चिट्टाः क्यों सिर्फ मौत ही है इस नशे का अंत? जिंदगी बर्बाद कर देता है ये पाउडर - chitta drug himachal
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमलाः सफेद सा दिखने वाला पाउडर 'चिट्टा' नशा नहीं है जहर है. पंजाब को खोखला करने के बाद अब ये जहर हिमाचल में फैल रहा है. इसकी चपेट में आने से कई नौजवान खत्म और परिवार बर्बाद हो चुके हैं. क्यों इस नशे का अंत सिर्फ मौत है और कैसे ये नशा प्रदेश को खोखला कर रहा है? देखिए ये रिपोर्ट.