चूड़धार: जहां भक्तों को सांप से बचाने के लिए भगवान शिव ने किया था चमत्कार - Helipad in Churdhar
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रकृति की गोद में बसे हिमाचल को देव भूमि के नाम से भी जाना जाता है. यहां तमाम तीर्थस्थल हैं. जिनके दर्शन के लिए पूरी दुनिया से श्रद्धालु पहुंचते हैं. इन्हीं में से एक बेहद खास तीर्थ स्थान है सिरमौर जिले में, इस स्थान की अपनी अलग ही महत्ता है. समुंद्र तल से करीब 12 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद चूड़धार चोटी पर सप्तम कैलाश के नाम से विख्यात शिरगुल महादेव का प्रचीन मंदिर मौजूद है. जहां लाखों श्रद्धालु अपने आराध्य देव के दर्शन के लिए कई किलो मीटर का पैदल सफर तय कर पहुंचते हैं. इस देवस्थान को ट्रैकिंग के लिए भी जाना जाता है. स्थानीय लोग सरकार से इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की मांग कर रहे हैं.
Last Updated : Oct 10, 2021, 9:39 PM IST