नाको झील की खूबसूरती में छिपा है गहरा 'रहस्य', तांत्रिक गुरु पद्म संभव से जुड़ा है इतिहास - रहस्य
🎬 Watch Now: Feature Video
ईटीवी भारत की सीरीज 'रहस्य' में आज हम अपनी कड़ी की तीसरी कहानी लेकर हाजिर हैं. आज हम आपको हिमाचल प्रदेश के दुर-दराज जिला किन्नौर की नाके झील के बारे में बताएंगे. जिला के हंगरांग वैली के नाको गांव में स्थित नाको झील जितनी खूबसूरत है उतना ही अपनी गहराई में कई रहस्य छुपाए हुए है.