कोरोना मरीज के अंतिम संस्कार पर विवाद ?
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल में कुछ दिन राहत के बाद कोरोना वायरस ने फिर असर दिखाना शुरू कर दिया. मंगलवार को आईजीएमसी में कोरोना से संक्रमित 21 वर्षीय युवक का देर शाम शिमला के कनलोग में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया. शहर में इस तरह के शवों को जलाने का काम नगर निगम का होता है, लेकिन निगम ने शव को जलाने से मना कर दिया और निगम की ओर से कोई भी कर्मी शमशान घाट नहीं पहुंचा. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन की इस लापरवाही को लेकर कड़ा संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि आगे से ऐसी लापरवाही न हो इस बात का ध्यान रखा जाएगा. वहीं, इस लापरवाही पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने अंतिम संस्कार पर सवाल खड़े किए है. उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार के दौरान अधिकारियों के पास पीपीई किट तक नहीं थी.