दो सगे भाई नौसेना और थल सेना में बने लेफ्टिनेंट, माता-पिता की आंखों से छलके खुशी के आंसू - brothers became lieutenants in Navy
🎬 Watch Now: Feature Video
हमीरपुर: हिमाचल की वीरभूमि कहे जाने वाले हमीरपुर जिला का नाम एक बार फिर से दो सगे भाइयों ने सार्थक किया है. जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र (Sujanpur assembly constituency ) के टपरे पंचायत के नौहगीं गांव के दो सगे भाई नौसेना और थल सेना में लेफ्टिनेंट (Sujanpur brothers became lieutenant) बने हैं. दोनों बेटे जब अफसर बनकर घर लौटे तो मां की आंखें खुशी के आंसुओं से नम हो गईं और पिता भी फूले नहीं समा रहे थे. बड़ा भाई रोहन भारद्वाज इंडियन नेवी में सब लेफ्टिनेंट बना है, तो वहीं छोटा भाई राहुल भारद्वाज इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट (real brothers became lieutenant ) बना है.