Barsar Viral Video: नशे में धुत था व्यक्ति, पुलिस अधिकारी ने लात-घूसों से पीटा - Viral video of assault in Barsar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15977355-thumbnail-3x2-hamirpur.jpg)
हमीरपुर: सोशल मीडिया में पुलिस अधिकारी द्वारा एक व्यक्ति से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. मारपीट का वायरल वीडियो हमीरपुर जिले के बड़सर का बताया जा रहा है. वीडियो में एक (Barsar Viral Video) व्यक्ति नशे में दिखाई दे रहा है, जबकि पुलिस अधिकारी उसे पीट रहा है. जिला पुलिस हमीरपुर ने मामले में जांच बिठा दी है. पिटाई करने वाला यह अधिकारी पुलिस चौकी बिझड़ी में तैनात हैं. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो हमीरपुर जिले के ही बड़सर क्षेत्र का बताया जा रहा है यहां पर एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत था. यह व्यक्ति हुडदंग मचा रहा था. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने कहा कि मामले में मारपीट करने वाले अधिकारी की विभागीय जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद भी मामला ध्यान में आया है और अब इस मामले में मारपीट करने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ भी जांच की जाएगी.