शहर में 90 फीसदी बिल सही, लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए बनाई टीमें: शिमला जल प्रबंधन निगम - etv bharat himachal pradesh
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: शिमला शहर में पानी के लाखों रुपयों के बिल को लेकर (Water Bill issue in Shimla) मचे बवाल पर जल निगम ने सफाई दी है और जो भी बिल जारी किए गए हैं उसे सही करार दिया है. पेयजल कंपनी (SJPNL company SHIMLA) ने दावा किया है कि जो भी बिल ज्यादा बताए जा रहे हैं वे एरियर के साथ हैं. इसमें कई सालों से पानी के बिलों का भुगतान नहीं किया है. बता दें कि नगर निगम के सदन में पानी के लाखों रुपए के बिल देने के मामले पर पार्षदों ने हंगामा किया था और शिमला के चक्कर में एक व्यक्ति को नौ लाख बिल आने की बात उठाई थी. जिसके बाद जल निगम द्वारा कमेटी का गठन किया और जांच में पाया कि उक्त व्यक्ति ने कई सालों से बिल का भुगतान नहीं किया था. शुक्रवार को शिमला जल प्रबंधन निगम (Shimla Water Management Company) के महाप्रबंधक आरके वर्मा ने प्रेसवार्ता में कहा कि जिस उपभोक्ता को लाखों का बिल दिया है उस उपभोक्ता ने कई सालों से पानी का लंबित एरियर का भुगतान नहीं किया है. इससे एरियर राशि भी बिल में जोड़ी गई है. उपभोक्ता (water consumer in shimla) जितना पानी का प्रयोग करेंगे उतना ही बिल लोगों को देना पड़ेगा. जल प्रबंधन कंपनी 90 फीसदी बिल सही जनरेट कर रही है और यदि कहीं पर कोई बिल गलत जनरेट होता है तो लोग बिल दुरुस्त करवा सकते हैं.