बर्फ की सफेद चादर से ढकी लाहौल घाटी, देखें दिल को छू लेने वाला नजारा - हिमाचल प्रदेश हिंदी समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
देश भर के सैलानियों को बर्फ का दीदार करवाने वाले 13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे में एक फुट ताजा हिमपात हुआ है. अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर में भी चार इंच से अधिक बर्फबारी हुई है. लाहौल स्पीति जिले की पटन घाटी सहित चंद्रा, तिनन और गाहर घाटी में गुरुवार की सुबह से बर्फ के फाहे गिर रहे हैं. लाहौल स्पीति के दारचा, योचे, छिका, रारिक, कोकसर, सिस्सु, मायड़, नेनगाहर, ओथांग, यंग थंग सहित सभी ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. जिला मुख्यालय केलांग में भी दो इंच से अधिक बर्फ पड़ चुकी है.
Last Updated : Dec 10, 2020, 1:43 PM IST