पांवटा साहिब: नहरों की हो रही अनदेखी, खेतों में पानी इस्तेमाल करने से कतराता है किसान - PAONTA SAHIB NEWS
🎬 Watch Now: Feature Video
पांवटा साहिब की भूमि को कभी 7 नहरें सींचा करती थी, लेकिन अनदेखी के कारण 3 नहरें बंद पड़ी है. बाकी बची हुई 4 नहरों की हालत भी खस्ता है. स्थानीय लोगों के मुताबिक उनके बुजुर्ग बताते हैं कि कभी इन नहरों का पानी पीने के लिए भी इस्तेमाल होता था, लेकिन आज ये पानी इतना गंदा है कि लोग इससे सिंचाई करने में भी हिचकते हैं.