अनछुआ हिमाचल: नौ नाग झील है यहां का मुख्य आकर्षण, सरपारा से दिखता है श्रीखंड का मनमोहक नजारा - himachal news
🎬 Watch Now: Feature Video
सरपारा का मुख्य आकर्षण यहां की नौ नाग झील है. सरपारा से श्रीखंड का मनमोहक नजारा आंखों को सुकून देने वाला होता है. सरपारा से श्रीखंड महादेव का आना-जाना मात्र 24 घंटे में पूरा हो जाता है. सरपारा गांव के समीप महासू देवता का प्रचीन मंदिर भी मौजूद है, जिसके नाम से शिमला का पुराना नाम महासू जिला पड़ा था.