पिछली बरसात में बह गए थे 200 करोड़ और कई जिंदगियां, इस बार कितना तैयार है कुल्लू ? - नुकसान
🎬 Watch Now: Feature Video
साल 2018 में हुई भारी बारिश से जिला कुल्लू में 200 करोड़ से अधिक का नुकसान और आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई. पानी के तेज बहाव में जिले में दो ट्रक, एक वॉल्वो बस, 2 कारें और एक मोटरसाइकिल बह गई थी. प्रशासन हर बार बेहतर तैयारियों का दावा करता है. बरसात से निपटने के लिए इस बार कुल्लू कितना तैयार है देखिए ये रिपोर्ट.