Viral Video: हिमाचल के इस गांव में खिले ब्रह्म कमल, जानिए क्यों खास है यह फूल - ब्रह्मकमल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट की बल्द्वाड़ा तहसील की ग्राम पंचायत सुलपुर जबोठ के सनैहरू गांव में मंगत राम ठाकुर के घर में सोमवार रात को लगभग 10 बजे के करीब ब्रह्म कमल का फूल खिल उठा. इस पल को सबने करीब से देखा. सूचना पाकर गांव वाले रात को भी ब्रह्म कमल का फूल देखने के लिए पहुंच गये. इलाके में पहली बार ब्रह्म कमल का फूल खिलने से लोग काफी खुश दिखे. ब्रह्म कमल का फूल कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसे खिलता हुआ देखने मात्र से शरीर के कई रोग का नाश हो जाता है. ब्रह्म कमल की छाया और इसकी खुशबू से शरीर के कई रोग नष्ट होते हैं. ब्रह्म कमल के फूल का हमारे धार्मिक ग्रंथों में काफी महत्व है.