गलत स्पेलिंग्स पर 'मैडम' ने लगा दिये ठीक के निशान, अभिभावकों को बोलीं- मैं तो ऐसे ही पढ़ाऊंगी - दरअसल, जिला ऊना के एक सरकारी स्कूल की अध्यापिका का ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसने शिक्षा विभाग के बड़े-बड़े दावों की पोल खोल कर रख दी है. ऊना के गांव धुसाड़ा के प्राइमरी स्कूल की अध्यापिका ने एक छात्रा की नोटबुक में अंग्रेजी में सप्ताह के दिनों के नामों में स्पेलिंग्स गलत होने के बाबजूद उनपर ठीक के निशान लगा दिए. इस मामले को लेकर जब अविभावक स्कूल पहुंचे तो अध्यापिका ने गलती मानने की बजाय आगे भी ऐसे ही पढ़ाई करवाने की बात कह दी. परिजनों ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद अध्यापिका के साथ-साथ शिक्षा विभाग पर भी सवालिया निशान उठने शुरू हो गए हैं.
🎬 Watch Now: Feature Video
सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा और अध्यापकों के सरकार के दावों की सच्चाई ऊना के एक सरकारी में सामने आई है. सरकार और विभाग के इन दावों की कलई प्राइमरी स्कूल की एक अध्यापिका ने खोल कर रख दी है.