत्वहीन पार्टी बता रहे हैं. भाजपा का मानना है कि कांग्रेस देश ही नहीं बल्कि हिमाचल में भी मां-बेटे की पार्टी बन कर रह गई है. भाजपा के नेता तो ये सब कह ही रहे हैं, लेकिन दशकों से कांग्रेस पार्टी में रहे हर्ष महाजन ने भी भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस के अंदर की पोल खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने तो यहां तक कह डाला की अब कांग्रेस पूरे देश में ही खत्म हो चुकी है. जब तक राजा वीरभद्र सिंह थे तब तक ही हिमाचल में कांग्रेस थी.