नौवीं नेशनल ड्रैगन बोट रेसिंग प्रतियोगिता चंबा में होगी आयोजित - National Dragon Boat Racing Competition
🎬 Watch Now: Feature Video
चंबा जिले के तलेरू में नौवीं नेशनल ड्रैगन बोट रेसिंग प्रतियोगिता (National Dragon Boat Racing Competition) का आयोजन 15 नवंबर से किया जा रहा है जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गईं हैं. प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों से करीब 1100 खिलाड़ी भाग लेंगे.