टोपी हुई पार तो आपकी भी नैय्या पार! अद्भुत है युला झील का महत्व - cap in Yula lake tells future
🎬 Watch Now: Feature Video
किन्नौर के युला गांव में पांडवों ने पहाड़ से एक नहर के पानी को मोड़ कर युला झील को बनाया था. जिसके बाद पांडवों ने झील के साथ ही श्री कृष्ण की मूर्ति स्थापित की थी. मान्यता है कि इस झील में लोग अपना भविष्य जानने के लिए आते हैं. यहां झील में लोग अपनी टोपी से अपना भविष्य देखते हैं. यहां पर टोपी लोगों को उनके सवालों के जवाब देती है. टोपी अगर बिना किसी विघ्न के झील के पार हो गई तो समझो आपकी नैय्या पार हो गई. अगर टोपी उल्ट गई तो आपके लिए यह अशुभ संकेत माना जाता है.