कोरोना काल में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को मिला नियमित वेतन, नौकरी से भी किसी नहीं निकाला - Shimla Municipal Corporation news
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक संकट के चलते कई क्षेत्रों में जहां कर्मियों को नौकरी से निकाला गया तो कहीं पर कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिला, लेकिन शिमला नगर निगम ने कोरोना संकट के दौरान भी सफाई कर्मियों को वेतन देने के साथ भी बोनस और राशन सहित अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई. नगर निगम में ढाई सौ के करीब सफाई कर्मी हैं, जबकि एक हजार के करीब सैहब सोसाइटी डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम कर रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान भी जब लोग घरों में कैद हो गए थे तो हर रोज शहर में इन सफाई कर्मी सफाई करने में जुटे रहते थे.