VIRAL VIDEO: पूर्व कांग्रेस विधायक से बदसलूकी, मारा थप्पड़ - पूर्व कांग्रेस विधायक से बदसलूकी
🎬 Watch Now: Feature Video
पालमपुर: कांग्रेस के पूर्व विधायक जगजीवन पाल को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. थप्पड़ मारने के बाद कुछ महिलाओं ने उन्हें जमीन पर भी गिरा दिया. इस मारपीट का आरोप बीजेपी समर्थकों पर लग रहा है.
घटना के समय पुलिस भी मौके पर मौजूद थी. जानकारी के अनुसार सुलह विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक पंचायत भवन का शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने किया था. इस शिलान्यास पर पूर्व विधायक ने विरोध जताया था. इसके बाद पूर्व विधायक अनशन पर बैठ गए. वहीं, रड़ा पंचायत के प्रधान और उप प्रधान को इस शिलान्यास की कोई भी जानकारी नहीं थी और विधानसभा अध्यक्ष यहां शिलान्यास करने पहुंच गए. जब पूर्व विधायक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष अपनी मर्जी कर रहे हैं और यहां की जनता को गुमराह कर रहे हैं. जहां पर यह भवन का शिलान्यास होना चाहिए था वहां नहीं बनाया.