बावड़ी में फंस गया तेंदुआ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - वन विभाग ने तेंदुए का किया रेस्क्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
ऊना: वन विभाग ने बंगाणा उपमंडल की जसाना पंचायत के ऐसन गांव से एक घायल तेंदुए का रेस्क्यू किया है. तेंदुआ पानी पीने के लिए गांव में बनाई एक बावड़ी में घुसा था, लेकिन तेंदुआ लोहे की जाली में कैद हो गया. इसके बाद तेंदुए को वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया है. तेंदुए के शरीर पर जख्म पाए गए हैं. पशु चिकित्सालय में तेंदुए का इलाज किया जा रहाहै.