अनिल शर्मा और सीएम जयराम के समर्थक आमने सामने, बीच भाषण में लगे नारे - कोटली में प्रगतिशील हिमाचल स्थापना
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडी: जिला मंडी के कोटली में प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष (75 Years of Progressive Himachal) के आयोजित कार्यक्रम में जब सदर विधायक अनिल शर्मा भाषण दे रहे थे तो बीच भाषण में ही बीजेपी के कार्यकर्ता सीएम जयराम के पक्ष में नारे लगाने लग पड़े. जब नारे नहीं रुके तो अनिल शर्मा ने भाषण रोका और कहा कि 'नारे बाद में लगा लेना पहले भाषण सुन लें' न मैं कहीं जा रहा हूं न आप कहीं जा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने अपना भाषण शुरू किया, लेकिन एक बार फिर नारे लगना शुरू हुए. इस बार अनिल शर्मा के पक्ष में नारे लग रहे थे. जिस पर अनिल शर्मा ने कहा कि हम आज जोर आजमाइश के लिए नहीं आए हैं.